ODI World Cup में अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले और उनके नतीजे
पाकिस्तान के खिलाफ अब तक रहा है भारत का दबदबा।
वनडे विश्व कप (ODI World Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में एक मुकाबला खेला जाने वाला है। सिर्फ दोनों देशों के ही नहीं बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को इस मुकाबले का इंतजार रहेगा। यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इस मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है और कौन सी टीम निराशा हासिल करती है।
गौरतलब हो कि, वनडे विश्व कप का पहला संस्करण 1975 में आयोजित हुआ था और 2019 तक इसके 12 संस्करण सम्पन्न हो चुके हैं, जबकि 13वें संस्करण (विश्व कप 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारतीय सरजमीं पर हो चुकी है। भारत और पाकिस्तान दोनों ही इस टूर्नामेंट में अब तक 2-2 मुकाबले खेल चुकी हैं और दोनों ही टीमों को अपने दोनों मुकाबले में जीत हासिल हुई है।
ODI World Cup इतिहास में पाकिस्तान के सामने भारतीय टीम अब तक रही है अजेय:
विश्व कप इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल सात मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें भारतीय टीम को सभी मुकाबले में जीत हासिल हुई है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 1992 के विश्व कप में खेला गया था, जबकि अंतिम बार 2019 में दोनों टीमें विश्व कप के दौरान आमने-सामने हुई थीं।
वनडे विश्व कप इतिहास में अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए 7 मुकाबलों में पाकिस्तान के सामने भारत का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 336 रहा है, जबकि पाकिस्तान का भारत के सामने सर्वश्रेष्ठ स्कोर 273 है। इसके अलावा, विश्व कप में पाकिस्तान का भारत के खिलाफ न्यूनतम स्कोर 173 है, जबकि भारत का पाकिस्तान के खिलाफ न्यूनतम स्कोर 216 रहा है।
अब तक कुछ ऐसा रहा है IND vs PAK के World Cup मैचों का इतिहास:
1. IND vs PAK- World Cup 1992 (मैच का नतीजा):
विश्व कप 1992 में भारत और पाकिस्तान के बीच सिडनी में खेला गया मुकाबला 49-49 ओवरों का हुआ था। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवरों में 7 विकेट खोकर 216 रन बनाए थे। 217 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 173 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी और उन्हें 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। भारत के सचिन तेंदुलकर को उनकी 62 गेंद पर 54 रनों की पारी और 1/37 के गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
2. IND vs PAK- World Cup 1996 (मैच का नतीजा):
विश्व कप 1996 में भारत और पाकिस्तान के बीच बेंगलुरु में खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 287 रन बनाए थे। 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 49 ओवरों में 9 विकेट खोकर 248 रन बना सकी थी। इस मुकाबले में भारत को उन्हें 39 रनों से जीत हासिल हुई थी। भारत के नवजोत सिद्धू को उनकी 115 गेंद पर 93 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
3. IND vs PAK- World Cup 1999 (मैच का नतीजा):
विश्व कप 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 227 रन बनाए थे। 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 45.3 ओवरों में 180 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी और उन्हें 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। भारत के तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद को उनकी 5/27 की शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
4. IND vs PAK- World Cup 2003 (मैच का नतीजा):
विश्व कप 2003 में भारत और पाकिस्तान के बीच सेंचुरियन में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम को 26 गेंदे शेष रहते ही 6 विकेट से जीत हासिल हुई थी। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 273 रन बनाए थे। जवाब में उतरी भारतीय टीम ने मात्र 4 विकेट खोकर इस मुकाबले को जीत लिया था। इस मुकाबले में भारत के सचिन तेंदुलकर ने 75 गेंदों पर 98 रन बनाए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।
5.IND vs PAK- World Cup 2011 (मैच का नतीजा):
विश्व कप 2011 में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना सेमीफाइनल में हुआ था। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 260 रन बनाए थे। 261 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 49.5 ओवरों में 231 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी और उन्हें 29 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। उस मुकाबले में भारत के सचिन तेंदुलकर को उनकी 115 गेंद पर 85 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
6. IND vs PAK- World Cup 2015 (मैच का नतीजा):
विश्व कप 2015 में भारत और पाकिस्तान के बीच एडिलेड में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 300 रन बनाए थे। 301 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 224 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी और उन्हें 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। उस मुकाबले में भारत के विराट कोहली को 126 गेंदों पर 107 रनों की पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
7. IND vs PAK- World Cup 2019 (मैच का नतीजा):
विश्व कप 2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 336 रन बनाए थे। पाकिस्तान को DLS मेथड के जरिए 40 ओवरों में 302 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन वह 6 विकेट खोकर सिर्फ 212 रन ही बना सकी थी और उसे 89 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को 113 गेंदों पर 140 रनों की शानदार पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
8. IND vs PAK- World Cup 2023 (मैच का नतीजा):
विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 42.5 ओवरों में मात्र 191 रन बनाकर आलआउट हो गई। इस दौरान कप्तान बाबर आजम ने 58 गेंदों पर 50 और मोहम्मद रिजवान ने 69 गेंदों पर 49 रन बनाए।
192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा (63 गेंदों पर 86 रन) और श्रेयस अय्यर (62 गेंदों पर 53* रन) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 30.3 ओवरों में 7 विकेट से आसान जीत मिली। हालांकि, जसप्रीत बुमराह को उनके शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन (7-1-19-2) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस तरह से भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में 8-0 के अंतर से अपना दबदबा बरकरार रखा है।
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार