Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

वनडे क्रिकेट में इन टीमों ने पावरप्ले के दौरान बनाया है सबसे बड़ा स्कोर

Published at :October 28, 2023 at 7:26 PM
Modified at :October 28, 2023 at 7:27 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


वनडे क्रिकेट में पावरप्ले में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के नाम है।

वनडे क्रिकेट, टेस्ट और टी20 क्रिकेट का मिश्रण है, यानी की इस प्रारूप में आक्रामक और डिफेंसिव दोनों तरह की बल्लेबाजी हमें देखने को मिलती है। लेकिन पिछले कुछ समय से वनडे क्रिकेट में भी टीमें तेजी से रन बनाकर एक बड़ा स्कोर हासिल करने की कोशिश करती है। टी20 की ही तरह अब वनडे में भी बल्लेबाज पावरप्ले का पूरा फायदा उठाकर ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करते हुए नजर आते हैं। चूंकि पहले दस ओवरों में केवल दो क्षेत्ररक्षक सीमा रेखा के पास होते हैं, ऐसे में हर टीम इस दौरान बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाने की चेष्टा करती हैं।

वनडे क्रिकेट में अगर पहले 10 ओवर्स में 70 से 80 रन बन जाए, तो यह स्कोर काफी अच्छा होता है। अगर टीम को इस तरह की शुरुआत मिलती है, तो उनके पास मौका होता है की वे आगे जाकर अपनी पारी को अच्छे अंदाज में समाप्त कर सकें। लेकिन अभी कुछ समय पहले से ही बल्लेबाजों ने एक अलग रणनीति अपनाते हुए, गेंदबाजों को पावरप्ले के दौरान ही ज्यादा टारगेट करने का फैसला किया है। इसका एक अच्छा उदाहरण हमें कुछ मैचों में देखने को मिला, जब कुछ टीमों ने पावरप्ले के दौरान ही तेज-तर्रार बल्लेबाजी करते हुए 100 से अधिक रन जड़ दिए और हर किसी को हैरान कर दिया।

तो चलिए बिना समय गंवाए, आज हम आपको बताते हैं की वनडे क्रिकेट में पावरप्ले के दौरान सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीमें कौन-कौन सी हैं।

वनडे क्रिकेट में इन टीमों ने पावरप्ले में खड़ा किया है विशाल स्कोर:

5. ऑस्ट्रेलिया - 112 (10 ओवर) बनाम भारत, विशाखापट्टनम, 2023

Mitchell Marsh, Travis Head, Australia vs India
(Image Source: BCCI)

ऑस्ट्रेलिया ने वनडे क्रिकेट में पावरप्ले में पांचवां सबसे बड़ा स्कोर दर्ज किया था, जो मार्च 2023 में विशाखापट्टनम में भारत के खिलाफ आया था। यह दूसरा वनडे था और भारत 26 ओवर में सिर्फ 117 रन पर ऑलआउट हो गया था। जवाब में, ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों ने पहले दस ओवरों में 112 रन बनाए और 11 ओवरों में 121/0 का स्कोर बनाकर दस विकेट और 234 गेंद शेष रहते हुए मैच जीत लिया था। ट्रैविस हेड ने 30 गेंदों में 51 रन और मिशेल मार्श ने 36 गेंदों में 66 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

4. वेस्टइंडीज - 114 (10 ओवर) बनाम भारत, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2019

Chris Gayle, Evin Lewis
(Image Source: Associated Press)

वेस्टइंडीज ने अगस्त 2019 में पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत के खिलाफ पहले दस ओवर में पावरप्ले का अपना सर्वोच्च स्कोर दर्ज किया था। बारिश के कारण यह मैच 35 ओवर का हो गया था और पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 240/7 रन बनाए। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले दस ओवर में 114 रन जोड़े। क्रिस गेल ने 41 गेंदों में 73 रन बनाए और एविन लुईस ने 29 गेंदों में 43 रन बनाए। लेकिन भारत ने 32.3 ओवर में 256/4 रन बनाकर मैच जीत लिया था।

3. न्यूजीलैंड - 116 (10 ओवर) बनाम इंग्लैंड, वेलिंगटन, 2015

Brendon McCullum, Martin Guptill
(Image Source: ICC)

पावरप्ले में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर न्यूजीलैंड के नाम है, जो वेलिंग्टन में 2015 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ आया था। इंग्लैंड पहली पारी में 123 रन पर आउट हो गया था। जवाब में कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने 18 गेंदों में 50 रन बनाए, उनकी इस पारी के चलते न्यूजीलैंड ने पहले दस ओवर में ही 116/2 रन बोर्ड पर लगा दिए। मैकुलम 25 गेंदों में 8 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 77 रन बनाकर नाबाद रहे और न्यूजीलैंड ने केवल 12.3 ओवर में 125/2 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया।

2. ऑस्ट्रेलिया - 118 (10 ओवर) बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला, 2023

Travis Head, David Warner
Travis Head, David Warner. (Image Source: ICC)

ऑस्ट्रेलिया ने वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेज पावरप्ले स्कोर दर्ज किया। उन्होंने धर्मशाला में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के 27वें मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा किया। डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड ने पहले दस ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 118 रन जोड़े, वे केवल 4.1 ओवर में 50 रन तक पहुंच गए और कीवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते रहे। वॉर्नर ने 27 गेंद में अर्धशतक बनाया, जबकि हेड मात्र 25 गेंदों में अपने अर्धशतक तक पहुंचे।

1. न्यूजीलैंड - 118 (8.2 ओवर) बनाम श्रीलंका, क्राइस्टचर्च, 2015

Martin Guptill, Tom Latham, New Zealand vs Sri Lanka 2015
(Image Source: Getty Images)

जब मार्टिन गप्टिल का बल्ला चलता है, तब उन्हें रोकना काफी मुश्किल हो जाता है। दिसंबर 2015 में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब क्राइस्टचर्च में श्रीलंका के खिलाफ उनके बल्ले ने आग उगला। दरअसल, उस मैच में श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 117 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में, न्यूजीलैंड की टीम ने इस लक्ष्य का पीछा बड़ी ही आसानी से महज 8.2 ओवरों में कर लिया। बता दें न्यूजीलैंड ने इस मैच में 10 विकेट और 250 गेंद शेष रहते हुए एक बड़ी जीत हासिल की थी।

उस मैच में न सिर्फ न सिर्फ मार्टिन गप्टिल की आतिशी पारी के चलते न्यूजीलैंड ने पावरप्ले के भीतर सबसे ज्यादा रन बनाए थे। बल्कि गप्टिल ने भी इस दौरान सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर अपने नाम किया था, उन्होंने 30 गेंदों में नौ चौकों और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 93 रन बनाए थे। वहीं टॉम लैथम ने उनका साथ देते हुए 20 गेंदों में 17 रन बनाए थे। इस तरह न्यूजीलैंड ने महज 8.2 ओवर में 118 रन बनाए थे।

Latest News
Advertisement