टॉप बल्लेबाज जिन्होंने ODI World Cup में सफल रन चेज के दौरान लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक

इस सूची में टॉप पर भारतीय बल्लेबाज मौजूद है।
वनडे विश्व कप (ODI World Cup 2023) का 9वां मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारत को 8 विकेट से जीत मिली। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने अपने विश्व कप करियर का 7वां शतक जड़ा। उन्होंने इस मुकाबले में 131 रनों की शानदार पारी खेली।
गौरतलब हो कि, रोहित शर्मा ने विश्व कप इतिहास में सफल रन चेज के दौरान अपना तीसरा शतक जड़ा है। इसी के साथ अब वह विश्व कप में सफल रन चेज के दौरान सबसे अधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर आ गए हैं। यहां हम आपको उन 4 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने विश्व कप इतिहास में सफल रन चेज के दौरान सबसे अधिक शतक जड़ने हैं।
इन बल्लेबाजों ने World Cup में सफल रन चेज के दौरान सबसे ज्यादा शतक जड़े हैं:
4. Stephen Flemming (NZ) - 2 Centuries:
न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज स्टीफन फ्लेमिंग ने अपने विश्व कप करियर में कुल 2 शतक जड़े थे और दोनों ही मैचों में उनकी टीम को जीत हासिल हुई थी। हालांकि, फ्लेमिंग ने ये दोनों ही शतक रन चेज के दौरान लगाए थे और अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
स्टीफन फ्लेमिंग ने पहला विश्व कप शतक (134* रन) 2003 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में लगाया था, जिसमें उनकी टीम को DLS मेथड के जरिए मिले 227 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट से जीत हासिल हुई थी। इसके बाद दूसरा शतक (102* रन) 2007 के विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ नॉर्थ साउंड में लगाया था, जिसमें न्यूजीलैंड को 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट से जीत मिली थी।
3. Ramiz Raza (PAK) - 2 Centuries:
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज रमीज़ रज़ा ने अपने विश्व कप करियर में कुल 3 शतक लगाए थे, जिसमें से 2 शतक रन चेज के दौरान और एक शतक पहले बल्लेबाजी करते हुए आए थे। रज़ा ने विश्व कप में रन चेज के दौरान जब-जब शतक जड़ा है, तब-तब पाकिस्तान को जीत मिली है।
रमीज़ रज़ा ने 1987 के विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ कराची में 113 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान को 245 रनों के टारगेट को चेज करते हुए 7 विकेट से जीत दिलाने में मदद की थी। इसके बाद उन्होंने 1992 के विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 113* रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई थी।
2. Gordon Greenidge (WI) - 2 Centuries:
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गार्डन ग्रीनिज ने अपने विश्व कप करियर में कुल 2 शतक जड़े थे और दोनों ही मैचों में उनकी टीम को जीत हासिल हुई थी। हालांकि, ग्रीनिज ने ये दोनों ही शतक रन चेज के दौरान लगाए थे और अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
ग्रीनिज ने पहला विश्व कप शतक (102* रन) 1979 में भारत के खिलाफ बर्मिंघम में लगाया था, जिसमें उनकी टीम को 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट से जीत हासिल हुई थी। इसके बाद दूसरा शतक (105* रन) 1983 के विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ वरसेस्टर में लगाया था, जिसमें वेस्टइंडीज को 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट से जीत मिली थी।
1. Rohit Sharma (IND) - 2 Centuries:
भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेले गए मुकाबले में 84 गेंदों पर 15 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 131 रनों की शानदार पारी खेली। रोहित ने इस मुकाबले में अपने विश्व कप करियर का 7वाँ शतक जड़ा। बता दें कि, रोहित शर्मा ने 3 शतक पहले बल्लेबाजी करते हुए और 4 शतक रन चेज करते हुए जड़ा है। हालांकि, रन चेज में उनके शतक जड़ने पर भारत को सिर्फ एक बार (इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप 2019 में) हार का सामना करना पड़ा है।
हिटमैन रोहित शर्मा अब विश्व कप में सफल रन चेज के दौरान 3 शतकों के साथ सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने विश्व कप 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रन चेज करते हुए 122* रन और श्रीलंका के खिलाफ 103 रन बनाए थे। इसके बाद, विश्व कप 2023 में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ रन चेज के दौरान 131 रनों की पारी खेली है।
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी