वनडे क्रिकेट में इन टीमों ने पावरप्ले के दौरान बनाया है सबसे बड़ा स्कोर
वनडे क्रिकेट में पावरप्ले में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के नाम है।
वनडे क्रिकेट, टेस्ट और टी20 क्रिकेट का मिश्रण है, यानी की इस प्रारूप में आक्रामक और डिफेंसिव दोनों तरह की बल्लेबाजी हमें देखने को मिलती है। लेकिन पिछले कुछ समय से वनडे क्रिकेट में भी टीमें तेजी से रन बनाकर एक बड़ा स्कोर हासिल करने की कोशिश करती है। टी20 की ही तरह अब वनडे में भी बल्लेबाज पावरप्ले का पूरा फायदा उठाकर ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करते हुए नजर आते हैं। चूंकि पहले दस ओवरों में केवल दो क्षेत्ररक्षक सीमा रेखा के पास होते हैं, ऐसे में हर टीम इस दौरान बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाने की चेष्टा करती हैं।
वनडे क्रिकेट में अगर पहले 10 ओवर्स में 70 से 80 रन बन जाए, तो यह स्कोर काफी अच्छा होता है। अगर टीम को इस तरह की शुरुआत मिलती है, तो उनके पास मौका होता है की वे आगे जाकर अपनी पारी को अच्छे अंदाज में समाप्त कर सकें। लेकिन अभी कुछ समय पहले से ही बल्लेबाजों ने एक अलग रणनीति अपनाते हुए, गेंदबाजों को पावरप्ले के दौरान ही ज्यादा टारगेट करने का फैसला किया है। इसका एक अच्छा उदाहरण हमें कुछ मैचों में देखने को मिला, जब कुछ टीमों ने पावरप्ले के दौरान ही तेज-तर्रार बल्लेबाजी करते हुए 100 से अधिक रन जड़ दिए और हर किसी को हैरान कर दिया।
तो चलिए बिना समय गंवाए, आज हम आपको बताते हैं की वनडे क्रिकेट में पावरप्ले के दौरान सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीमें कौन-कौन सी हैं।
वनडे क्रिकेट में इन टीमों ने पावरप्ले में खड़ा किया है विशाल स्कोर:
5. ऑस्ट्रेलिया - 112 (10 ओवर) बनाम भारत, विशाखापट्टनम, 2023
ऑस्ट्रेलिया ने वनडे क्रिकेट में पावरप्ले में पांचवां सबसे बड़ा स्कोर दर्ज किया था, जो मार्च 2023 में विशाखापट्टनम में भारत के खिलाफ आया था। यह दूसरा वनडे था और भारत 26 ओवर में सिर्फ 117 रन पर ऑलआउट हो गया था। जवाब में, ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों ने पहले दस ओवरों में 112 रन बनाए और 11 ओवरों में 121/0 का स्कोर बनाकर दस विकेट और 234 गेंद शेष रहते हुए मैच जीत लिया था। ट्रैविस हेड ने 30 गेंदों में 51 रन और मिशेल मार्श ने 36 गेंदों में 66 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
4. वेस्टइंडीज - 114 (10 ओवर) बनाम भारत, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2019
वेस्टइंडीज ने अगस्त 2019 में पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत के खिलाफ पहले दस ओवर में पावरप्ले का अपना सर्वोच्च स्कोर दर्ज किया था। बारिश के कारण यह मैच 35 ओवर का हो गया था और पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 240/7 रन बनाए। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले दस ओवर में 114 रन जोड़े। क्रिस गेल ने 41 गेंदों में 73 रन बनाए और एविन लुईस ने 29 गेंदों में 43 रन बनाए। लेकिन भारत ने 32.3 ओवर में 256/4 रन बनाकर मैच जीत लिया था।
3. न्यूजीलैंड - 116 (10 ओवर) बनाम इंग्लैंड, वेलिंगटन, 2015
पावरप्ले में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर न्यूजीलैंड के नाम है, जो वेलिंग्टन में 2015 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ आया था। इंग्लैंड पहली पारी में 123 रन पर आउट हो गया था। जवाब में कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने 18 गेंदों में 50 रन बनाए, उनकी इस पारी के चलते न्यूजीलैंड ने पहले दस ओवर में ही 116/2 रन बोर्ड पर लगा दिए। मैकुलम 25 गेंदों में 8 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 77 रन बनाकर नाबाद रहे और न्यूजीलैंड ने केवल 12.3 ओवर में 125/2 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया।
2. ऑस्ट्रेलिया - 118 (10 ओवर) बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला, 2023
ऑस्ट्रेलिया ने वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेज पावरप्ले स्कोर दर्ज किया। उन्होंने धर्मशाला में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के 27वें मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा किया। डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड ने पहले दस ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 118 रन जोड़े, वे केवल 4.1 ओवर में 50 रन तक पहुंच गए और कीवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते रहे। वॉर्नर ने 27 गेंद में अर्धशतक बनाया, जबकि हेड मात्र 25 गेंदों में अपने अर्धशतक तक पहुंचे।
1. न्यूजीलैंड - 118 (8.2 ओवर) बनाम श्रीलंका, क्राइस्टचर्च, 2015
जब मार्टिन गप्टिल का बल्ला चलता है, तब उन्हें रोकना काफी मुश्किल हो जाता है। दिसंबर 2015 में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब क्राइस्टचर्च में श्रीलंका के खिलाफ उनके बल्ले ने आग उगला। दरअसल, उस मैच में श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 117 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में, न्यूजीलैंड की टीम ने इस लक्ष्य का पीछा बड़ी ही आसानी से महज 8.2 ओवरों में कर लिया। बता दें न्यूजीलैंड ने इस मैच में 10 विकेट और 250 गेंद शेष रहते हुए एक बड़ी जीत हासिल की थी।
उस मैच में न सिर्फ न सिर्फ मार्टिन गप्टिल की आतिशी पारी के चलते न्यूजीलैंड ने पावरप्ले के भीतर सबसे ज्यादा रन बनाए थे। बल्कि गप्टिल ने भी इस दौरान सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर अपने नाम किया था, उन्होंने 30 गेंदों में नौ चौकों और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 93 रन बनाए थे। वहीं टॉम लैथम ने उनका साथ देते हुए 20 गेंदों में 17 रन बनाए थे। इस तरह न्यूजीलैंड ने महज 8.2 ओवर में 118 रन बनाए थे।
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात