World Cup के पांच मुकाबले जिनमें लगे हैं सबसे ज्यादा बाउंड्री

इन मुकाबलों में बल्लेबाजों ने गेंदबाजों पर जमकर कहर बरपाया है।
विश्व कप (World Cup) इतिहास में कई सारे हाई-स्कोरिंग मुकाबले ऐसे हुए हैं जिसमें दोनों टीमों की ओर से कई सारी बाउंड्री लगाई गई हैं। विश्व कप 2023 में अब तक 3 मुकाबले ऐसे हुए हैं, जो उन टॉप 5 विश्व कप मैचों में शुमार हुई हैं जिनमें दोनों टीमों की ओर से सबसे अधिक बाउंड्री लगाए गए हैं। दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका मुकाबला इस सूची में सबसे शीर्ष पर है।
गौरतलब हो कि, विश्व कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से कुल मिलाकर 105 बाउंड्री लगाई गई थी। यह विश्व कप के किसी एक मैच में दोनों टीमों की ओर से कुल मिलाकर लगाई गई सबसे अधिक बाउंड्री का एक रिकॉर्ड है। यहां हम आपको उन टॉप 5 World Cup मुकाबलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें सबसे अधिक बाउंड्री लगे हैं।
इन World Cup मुकाबलों में लगे हैं सबसे अधिक बाउंड्री:
5. Australia vs Pakistan - 88 बाउंड्री, Bengaluru, World Cup 2023:
विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से कुल 88 बाउंड्री लगाई गई थी। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 367/9 के स्कोर के दौरान 48 बाउंड्री लगाई थी, जबकि पाकिस्तान की टीम की ओर से 305/10 के स्कोर के दौरान 40 बाउंड्री लगाई गई थी। उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 62 रनों से शानदार जीत हासिल हुई थी।
4. Australia vs South Africa - 89 बाउंड्री, Basseterre, World Cup 2007:
विश्व कप 2007 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच बैसेटेरे में खेले गए मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से कुल मिलाकर 89 बाउंड्री लगाई गई थी। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 377 रन बनाए थे। इस दौरान उनकी ओर से कुल 51 बाउंड्री लगाई गई थी। जवाब में उतरी दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 289 रनों पर आलआउट हो गई थी और उन्हें 83 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। उनकी ओर से कुल 38 बाउंड्री लगाई गई थी।
3. New Zealand vs West Indies - 93 बाउंड्री, Wellington, World Cup 2015:
विश्व कप 2015 में न्यूजीलैंड और वेस्ट इंडीज के बीच वेलिंगटन में खेले गए मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से कुल 93 बाउंड्री लगाई गई थी। उस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 393/6 के स्कोर के दौरान 54 बाउंड्री लगाई थी, जबकि वेस्टइंडीज की टीम की ओर से 250/10 के स्कोर के दौरान 39 बाउंड्री लगाई गई थी। उस मुकाबले में न्यूजीलैंड को 143 रनों से शानदार जीत हासिल हुई थी। इसी मुकाबले में मार्टिन गुप्टिल ने विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ी पारी (237*) खेली थी। उन्होंने अपनी पारी में 35 (24 चौके और 11 छक्के) बाउंड्री लगाई थी।
2. Australia vs New Zealand - 97 बाउंड्री, Dharmshala, World Cup 2023:
विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से कुल मिलाकर 97 बाउंड्री लगाई गई थी। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवरों में 10 विकेट खोकर 388 रन बनाए थे। इस दौरान उनकी ओर से कुल 52 बाउंड्री लगाई गई थी। जवाब में उतरी न्यूजीलैंड सिर्फ 383/9 ही बना सकी थी और उन्हें 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। उनकी ओर से 45 बाउंड्री लगाई गई थी।
1. South Africa vs Sri Lanka - 105 बाउंड्री, Delhi, World Cup 2023:
विश्व कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दिल्ली में खेले गए मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से कुल मिलाकर 105 बाउंड्री लगाई गई थी। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 59 बाउंड्री की मदद से 428 रन बनाए थे, जिसमें 59 बाउंड्री शामिल थे। बता दें कि, 428/5 का स्कोर विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा टोटल भी है। जवाब में उतरी श्रीलंका 44.5 ओवरों में 326 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। इस दौरान उनकी ओर से 46 बाउंड्री लगाई गई थी।
- MI vs CSK Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 38, IPL 2025 (Indian T20 League)
- PBKS vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 37, IPL 2025 (Indian T20 League)
- WWE WrestleMania 41 Night 1: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 34वें मैच के बाद, RCB vs PBKS
- RR vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 36, IPL 2025 (Indian T20 League)