khelNowLogo
Login
क्रिकेट न्यूज

World Cup 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मैच से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, Hardik Pandya हुए आउट

Subhajit ChakrabortySubhajit Chakraborty

October 20 2023
World Cup 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मैच से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, Hardik Pandya हुए आउट

बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक के टखने पर चोट लगी थी।

बीसीसीआई (BCCI) ने आज यानी 20 सितंबर को टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। बीसीसीआई ने बताया है कि स्कैन के बाद हार्दिक को आराम करने की सलाह दी गई है। जिस वजह से वो न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले बड़े और अहम मैच को मिस करेंगे, चोटिल होने के चलते हार्दिक भारतीय टीम के साथ धर्मशाला नहीं जाएंगे।

Hardik Pandya की फिटनेस पर सामने आया बड़ा अपडेट

बीसीसीआई ने अपने आधिकारीक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर हार्दिक पांड्या की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने कहा की चिकित्सकों ने हार्दिक को आराम करने की सलाह दी है, फिलहाल वह मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे। बता दें इस वजह से अब  हार्दिक न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर को खेले जाने वाले मैच को मिस करेंगे। हालांकि बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी भी दी की, हार्दिक इस मैच को मिस करने के बाद टीम इंडिया के साथ सीधा लखनऊ में शामिल होंगे, जहां भारतीय टीम की टक्कर डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से होनी है।

बांग्लादेश के खिलाफ हुए थे चोटिल

आपकी जानकारी के लिए बता दें, विश्व कप 2023 में भारतीय टीम के चौथे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले के 9वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या का बाएं पैर का टखना मुड़ गया था। चोट लगने के बाद हार्दिक काफी दर्द में नजर आए और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।

इसके बाद वह दोबारा फील्ड पर भी नहीं लौट पाए थे। बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद रोहित शर्मा ने हार्दिक की इंजरी को लेकर अपडेट दिया था। भारतीय कप्तान ने बताया था कि हार्दिक की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और चिंता की भी कोई बात नहीं है।

टीम इंडिया ने अब तक किया है शानदार प्रदर्शन

भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक विश्व कप 2023 में बहुत शानदार रहा है, टीम इंडिया ने अब तक खेले अपने सभी चारों मुकाबले में जीत का चौका लगाया है। जैसा की आप जानते होंगे ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर भारत ने अपने अभियान का आगाज किया था। इसके बाद टीम ने अफगानिस्तान और फिर पाकिस्तान को पस्त किया और अपना दम दिखाया। वहीं, गुरुवार को टीम इंडिया ने बांग्लादेश को भी 7 विकेट से मात देते हुए लगातार अपनी चौथी जीत दर्ज की।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.