128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की हुई एंट्री, IOC ने लॉस एंजिल्स 2028 के खेलों में शामिल करने की दी मंजूरी

लॉस एंजिल्स 2028 के ओलंपिक में टी20 क्रिकेट खेला जाएगा।
विश्व भर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए हाल ही में एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, 128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) की कार्यकारी द्वारा इस पर मंजूरी मिल गई है। इसका मतलब यह है कि 2028 में लॉस एंजेलिस में आयोजित होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट टूर्नामेंट का भी आयोजन किया जाएगा।
बता दें कि, लॉस एंजेलिस के आयोजकों ने बेसबॉल फ्लैग फुटबॉल स्क्वैश, लैक्रोस और क्रिकेट को 2028 में होने वाले ओलंपिक मैं शामिल करने की मांग की थी, जिसको IOC के कार्यकारी बोर्ड के अधिकारियों ने स्वीकार कर लिया है। हालांकि, इन सभी खेलों का ओलंपिक में जगह सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को IOC के सदस्यों द्वारा मतदान कराए जाएंगे।
IOC के अध्यक्ष थॉमस बाख ने इस पर जानकारी देते हुए कहा कि: “कार्यकारी बोर्ड के अधिकारियों ने बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, स्क्वैश और लैक्रोस के साथ क्रिकेट को ओलंपिक में 5 नए खेलों में से एक के रूप में शामिल करने के लॉस एंजिलस आयोजकों के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। हालांकि, सभी नए खेलों को 2028 खेलों में जगह सुनिश्चित करने से पहले IOC सदस्यों द्वारा सोमवार को होने वाले मतदान में पर्याप्त मत हासिल करने की आवश्यकता होगी।”
ICC के साथ मिलकर काम करेगा IOC:
थॉमस बाख ने जानकारी देते हुए बताया कि ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की प्रक्रिया अभी ऑफर मोड में है। ओलम्पिक में होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल कितनी टीम में हिस्सा लेंगी, यह स्पष्ट नहीं है। बाख ने यह भी बताया कि, वह किसी भी व्यक्तिगत क्रिकेट अधिकारियों के साथ काम नहीं करेंगे, बल्कि ICC के सहयोग से क्रिकेट को और अधिक लोकप्रिय बनाने पर जोर देंगे।
1900 में पेरिस ओलंपिक में क्रिकेट को मिली थी जगह:
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, साल 1900 में पेरिस समर ओलंपिक में क्रिकेट को जगह मिली थी, जिसमें मेजबान फ्रांस और ग्रेट ब्रिटेन ने हिस्सा लिया था। दोनों टीमों के बीच गोल्ड मेडल के लिए एक मुकाबला खेला गया था, जिसमें ग्रेट ब्रिटेन को 158 रनों से जीत हासिल हुई थी और उन्होंने ओलंपिक में क्रिकेट का पहला और इकलौता गोल्ड मेडल जीता।
यह मुकाबला दो दिनों तक चला था, जिसमें 12-12 खिलाड़ियों वाली दोनों टीमों ने 2-2 पारियां खेली थी। हालांकि, इस मुकाबले को फर्स्ट-क्लास क्रिकेट का भी दर्जा नहीं मिल सका था। यह भी बता दें कि, यदि फ्रांस की टीम मात्र 5 मिनट और क्रीज पर टिक पाती तो यह मुकाबला ड्रॉ हो जाता। हालांकि, 1900 के बाद 1904 के सेंट लुईस समर ओलंपिक में भी क्रिकेट खेला जाने वाला था, लेकिन बाद ऐसा नहीं हो सका।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.