IND vs BAN: भारतीय टीम को बीच मैच लगा बड़ा झटका, Hardik Pandya हुए चोटिल
Hardik Pandya अपने पहले ओवर में मात्र तीन ही गेंद डाल सके।
विश्व कप (World Cup 2023) का 17वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पुणे में खेला जा रहा है, जिसमें बांग्लादेश की टीम टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मुकाबले में अपने कोटे का पहला ओवर फेंकने आए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को चोटिल होने के चलते मैदान छोड़ना पड़ा, इसके बाद विराट कोहली ने उस ओवर में बची हुई गेंदें फेंकी।
दरअसल, भारतीय टीम के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या इस मुकाबले में टीम की तरफ से 9वां और अपने कोटे का पहला ओवर फेंकने आए थे। उन्होंने शुरुआती 3 गेंदों में दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार चौके खाए। हालांकि, तीसरी गेंद फेंकने के दौरान पर फिसलकर गिर गए थे और इसी के चलते उन्हें बाएँ पैर के टखने में तेज दर्द शुरू हुआ और मैदान छोड़ना पड़ा।
बाएं पैर के टखने में चोट के चलते हार्दिक पांड्या को होना पड़ा मैदान से बाहर:
गेंदबाजी के दौरान फिसलने के बाद जब हार्दिक पांड्या को बाएँ पैर में तेज दर्द होने लगा तो भारतीय टीम के फिजियो उन्हें देखने के लिए तुरंत मैदान पर आए। इसके उनके बाएँ पैर का तुरंत इलाज किया गया और टखने पर टेप लगाया गया, जिसके बाद वह गेंदबाजी के लिए तैयार हुए। हालांकि, दर्द अधिक होने के चलते वह लड़खड़ाकर चल रहे थे, फिर वह फिजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली को गेंद थमाई और उन्होंने बची हुई 3 गेंदें फेंकी।
Virat Kohli ने 2017 के बाद पहली बार की विश्व कप में गेंदबाजी:
यह पहली बार नहीं है जब कोहली को किसी विश्व कप मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए देखा गया है। इससे पहले वह 3 विश्व कप मैचों में 1-1 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं। उन्होंने विश्व कप 2011 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ एवं विश्व कप 2015 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-1 ओवर गेंदबाजी की थी।
यह भी बता दें कि, विराट कोहली ने इस मुकाबले से पहले वनडे क्रिकेट में अंतिम बार 2017 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो (आरपीएस) में गेंदबाजी की थी। उस मुकाबले में उन्होंने सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए 96 गेंदों पर 131 रन बनाए थे और फिर 2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 12 रन खर्च किए थे। उस मुकाबले में भारत को 168 रनों से जीत मिली थी।
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- TEL vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 111, PKL 11
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार