Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11, इस खतरनाक खिलाड़ी को मिलेगा मौका

Neetish has been part of Khel Now since March 2023, covering Hindi Sports articles on the Cricket desk.
Published at :October 28, 2023 at 11:28 PM
Modified at :October 28, 2023 at 11:28 PM
Post Featured

विश्व कप के 29वें मैच में IND vs ENG की भिड़ंत हमें देखने को मिलेगी।

विश्व कप (World Cup 2023) में भारत ही इकलौती ऐसी टीम है जिसे अभी तक एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक कुल पांच मुकाबले खेले हैं और सभी मुकाबले में जीत हासिल करके अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम की नजरें इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में खेले जाने वाले मुकाबले में जीत हासिल करके अपना दबदबा कायम करने पर होगी।

हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में कप्तान रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना पड़ा था। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले मुकाबले में भी भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखा जा सकता है। उस मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग 11 में जगह दी जा सकती है, जबकि मोहम्मद सिराज को बाहर किया जा सकता है।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-11:

1. Rohit Sharma (C):

Rohit Sharma
Rohit Sharma. (Image Source: Twitter)

कप्तान रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में एक अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वह सभी मैचों में अपनी टीम को तेजतर्रार शुरुआत दिला रहे हैं। वह अब तक 5 मैचों में 133.48 की स्ट्राइक रेट से 311 रन बना चुके हैं। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि लखनऊ की धीमी पिच पर वह किस अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं।

2. Shubman Gill:

Shubman Gill
Shubman Gill. (Image Source: Getty Images)

युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का यह साल काफी अच्छा गुजरा है। लेकिन वह इस टूर्नामेंट में अब तक 3 मुकाबलों में सिर्फ एक ही अर्धशतक लगा सके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।

3. Virat Kohli:

Virat Kohli, ICC Cricket World Cup 2023
Virat Kohli. (Image Source: ICC)

विराट कोहली इस टूर्नामेंट में बेहद ही अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वह 5 मैचों में 354 रनों के साथ अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह इस टूर्नामेंट में 2 अर्धशतक और एक शतक लगा चुके हैं। लखनऊ की स्पिन गेंदबाजी के लिए मददगार पिच पर कोहली की बल्लेबाजी देखना दिलचस्प रहेगा।

4. Shreyas Iyer:

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer. (Image Source: Getty Images)

श्रेयस अय्यर इस टूर्नामेंट में उतने अच्छे लय में नहीं नजर आ रहे हैं लेकिन वह पाकिस्तान के इस टूर्नामेंट में उतने अच्छे लय में नहीं नजर आ रहे हैं लेकिन वह पाकिस्तान के खिलाफ एक अर्ध शतक लगा चुके हैं। वह अपनी पारी को अच्छी शुरुआत तो दे रहे हैं लेकिन उसे बड़ा बनाने में कामयाब नहीं रहे हैं। इस मैच में उन्हें अपनी बल्लेबाजी का कौशल दिखाना होगा क्योंकि वह स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अधिक मजबूत रहते हैं।

5. KL Rahul (WK):

KL Rahul
KL Rahul. (Image Source: AFP)

केएल राहुल ने एशिया कप में जब से भारतीय वनडे टीम में वापसी की है तब से वह शानदार फार्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 4 पारियों में 177 रन बनाए हैं। इस दौरान वह सिर्फ एक ही बार आउट हुए हैं। वह आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की कप्तानी भी करते हैं, जिसके चलते वह इस पिच की स्थितियों को भली भांति समझते हैं। इसीलिए इस मैच में उनकी भूमिका भी बहुत ही महत्वपूर्ण होगी।

6. Suryakumar Yadav:

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav. (Image Source: AFP)

ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में सूर्यकुमार यादव को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। कप्तान रोहित शर्मा उन्हें इस मुकाबले में भी प्लेइंग 11 में जगह दे सकते हैं क्योंकि लखनऊ की पिच पर एक बल्लेबाजी विभाग में गहराई के लिए एक अतिरिक्त बल्लेबाज का होना आवश्यक है।

7. Ravindra Jadeja:

Ravindra Jadeja in ICC Cricket World Cup 2023
Ravindra Jadeja. (Image Source: ICC)

हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में रविंद्र जडेजा की भूमिका और भी अधिक अहम हो जाती है। न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में उन्होंने गेंदबाजी के साथ-साथ 39 रनों की अच्छी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया था। वह इस टूर्नामेंट में अब तक एक पारी में 39 रन बना चुके हैं और 7 विकेट भी चटका चुके हैं।

8. Ravichandran Ashwin:

World Cup 2023 की टीम में जगह नहीं बना पाएंगे Ravichandran Ashwin, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने दिया सनसनीखेज बयान

लखनऊ की पिच स्पिन गेंदबाजी के लिए मददगार होती है इसीलिए कप्तान एवं टीम मैनेजमेंट मोहम्मद सिराज को बेंच पर बैठकर रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं। अश्विन ने इस टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ एक मुकाबला (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में) खेला है और उसमें उन्होंने 34 रन खर्च करके 1 विकेट हासिल किए थे।

9. Kuldeep Yadav:

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav. (Image Source: AFP)

लखनऊ की पिच पर स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव का कमाल देखने को मिल सकता है। वह इस टूर्नामेंट में अब तक 5 मैचों में 8 विकेट चटका चुके हैं। आगामी मुकाबले में बीच के ओवर में उनका प्रदर्शन और भी बेहतर देखने को मिल सकता है और वह अपनी टीम के लिए कुछ कीमती विकेट चटका सकते हैं।

10. Mohammed Shami:

Mohammed Shami ODI
Mohammed Shami. (Image Source: BCCI)

मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में विश्व कप 2023 का पहला मैच खेला था और उन्होंने उस मुकाबले में 54 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। इसीलिए, यह उम्मीद जताई जा रही है कि कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में मोहम्मद शमी को एक बार फिर से प्लेइंग इलेवन में शामिल करेंगे।

11. Jasprit Bumrah:

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah (Image Source: Getty Images)

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। लगातार सभी मैचों में पावरप्ले में अच्छी शुरुआत कर रहे हैं और फिर अंत के ओवरों में भी बल्लेबाज पर दबाव बनाकर विकेट चटका रहे हैं।

Neetish Kumar Mishra
Neetish Kumar Mishra

Neetish Kumar Mishra started content writing in 2018 due to his interest in cricket. He has experience writing and editing work for more than 10 sports websites to date.

Latest News
Advertisement