IND vs ENG: टीम इंडिया ने लगाया जीत का ‘छक्का’, लखनऊ में डिफेंडिंग चैंपियन को 100 रनों से दी मात

मोहम्मद शमी और बुमराह की गेंदबाजी के आगे ढ़ेर हुए इंग्लिश बल्लेबाज।
विश्व कप (World Cup 2023) का 30वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच (IND vs ENG) लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारत को 100 रनों से जीत हासिल हुई। उन्होंने इस टूर्नामेंट में लगातार छठे मुकाबले में जीत हासिल की है। इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए कप्तान रोहित शर्मा (101 गेंदों पर 87 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के बारे में अधिक बात करें तो भारत की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 229 रन बनाए थे और इंग्लैंड के सामने 230 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 87 रन बनाए थे, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 49 और केएल राहुल ने 39 रनों का योगदान दिया था।
इंग्लैंड की ओर से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विली ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवरों में 45 रन खर्च करते हुए 3 बड़े विकेट चटकाए। उनके अलावा, तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स और स्पिनर आदिल रशीद को 2-2 सफलता मिली, जबकि तेज गेंदबाज मार्क वुड के खाते में 1 विकेट रहा।
IND vs ENG: इंग्लैंड को मिली विश्व कप 2023 की 5वीं हार
230 रनों के मामूली से लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवरों में मात्र 129 रन बनाकर आलआउट हो गई, जिसके चलते उन्हें 100 रनों से हार का सामना करना पड़ा। यह इस टूर्नामेंट में उनकी 5वीं हार भी रही। इस मुकाबले में इंग्लैंड की ओर से लियाम लिविंगस्टन ने सबसे अधिक 27 रन बनाए।
भारत की ओर से मोहम्मद शमी एक बार फिर से सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 7 ओवरों में 2 मैडन के साथ 22 रन खर्च करते हुए 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा, जसप्रीत बुमराह को 3, कुलदीप यादव को 2 और रविंद्र जडेजा को 1 सफलता मिली।
World Cup 2023 की अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंची भारतीय टीम
भारतीय टीम लगातार छठे मैच में जीत हासिल करके विश्व कप 2023 की अंक तालिका में 12 अंकों और +1.405 के नेट रन रेट के साथ दूसरे से पहले स्थान पर आ गई है। दूसरी ओर, इंग्लैंड को 6 मैचों में 5वीं बार हार का सामना करना पड़ा है और वह 2 अंकों और के -1.652 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में अब भी 10वें स्थान पर मौजूद है। बता दें कि, भारत को अपना अगला मुकाबला 02 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ मुम्बई में और इंग्लैंड को अपना अगला मुकाबला 04 नवम्बर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेलना है।
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल