Ravindra Jadeja को मिला उनके शानदार फील्डिंग का तोहफा, बीच मैदान ही कर दिया था इशारा
Ravindra Jadeja ने गेंद के साथ भी बहुत शानदार प्रदर्शन किया।
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) के 17वें मैच में पुणे के एमसीए स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर भारत की तरफ से तीनों डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन देखा गया। विशेषकर, फील्डिंग करते समय टीम इंडिया ने मैदान पर जी-जान लगा दिया। भारतीय टीम ने बांग्लादेश को रौंदकर विश्व कप में जीत का चौका लगाया। इस जीत के साथ अब भारत प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद है।
बांग्लादेश के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने पहली बार विश्व कप में चेज करते हुए शतक बनाया। विराट ने 97 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 103 रन बनाए। लेकिन इस मैच में विराट के अलावा एक और खिलाड़ी ने गेंद के साथ-साथ फिल्डिंग में भी बेहद शानदार प्रदर्शन किया और वो और कोई नहीं बल्कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) हैं। जडेजा ने अपने 10 ओवर में 38 रन देकर दो विकेट लिए, साथ ही मैदान पर एक शानदार कैच भी लपका।
बांग्लादेश के खिलाफ Ravindra Jadeja ने जीत स्वर्ण पदक
बता दें टीम इंडिया ने हर मैच के बाद उस मैच के बेहतरीन फील्डर को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित करने की एक अच्छी पहल शुरू की है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद, रवींद्र जडेजा को शानदार फील्डिंग करने के लिए इस मेडल से सम्मानित किया गया। जडेजा ने फील्डिंग करने वक्त बेहद न सिर्फ काफी सारे रन बचाए, बल्कि जसप्रीत बुमराह की गेंद पर मुशफिकुर रहीम को आउट करने के लिए एक शानदार कैच भी पकड़ा। परिणामस्वरूप, उन्हें स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।
जडेजा के अलावा केएल राहुल ने भी एक शानदार कैच लपका था और बांग्लादेश के इन फॉर्म बल्लेबाज और उनके कप्तान मेहदी हसन मिराज को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। हालांकि राहुल को इस मैच से पहले भी यह मेडल मिल चुका था, जिस वजह से उनकी जगह इस बार जडेजा को सम्मानित किया गया। बीसीसीआई ने ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बड़ी स्क्रीन पर सबसे पहले जडेजा की तस्वीर आई और फिर उन्हें मेडल देकर नवाजा गया। इस दौरान वहां मौजूद हर खिलाड़ी ने जमकर जश्न मनाया और ड्रेसिंग रूम के माहौल को बहुत बढ़िया बना दिया।
मैच की बात करें तो, बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए 256/8 का स्कोर बनाने में सफल रहा। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 88 रन की शुरुआती साझेदारी करके शानदार शुरुआत की। इस मैच में एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके चलते टीम ने जीत का चौका लगाया।
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- TEL vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 111, PKL 11
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार