वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले टॉप-10 भारतीय खिलाड़ी
इस सूची में क्रिकेट के भगवान और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है।
विश्व कप 2023 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली 9 गेंदों पर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। कोहली के 32 मैचों के अब तक के विश्व कप करियर में पहली बार ऐसा हुआ जब वह शून्य पर आउट हुए। हालांकि, इस मैच को मिलाकर वह वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक 16 बार शून्य पर आउट हुए हैं।
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची देखें तो उसमें पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर का नाम पहले स्थान पर आता है। हालांकि, यदि टॉप 10 की सूची देखें तो उसमें कई भारतीय दिग्गजों का नाम शामिल है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं उन टॉप 10 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जो वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए हैं।
ये भारतीय खिलाड़ी वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार हुए हैं शून्य पर आउट:
10. Suresh Raina - 14 बार:
भारत के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने 2005 से लेकर 2018 तक के अपने वनडे करियर में कुल 14 बार शून्य पर आउट हुए थे। यदि रैना के वनडे करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 224 मैचों की 196 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 5615 रन बनाए थे।
9. Zaheer Khan - 15 बार:
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने अपने वनडे करियर में कुल 200 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्हें 101 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। इस दौरान उन्होंने कुल 792 रन बनाए थे। जहीर साल 2000 से लेकर 2012 तक के अपने वनडे करियर में 15 पारियों में शून्य पर आउट हुए थे।
8. Virat Kohli - 16 बार:
भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली विश्व कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले को मिलाकर अपने वनडे करियर में 16 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। उन्होंने 2008 से लेकर अब तक के अपने वनडे करियर में कुल 287 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 275 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 13437 रन बनाए हैं।
7. Sourav Ganguly - 16 बार:
भारत के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज सौरव गांगुली ने 1992 से लेकर 2008 तक के अपने वनडे करियर में कुल 16 बार शून्य पर आउट हुए थे। यदि पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली के वनडे करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 311 मैचों की 301 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 11363 रन बनाए थे।
6. Rohit Sharma - 16 बार:
भारत के अनुभवी बल्लेबाज और वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले को मिलाकर अपने वनडे करियर में 16 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। उन्होंने 2007 से लेकर अब तक के अपने वनडे करियर में कुल 257 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 248 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 10510 रन बनाए हैं।
5. Harbhajan Singh - 17 बार:
भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने अपने करियर में कुल 236 वनडे मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्हें 118 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। इस दौरान उन्होंने कुल 1237 रन बनाए थे। भज्जी साल 1998 से लेकर 2015 तक के अपने वनडे करियर में 17 पारियों में शून्य पर आउट हुए थे।
4. Yuvraj Singh - 18 बार:
भारत के पूर्व बैटिंग ऑलराउंडर युवराज सिंह साल 2000 से लेकर 2017 तक के अपने वनडे करियर में कुल 18 बार शून्य पर आउट हुए थे। यदि युवी के वनडे करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 304 मैचों की 278 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 8701 रन बनाए थे।
3. Anil Kumble - 18 बार:
भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने अपने करियर में कुल 271 वनडे मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्हें 136 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। इस दौरान उन्होंने कुल 938 रन बनाए थे। कुंबले साल 1990 से लेकर 2007 तक के अपने वनडे करियर में 18 बार शून्य पर आउट हुए थे।
2. Javagal Srinath - 19 बार:
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने अपने करियर में कुल 229 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्हें 121 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। इस दौरान उन्होंने कुल 883 रन बनाए थे। श्रीनाथ साल 1991 से लेकर 2003 तक के अपने वनडे करियर में 19 पारियों में शून्य पर आउट हुए थे।
1. Sachin Tendulkar - 20 बार:
सचिन तेंदुलकर के नाम भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज है। हालांकि, 1989 में अपना वनडे करियर शुरू करने वाले तेंदुलकर के नाम सबसे अधिक वनडे मैच खेलने और सबसे अधिक रन बनाने का भी रिकॉर्ड है। तेंदुलकर ने 24 सालों के अपने वनडे करियर में 463 मुकाबले खेले, जिसकी 452 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 18426 रन बनाए। इस दौरान वह 20 पारियों में शून्य पर आउट भी हुए।
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार