Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

Asian Games 2023: क्वार्टरफाइनल में भारत ने नेपाल को 23 रनों से दी मात, सेमीफाइनल में बनाई जगह

Published at :October 3, 2023 at 3:38 PM
Modified at :October 3, 2023 at 3:38 PM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


अब भारत 6 अक्टूबर को सेमीफाइनल मुकाबला खेलने के लिए उतरेगा।

एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला क्वार्टरफाइनल मुकाबला आज यानी मंगलवार, 03 अक्टूबर को भारत और नेपाल के बीच हांगझू में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को 23 रनों के अंतर से जीत हासिल हुई और उन्होंने सेमीफाइनल में जगह बना ली। इस मैच में यशस्वी जायसवाल को उनकी 49 गेंदों पर 100 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मैच के बारे में अधिक बात करें भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए नेपाल को पहले गेंदबाजी करने को कहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 202 रन बनाए और नेपाल के सामने 203 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा।

Asian Games: जायसवाल ने जड़ा शतक और रिंकू ने खेली विस्फोटक पारी

भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 49 गेंदों पर 100 रनों की शानदार पारी खेली और टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज भी बने। उनके अलावा, इस मैच में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 23 गेंदों पर 25, शिवम दुबे ने 19 गेंदों पर 25* और रिंकू सिंह ने 14 गेंदों पर 37* रन बनाए, जबकि तिलक वर्मा मात्र 2 और डेब्यूटेंट जितेश शर्मा मात्र 5 रन बनाकर आउट हो गए।

203 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल टीम की शुरुआत बेहद औसत रही। रन चेज के दौरान शुरूआती 11 ओवरों में उनकी बल्लेबाजी देखकर कहीं ऐसा नहीं लगा कि वह किसी बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं। उन्होंने पॉवरप्ले में एक विकेट खोकर 46 रन बनाए थे। इसके बाद वह 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 179 रन ही बना सके।

नेपाल की ओर से दीपेंद्र सिंह ऐरी ने सबसे अधिक 32 रन बनाए। उन्होंने 15 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से 32 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। उनके अलावा, संदीप जोरा और कुशल मल्ला ने 29-29, जबकि कुशल भुर्टल ने 28 रन बनाए।

भारत की ओर स्पिनर रवि बिश्नोई और तेज गेंदबाज आवेश खान 3-3 विकेटों के साथ सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे। उनके अलावा, अर्शदीप सिंह ने 2 सफलताएँ हासिल की, जबकि डेब्यूटेंट श्रीनिवासन साई किशोर को 1 विकेट मिला।

भारत ने नेपाल को हारकर सेमीफाइनल में बनाई जगह:

नेपाल के खिलाफ इस शानदार जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। एशियन गेम्स 2023 के पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 06 अक्टूबर को हांगझू में ही खेला जाएगा। क्वार्टरफाइनल 2 में जीत हासिल करने वाली टीम भारत के खिलाफ सेमीफाइनल 1 में भिड़ेगी।

बता दें कि, दूसरा क्वार्टरफाइनल मुकाबला पाकिस्तान और हांगकांग के बीच आज यानी 06 अक्टूबर को ही भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम की सीधी टक्कर सेमीफाइनल में भारत के साथ होनी है। हालांकि, हमें सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Latest News
Advertisement