ODI World Cup के इतिहास में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाली टीमों की सूची
इस सूची में भारतीय क्रिकेट टीम भी शामिल है।
वनडे विश्व कप के 13वें संस्करण (World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत में होने वाला है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा, जबकि फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर 19 दिसंबर को खेला जाएगा। इस बार कौन सी टीम फाइनल में जगह बनाती है यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा।
यह तो लगभग हर एक क्रिकेट प्रेमी भली-भाँति जानता होगा कि विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक बार फाइनल खेलने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है और उन्होंने ही सबसे अधिक बार खिताब भी जीता है। हालांकि, यहां पर हम आपको सबसे अधिक बार विश्व कप का फाइनल खेलने वाली टीमों की जानकारी देने जा रहे हैं।
इन टीमों ने सबसे ज्यादा World Cup के फाइनल खेले हैं:
7. New Zealand - 2 बार:
न्यूजीलैंड की टीम अब तक 2 बार विश्व कप का फाइनल खेल चुकी है, लेकिन वह कभी भी खिताब नहीं जीत सके हैं। कीवी टीम ने 2015 में ब्रेंडन मैक्कुलम की कप्तानी में पहली बार फाइनल खेला था और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद वह 2019 में केन विलियमसन की कप्तानी में भी फाइनल खेले, जहाँ उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
6. Pakistan - 2 बार:
पाकिस्तान की टीम 1975 से ही विश्व कप में हिस्सा ले रही है और वह भी अब तक दो बार फाइनल में जगह बना चुकी है। सबसे पहले उन्होंने 192 में इमरान खान की कप्तानी में फाइनल में जगह बनाया था और इंग्लैंड को हराकर चैंपियन बने थे। इसके बाद 1999 में वसीम अकरम के कप्तानी में पाकिस्तान की टीम दूसरी बार फाइनल में पहुंची लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
5. Sri Lanka - 3 बार:
श्रीलंकाई टीम 1975 से लेकर अब तक तीन बार विश्व कप का फाइनल खेल चुकी है जिसमें उन्हें एक बार जीत हासिल हुई है। वह सबसे पहले 1996 में फाइनल में पहुंचे थे जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व कप का खिताब जीता था। इसके बाद वह दूसरी बार 2007 में और तीसरी बार 2011 में विश्व कप के फाइनल में पहुंचे, लेकिन उन्हें क्रमशः ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
4. West Indies - 3 बार:
जब विश्व कप की शुरुआत हुई थी उसे समय वेस्टइंडीज की टीम सबसे खतरनाक मानी जाती थी। यह टीम क्लाइव लॉयड की कप्तानी में 3 बार (1975, 1979 और 1983) विश्व कप फाइनल खेल चुकी है, जिसमें उन्हें 1975 और 1979 के फाइनल में जीत हासिल हुई थी।
साल 1975 के विश्व कप फाइनल में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर और 1979 के विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। इसके बाद 1983 में उन्हें कपिल देव की कप्तानी वाली भारतीय टीम से फाइनल मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी और लगातार तीसरी बार विश्व कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया था।
3. India - 3 बार:
भारतीय टीम भी अब तक तीन बार विश्व कप का फाइनल खेल चुकी है जिसमें उन्हें दो बार जीत हासिल हुई है। सबसे पहले भारतीय टीम 1983 में कपिल देव की कप्तानी में फाइनल में पहुंची थी जहां उन्होंने वेस्ट इंडीज को हराकर खिताब पर कब्जा किया था।
इसके बाद, वह सौरव गांगुली की कप्तानी में 2003 में दूसरी बार विश्व कप का फाइनल खेला लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, तीसरी बार 2011 के विश्व कप फाइनल में भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में जीत हासिल की और दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बने।
2. England - 4 बार:
1975 से ही विश्व कप में हिस्सा ले रही इंग्लैंड की टीम अब तक 4 बार फाइनल खेल चुकी है, जिसमें से उन्हें एक बार जीत हासिल हुई है। 1979 के विश्व कप के फाइनल मुकाबले में उन्हें वेस्ट इंडीज के खिलाफ, 1987 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 1992 के विश्व कप फाइनल में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ का सामना करना पड़ा था। हालांकि, 2019 में उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल हुई और वह पहली बार वर्ल्ड चैंपियन भी बने।
1. Australia - 7 बार:
विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक बार फाइनल खेलने और खिताब जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है। यह टीम अब तक कुल 7 बार विश्व कप का फाइनल खेल चुकी है, जबकि 5 बार वर्ल्ड चैंपियन बनी है। इसके साथ ही साथ ऑस्ट्रेलिया के नाम लगातार 3 बार (1999, 2003 और 2007 में) विश्व कप का खिताब जीतने का भी रिकॉर्ड दर्ज है।
बता दें कि, ऑस्ट्रेलियाई टीम 1975, 1987, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2015 के विश्व कप में फाइनल खेल चुकी है। इस दौरान उन्हें 2 बार (1975 और 1996 में) विश्व कप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 5 बार (1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में) विश्व कप फाइनल में जीत हासिल हुई है।
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा