Khel Now logo
HomeSportsOLYMPICS 2024Live Score

क्रिकेट न्यूज

ODI World Cup इतिहास के टॉप पांच सबसे बड़े ओपनिंग पार्टनशिप

Published at :October 21, 2023 at 12:08 AM
Modified at :October 21, 2023 at 12:13 AM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


इन बल्लेबाजों ने आपसी तालमेल का सही उदाहरण पेश किया है।

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से दोनों सलामी बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श ने शतकीय पारियाँ खेली। जहाँ एक ओर वार्नर ने 163 रनों की बड़ी पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर मार्श ने भी 121 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 259 रनों की बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप भी की।

बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने विश्व कप इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी और ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप (259) की है। हालांकि, विश्व कप इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड एक श्रीलंकाई सलामी जोड़ी के नाम दर्ज है। इसीलिए, यहां हम आपको World Cup इतिहास के पांच सबसे बड़े ओपनिंग पार्टनरशिप की जानकारी देने जा रहे हैं।

इन World Cup मुकाबलों में हुई है सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप:

5. KL Rahul और Rohit Sharma- 189 रन vs Sri Lanka, (World Cup 2019):

विश्व कप 2019 में श्रीलंका के खिलाफ लीड्स में खेले गए मुकाबले में भारत के सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और केएल राहुल ने मिलकर 189 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी। उस मुकाबले में श्रीलंका द्वारा दिए गए 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को 39 गेंदें शेष रहते हुए 7 विकेट से जीत हासिल हुई थी। रोहित इस मुक़ाबले में 94 गेंदों पर 103 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे, जबकि राहुल ने 118 गेंदों पर 111 रनों की पारी खेली थी।

4. Saeed Anwar और Wajahtullah Wasti- 194 रन vs New Zealand, Manchester (World Cup 1999):

विश्व कप 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों सईद अनवर और वजाहतुल्लाह वस्ती के बीच 194 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई थी, जो उस समय विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप भी थी। हालांकि, उनका यह रिकॉर्ड 2011 में टूट गया। उस मुकाबले में अनवर ने 113* और वस्ती ने 84 रनों की पारी खेली थी, जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने 242 रनों का लक्ष्य सिर्फ एक विकेट खोकर ही चेज कर लिया था।

3. Upul Tharanga और Tilakaratne Dilshan- 231* रन vs England (World Cup 2011):

2011 के विश्व कप में श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान ने इंग्लैंड के खिलाफ कोलंबो में खेले गए चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 231* रनों की नाबाद ओपनिंग पार्टनरशिप की थी। उस मुकाबले में थरंगा ने 122 गेंदों पर 102* और दिलशान ने 115 गेंदों पर 108* रन बनाए थे। श्रीलंका को 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 63 गेंदें शेष रहते हुए 10 विकेट से बड़ी जीत मिली थी।

2. David Warner और Mitchell Marsh- 259 रन vs Pakistan, (World Cup 2023):

विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ धर्मशाला में खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श ने 259 रनों की ओपनिंग पार्टनशिप की। यह विश्व कप इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी और ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप भी है। इस मुकाबले में मिशेल मार्श ने 108 गेंदों पर 121 और डेविड वॉर्नर ने 124 गेंदों पर 163 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों की इस ओपनिंग के चलते ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 367 रन बनाए।

1. Upul Tharanga और Tilakaratne Dilshan- 282 रन vs Zimbabwe, (World Cup 2011):

विश्व कप इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप करने का रिकॉर्ड उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान के नाम दर्ज है। 2011 में जिम्बाब्वे के खिलाफ पल्लेकेले में खेले गए ग्रुप स्टेज के मुकाबले में श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों थरंगा और दिलशान के बीच 282 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई थी। उस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 327 रन बनाए थे और जिम्बाब्वे को 188 रनों पर आलआउट करके 139 रनों से जीत भी हासिल की थी। उस मैच में थरंगा ने 111 गेंदों पर 133 और दिलशान ने 131 गेंदों पर 144 रन बनाए थे।

Latest News
Advertisement