khelNowLogo
Login
क्रिकेट न्यूज

ODI World Cup इतिहास के टॉप पांच मुकाबले जिनमें बने हैं सबसे ज्यादा रन

Neetish Kumar MishraNeetish Kumar Mishra

November 15 2023
ODI World Cup इतिहास के टॉप पांच मुकाबले जिसमें बने हैं सबसे ज्यादा रन

इन मुकाबलों में बल्लेबाजों ने गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ किया है।

वनडे विश्व कप (ODI World Cup) 2023 में कई सारे हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले, जिनमें दोनों टीमों की ओर से कई रन बनाए गए। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में दोनों टीमों द्वारा कुल मिलाकर 724 रन बनाए गए। यह मुकाबला विश्व कप इतिहास के उन मुकाबलों में तीसरे स्थान पर रहा जिनमें सबसे ज्यादा रन बने हैं।

हालांकि, यदि वनडे विश्व कप इतिहास के उन टॉप 5 मुकाबलों पर नजर डालें जिनमें सबसे अधिक रन बने हैं, तो उनमें से 4 मुकाबले विश्व कप 2023 के हैं। इसके अलावा, एक मुकाबला विश्व कप 2019 का है। यहां हम आपको वनडे विश्व कप के उन 5 मुकाबलों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें दोनों टीमों ने कुल मिलाकर सबसे अधिक रन बनाए हैं।

इन 5 World Cup मुकाबलों में दोनों टीमों ने मिलकर बनाए हैं सबसे ज्यादा रन:

5. Pakistan बनाम Sri Lanka, Hyderabad (World Cup 2023) – 689 Runs:

विश्व कप 2023 में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हैदराबाद में खेले गए लीग स्टेज के एक मुकाबले में दोनों टीमों ने कुल मिलाकर 689 रन बनाए थे। इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 344 रन बनाए थे। 345 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 4 विकेट खोकर जीत हासिल की थी। यह विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज भी रहा।

4. Australia बनाम Bangladesh, Nottingham (World Cup 2019) – 714 Runs:

विश्व कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच नॉटिंघम में खेले गए लीग स्टेज के एक मुकाबले में दोनों टीमों ने कुल मिलाकर 714 रन बनाए थे। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 381 रन बनाए थे। 382 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 333 रन ही बना सकी और उन्हें 48 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।

3. India बनाम New Zealand, Mumbai WS ( World Cup 2023) – 724 Runs:

विश्व कप 2023 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में दोनों टीमों द्वारा कुल मिलाकर 724 रन बनाए। बता दें कि इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50.0 ओवरों में 4 विकेट खोकर 397 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड की टीम ने 48.5 ओवरों 327 रन बनाकर आलआउट हो गई। फलस्वरुप भारत ने यह मुकाबला 70 रनों से जीता।

2. South Africa बनाम Sri Lanka, Delhi (World Cup 2023) – 754 Runs:

विश्व कप 2023 का तीसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दिल्ली में खेला गया जिसमें दोनों टीमों ने कुल मिलाकर 754 रन बनाए। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 428 रन बनाए। जवाब में उतरी श्रीलंकाई टीम 326 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई और उन्हें 102 रनों से हार झेलनी पड़ी।

1. Australia बनाम New Zealand, Dharmshala (World Cup 2023) – 771 Runs:

विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में खेले गए लीग स्टेज के एक मुकाबले में दोनों टीमों ने कुल मिलाकर 771 रन बनाए थे, जो विश्व कप का रिकॉर्ड रहा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 49.2 ओवरों में 10 विकेट खोकर 388 रन बनाए थे। 389 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 383 रन बना सकी थी और उन्हें मात्र 5 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.