पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले Jasprit Bumrah को आई 'मां' की याद, स्टार गेंदबाज ने दिया दिल छूने वाला बयान
विश्व कप 2023 में 6 विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह भारत के अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शनिवार 14 अक्टूबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले अपनी मां से मिलने की इच्छा जताई है। बता दें बुमराह अपने गृहनगर अहमदाबाद में 1,32,000 फैंस के सामने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेंगे, अपने घर पर पाकिस्तान जैसी टीम के खिलाफ खेलना बुमराह के लिए काफी बड़ी बात है। इस वजह से वो इस हाई-वोल्टेज मैच से पहले अपनी मां से मिलना चाहते हैं।
29 साल के इस प्रमुख गेंदबाज ने कहा कि उनके लिए किसी भी चीज से पहले परिवार है। अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद जसप्रीत बुमराह ने कहा, “मैं कुछ समय से अपने घरवालों से दूर हूं। इसलिए मैं अपने घर जाकर मां से मिलूंगा, ताकि उन्हें देकर मैं पूरी तरह से तरोताजा हो जाऊं।” बता दें बुमराह जब केवल 5 साल के थे, तब उनके पिता का देहांत हो गया था। इसके बाद बुमराह की देखभाल उनकी मां दलजीत ने ही की, जो पेशे से स्कूल प्रिंसिपल थी।
Jasprit Bumrah ने दिया भावुक करने वाला बयान
बुमराह ने कहा, “मैं अपनी मां से जाकर मिलूंगा। एक बड़े मैच से पहले मेरे लिए ऐसा करना सबसे जरूरी है। मैंने अहमदाबाद में अभी तक वनडे तो नहीं, लेकिन टेस्ट मैच खेला है। यहां माहौल शानदार रहने वाला है। मुझे विश्वास है कि यहां मैच देखने लोग बड़ी संख्या में आएंगे। इसलिए मैं पूरी कोशिश करूंगा की मैं इस अहम मुकाबले में अपना बेस्ट दे पाऊं।”
Jasprit Bumrah वापसी के बाद अब तक शानदार फॉर्म में आए नजर
जसप्रीत बुमराह ने चोट के बाद जब से भारतीय टीम में वापसी की है, तब से उन्हें शानदार फॉर्म में देखा गया है। बता दें बुमराह ने बुधवार को विश्व कप 2023 के 9वें मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 10 ओवर में महज 39 रन देकर 4 बड़े विकेट चटकाए थे। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 2 विकेट झटके थे। इस वजह से पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मैच में भी उनसे हर किसी को काफी उम्मीदें रहेंगी।
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा