ICC ODI Rankings: विराट कोहली को बड़ा फायदा, राहुल ने लगाई लंबी छलांग, बाबर की बादशाहत को गिल से खतरा

ICC ODI Rankings में भारतीय खिलाड़ियों को अच्छा फायदा हुआ है।
वनडे विश्व कप 2023 के बीच आईसीसी ने आज यानी बुधवार, 11 अक्टूबर को अपनी ताजा वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) जारी की है। बता दें विश्व कप के धमाकेदार मैचों की वजह से रैंकिंग में बदलाव देखने को मिला है, अब तक हुए आठ मैचों में 10 शतक लग चुके हैं। इस वजह से बल्लेबाजों को रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल को रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है। कोहली और राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेली थी। चेन्नई में राहुल ने नाबाद 97, जबकि विराट ने 85 रन बनाए थे।
इन पारियों के चलते कोहली को दो स्थान का फायदा हुआ है और वह नौवें पायदान पर आ गए हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के लिए श्रीलंका के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले क्विंटन डिकॉक सातवें से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। वह इस विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे। केएल राहुल की बात करें तो उन्होंने 15 स्थान की लंबी छलांग लगाई है और अब वह 19वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, विश्व कप में इतिहास रचने वाले दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम 21वें नंबर पर पहुंच गए हैं, उन्हें 11 स्थानों का फायदा हुआ।
बाबर आजम अब भी टॉप पर बरकरार
जैसा की आप जानते होंगे मार्करम ने श्रीलंका के खिलाफ 49 गेंद पर शतक लगाया था, उस पारी के साथ ही वह विश्व कप इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए थे। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम शुरुआती दो मैचों में फेल हो गए, उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ 5 तो वहीं श्रीलंका के खिलाफ मात्र 10 रन बनाए। इसके बावजूद बाबर अभी भी टॉप पर मौजूद हैं। वहीं, शुभमन गिल डेंगू के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पहले मैच में नहीं खेले थे, हालांकि वह अभी भी दूसरे नंबर पर काबिज हैं।
मलान को फायदा, इमाम को पहुंचा नुकसान
बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले इंग्लैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मलान को रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है। बांग्लादेश के खिलाफ 140 रनों की धमाकेदार पारी खेलने के चलते मलान एक बार फिर टॉप-10 में वापस आ गए हैं। उन्होंने सात स्थानों की छलांग लगाई है, वह आठवें नंबर पर पहुंच गए। वहीं पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज इमाम उल हक का बल्ला विश्व कप में भी खामोश है, जिस वजह से उन्हें दो स्थानों का नुकसान हुआ है। खराब फॉर्म के चलते इमाम नौवें स्थान पर आ गए हैं।
जोश हेजलवुड ने सिराज को पछाड़ा
गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो भारत के खिलाफ अच्छी बॉलिंग करने के बाद जोश हेजलवुड पहले स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को पछाड़ दिया है, इससे पहले सिराज पहले स्थान पर थे। वहीं चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को तीन स्थान का फायदा हुआ है और वह आठवें नंबर पर आ गए हैं। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट तीसरे और मैट हेनरी पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं। बोल्ट को दो और हेनरी को चार स्थानों का फायदा हुआ।
- IND vs ENG: Virat Kohli पहले वनडे से क्यों हुए बाहर? रोहित शर्मा ने बताया बड़ा कारण
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- WWE Royal Rumble 2025 Results: जे उसो ने कटाया रेसलमेनिया 41 का टिकट, कोडी रोड्स का राज कायम
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- WWE Royal Rumble 2025 Results: जे उसो ने कटाया रेसलमेनिया 41 का टिकट, कोडी रोड्स का राज कायम
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज