ODI World Cup इतिहास में भारत की तरफ से बनाए गए टॉप 10 सबसे बड़े स्कोर
भारत ने बरमूडा के खिलाफ विश्व कप इतिहास में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया है।
वनडे विश्व कप के 13वें संस्करण (World Cup 2023) की शुरुआत 05 अक्टूबर से भारत में होने वाला है। वनडे क्रिकेट में तेज तर्रार बल्लेबाजी और एक बड़ा टोटल खड़ा करने की होड़ के चलते इस टूर्नामेंट में कई सारी टीम बड़े-बड़े स्कोर बनाते हुए नजर आएंगे। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को घरेलू सरजमीं का काफी फायदा मिलेगा और वह कुछ मैचों में 400 रनों का आंकड़ा भी पार कर सकती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम ने अब तक विश्व कप इतिहास में एक ही बार 400 रनों का आंकड़ा पार किया है और वह मुकाबला 2007 के विश्व कप में बरमूडा के खिलाफ था। यहां पर हम आपको वनडे विश्व कप इतिहास में भारत द्वारा बनाए गए 10 सबसे बड़े टोटल की जानकारी देने जा रहे हैं।
World Cup इतिहास में भारत द्वारा बनाए गए 10 सबसे बड़े स्कोर:
10. 307/7 vs South Africa, Melbourne (2015):
विश्व कप 2015 में भारत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 307 रन बनाए थे। इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 146 गेंदों पर 137 रनों की पारी खेली थी और वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए थे। भारत को इस मैच में 130 रनों के अंतर से जीत हासिल हुई थी।
9. 311/2 vs Namibia, Petermeritzburg (2003)
2003 के विश्व कप में नामीबिया के खिलाफ पीटरमेरिट्ज़बर्ग में खेले गए एक मुक़ाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर 311 रन बनाए थे और 181 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। उस मुकाबले में पूर्व दिग्गज भारतीय सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 151 गेंदों पर 152 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनकी इस पारी के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।
8. 314/9 vs Bangladesh, Birmingham (2019):
विश्व कप 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ बर्मिंघम में खेले गए एक मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 314 रन बनाए थे। इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 92 गेंद पर 104 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। भारतीय टीम को इस मुकाबले में 28 रनों से जीत हासिल हुई थी।
7. 329/2 vs Kenya, Bristol (1999):
विश्व कप 1999 में केन्या के खिलाफ ब्रिस्टल में खेले गए एक मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर 329 रन बनाए थे और 94 रनों से जीत दर्ज की थी। इस मैच में दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने 101 गेंदों पर 140* रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।
6. 336/5 vs Pakistan, Manchester (2019):
विश्व कप 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए एक मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 336 रन बनाए थे। बारिश से बाधित इस मुक़ाबले में पाकिस्तान को DLS मेथड के जरिए 40 ओवरों में 302 रन बनाने का लक्ष्य मिला था, लेकिन वह 89 रनों से यह मुकाबला हार गए थे। इस मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 113 गेंदों पर 140 रनों की पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।
5. 338/10 vs England, Bengaluru (2011):
विश्व कप 2011 में इंग्लैंड कर खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए ग्रुप स्टेज के एक मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवरों में 338 रनों पर आलआउट हो गई थी। भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर ने 115 गेंदों पर 120 रन बनाए थे। यह मुकाबला टाई हुआ था और इंग्लैंड के बल्लेबाज एंड्रू स्ट्रॉस को 145 गेंदों पर 158 रनों की पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
4. 352/5 vs Australia, The Oval (2019):
विश्व कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल में खेले गए एक मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 352 रन बनाए थे और 36 रनों से जीत दर्ज की थी। इस मैच में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 109 गेंदों पर 117 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।
3. 370/4 vs Bangladesh, Mirpur (2011):
विश्व कप 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में खेले गए एक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 370 रन बनाए थे और 87 रनों से जीत हासिल की थी। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इस मुकाबले में 140 गेंदों पर 175 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।
2. 373/6 vs Sri Lanka, Taunton (1999):
विश्व कप 1999 में श्रीलंका के खिलाफ टांटन में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 373/6 का टोटल बनाया था और 157 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी। इस मुकाबले में भारत की ओर से सौरव गांगुली ने 158 गेंदों पर 183 और राहुल द्रविड़ ने 129 गेंदों पर 145 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, गांगुली को उस मुकाबले में उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
1. 413/5 vs Bermuda, Port Of Spain (2007):
विश्व कप 2007 में बरमूडा के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए एक मुकाबले में भारतीय टीम ने विश्व कप इतिहास में अपना सबसे बड़ा टोटल बनाया था। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए सहवाग की 87 गेंदों पर 114 रनों की बड़ी पारी की बदौलत 5 विकेट खोकर 413 रन बनाए थे और 257 रनों से जीत हासिल की थी। यह विश्व कप इतिहास में रनों के मामले में अब तक की संयुक्त रूप से 7वीं सबसे बड़ी जीत भी है।
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- TEL vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 111, PKL 11
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार