IND vs AFG: ये खतरनाक खिलाड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ अहम मैच से क्यों हुआ आउट? Rohit Sharma ने बताई बड़ी वजह
भारत के पहले मैच में रवि अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक विकेट लिया था।
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) में आज यानी 11 अक्टूबर को भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) का आमना-सामना है, इस मैच में टीम इंडिया ने दिल्ली की परिस्थितियों को देखते हुए एक बड़ा बदलाव किया है। पहले अगर मैच की बात करें तो अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। अफगानिस्तान टक्कर देना अच्छी तरह जानता है, इसलिए आज भी वो भारत के खिलाफ चुनौती पेश करेगा। टीम इंडिया ने इस मैच को जीतने के लिए अपनी टीम में एक अहम बदलाव किया है।
चेपॉक का विकेट सूखा और स्पंजी था, इसलिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन स्पिनर के साथ उतरी, वो तीन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, चाइनामैन कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा थे। लेकिन दिल्ली की पिच चेपॉक की पिच से पूरी तरह विपरीत है, बता दें दिल्ली की पिच काफी सूखी है। इस वजह से पिच की परिस्थितियों और ओस फैक्टर को ध्यान में रखते हुए, भारतीय टीम प्रबंधन ने प्लेइंग इलेवन में केवल एक बदलाव किया है। तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर अफगानिस्तान के खिलाफ अश्विन की जगह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने हैं।
IND vs AFG: शार्दुल अंदर, अश्विन आउट
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान यह भी बताया कि यह फैसला पूरी तरह से दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। रोहित शर्मा ने टॉस के समय कहा, ''हम बाद में ही बल्लेबाजी करना चाह रहे थे, हमने कल शाम ओस की मात्रा देखी... इसलिए अश्विन की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है।' शार्दुल ठाकुर इस मैच में अपना विश्व कप डेब्यू करेंगे। पिछले विश्व कप के बाद शार्दुल भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने विश्व कप 2023 में भारत के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 बड़ा विकेट लिया। अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शाहिदी ने कहा, ''हम पहले बल्लेबाजी करेंगे, यह एक अच्छी बल्लेबाजी पिच है और हमारे पास टोटल डिफेंड करने के लिए एक अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है।”
अफगानिस्तान धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया अपना पहला मैच हार गया था। वहीं पिछली बार जब ये दोनों टीमें विश्व कप 2019 में एक दूसरे के सामने आई थीं, तो वो मैच काफी रोमांचक था और आखिरी ओवर तक गया था। उस मैच में मोहम्मद शमी ने आखिरी ओवर में हैट्रिक लेते हुए 16 रन का बचाव किया था। साउथेम्प्टन में खेले गए उस मैच में अफगानिस्तान जीत के करीब पहुंच गया था, लेकिन अंत में उन्हें केवल 11 रन से हार मिली थी।
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: यू मुम्बा vs तमिल थलाइवाज मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात