MS Dhoni फैंस के लिए खुशखबरी, अपनी फिटनेस को लेकर दिया बड़ा अपडेट, खेलेंगे IPL 2024!
MS Dhoni बीते सीजन पांच आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले दूसरे कप्तान बने।
आईपीएल (IPL 2024) के शुरू होने में अभी काफी लंबा समय है, लेकिन भारतीय फैंस अभी से ही इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यही कारण है की विश्व कप 2023 के बीच में ही आईपीएल की चर्चाओं ने काफी जोर पकड़ लिया है। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने आगामी आईपीएल में अपने खेलने को लेकर बड़ा अपडेट दे दिया है।
दरअसल, बीते आईपीएल सीजन में खेलने के बाद धोनी फिट नहीं थे और उन्होंने हाल ही में अपने घुटने की सर्जरी भी करवाई थी। जिस वजह से कयास ये लगाए जा रहे थे कि धोनी IPL सीजन 2024 में नहीं खेल पाएंगे। लेकिन अब धोनी ने खुद इस सवाल को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
IPL 2024 में खेलेंगे MS Dhoni?
भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ IPL 2024 में खेलने को लेकर एक बहुत बड़ा बयान दिया है। धोनी ने कहा है कि उनका घुटना ऑपरेशन के बाद पूरी तरह से ठीक हो गया है और फिलहाल वह पुनर्वास प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। बता दें कि धोनी ने पिछले आईपीएल सीजन की समाप्ति के बाद, घुटने की सर्जरी करवाई थी। जिसके बाद अब उन्होंने खुलासा किया है कि सर्जरी के बाद उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है।
धोनी ने यह भी बताया की डॉक्टर ने कहा है कि वह नवंबर तक काफी बेहतर महसूस करेंगे, लेकिन रोजमर्रा की दिनचर्या में कोई दिक्कत नहीं है। बता दें उन्होंने बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान ये बातें कही है। धोनी के इस बयान से काफी हद तक साफ है कि वह आईपीएल के आगामी सीजन में एक बार फिर से खेलते हुए नजर आएंगे। इससे फैंस में आईपीएल को लेकर उत्साह और अधिक बढ़ गया है। पिछला IPL सीजन जीतने के बाद धोनी ने कहा था कि, “मेरे लिए रिटायर हो जाना ज्यादा आसान है, लेकिन मुझे चेन्नई के प्रशंसकों से जितना प्यार मिला है, उसे देखते हुए में एक और सीजन खेलकर उन्हें उपहार देने चाहता हूं।”
पहली बार विदेश में होगी IPL की नीलामी
बता दें कि आईपीएल 2024 सीजन की शुरुआत से पहले खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को पहली बार विदेश में आयोजित किया जाएगा। यह पहली बार है जब खिलाड़ियों की नीलामी दुबई में होने वाली है। इससे पहले कोरोना काल के दौरान IPL का सीजन दुबई में आयोजित हुआ था। हालांकि अब यहां पर ऑक्शन का आयोजन करने का निश्चय किया गया है।
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन