Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

IND vs NZ Dream11 Prediction, Fantasy Prediction, World Cup 2023 मैच 21, कप्तान किसे चुनें, प्लेइंग 11

Published at :October 22, 2023 at 3:33 AM
Modified at :October 22, 2023 at 3:33 AM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


IND vs NZ के मैच में इन खिलाडियों को अपनी ड्रीम टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं विजेता।

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) इस समय काफी रोमांचक और दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। यहां से हर टीम के लिए अपने बचे हुए सभी मैच जीतना काफी जरुरी बन जाता है, तभी वो आसानी से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर पाएंगी। बता दें अभी तक प्रत्येक टीम ने चार-चार मैच खेले हैं। जिसमें से अभी तक दो ही टीमें ऐसी हैं, जिन्हें हार का सामना नहीं करना पड़ा है और अब उन दोनों टीमों की भिड़ंत का मौका आ गया है।

रविवार के दिन दोनों टेबल टॉपर्स के बीच मुकाबला होगा। टूर्नामेंट के 21वें मैच में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीमें आमने-सामने होंगी। हालांकि, एक बात तो तय है कि इस मैच के बाद किसी एक टीम के जीत का सिलसिला खत्म हो जाएगा। वहीं जो भी टीम जीतेगा उस टीम के सेमीफाइनल में प्रवेश करने का रास्ता लगभग साफ हो जाएगा।

IND vs NZ: मैच डिटेल्स

मैच: भारत (IND) बनाम न्यूजीलैंड (NZ), मैच 21

मैच की तारीख: 22 अक्टूबर, 2023

समय: भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे 

स्थान: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला

IND vs NZ: हेड-टू-हेड

इन दोनों टीमों ने के बीच अब तक कुल 116 मैच खेले गए हैं। जिसमें से भारत 58 जीत के साथ थोड़ा आगे है, वहीं न्यूजीलैंड ने 50 मैचों में बाजी मारी है। जबकि सात मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुए हैं और एक मैच टाई रहा है। लेकिन विश्व कप की बात करें तो बड़े टूर्नामेंट्स में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है, लंबे समय से भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में न्यूजीलैंड को नहीं हराया है।

IND vs NZ: मौसम रिपोर्ट

धर्मशाला के मौसम की बात करें तो रविवार को यहां बादल छाए रहेंगे। वहीं अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और नमी का स्तर 62 प्रतिशत के आसपास रहेगा। जबकि यहां पर बारिश की 20 प्रतिशत संभावना है और हवा की गति लगभग 10 किमी/घंटा होगी।

IND vs NZ: पिच रिपोर्ट

धर्मशाला की पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी अच्छी है, वहीं यहां पर स्पिनर्स को भी थोड़ी बहुत मदद मिलती है। बादल छाए रहने की स्थिति में यहां पर बल्लेबाजी काफी चुनौतीपूर्ण होगी। जिस वजह से हमें एक टक्कर वाला मुकाबला कल देखने को मिल सकता है, इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा सही रहेगा।

IND vs NZ: संभावित प्लेइंग 11:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

IND vs NZ मैच की Dream11:

विकेटकीपर: KL Rahul, Devon Conway

बल्लेबाज: Rohit Sharma, Virat Kohli, D Mitchell, Shubman Gill

ऑलराउंडर: Ravindra Jadeja, Mitchell Santner, Rachin Ravindra

गेंदबाज: Trent Boult, Jasprit Bumrah

कप्तान की पहली पसंद: Rohit Sharma || कप्तान दूसरी पसंद: Virat Kohli

उप-कप्तान पहली पसंद: Devon Conway || उप-कप्तान दूसरी पसंद: Mitchell Santner

IND vs NZ: ड्रीम11 प्रिडिक्शन- कौन जीतेगा?

यह मैच इस टूर्नामेंट के बड़े मैचों में से एक है, इन दोनों टीमों ने अभी तक खेले गए अपने चारों मैच जीते हैं और प्वाइंट्स टेबल में भी टॉप दो टीम के रूप में मौजूद है। कल का मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है, क्योंकि जो भी टीम यह मैच जीतेगा उसकी जगह सेमीफाइनल में लगभग पक्की हो जाएगी।

भारतीय टीम के लिए एक सबसे बड़ी चिंता का विषय यह है कि उनके स्टार ऑलराउंडर टखने की चोट के कारण इस मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। हार्दिक के नहीं खेलने से भारत को अपनी रणनीति में थोड़े बहुत बदलाव करने पड़ेंगे। ऐसी स्थिति में इन फॉर्म न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है और वो एक बार फिर से विश्व कप में भारत को मात दे सकता है।

Latest News
Advertisement