NZ vs NED: मिशेल सैंटनर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ खोला पंजा, World Cup में न्यूजीलैंड की लगातार दूसरी जीत
मिशेल सैंटनर ने इस मैच में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया।
वनडे विश्व कप 2023 का छठा मुकाबला न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स (NZ vs NED) के बीच हैदराबाद में खेला गया, जिसमें कीवी टीम को 99 रनों के अंतर से जीत हासिल हुई। शानदार आलराउंड प्रदर्शन के लिए मिशेल सैंटनर (17 गेंदों पर 36* रन और 5/59) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बारे में अधिक बात करें तो नीदरलैंड्स की टीम ने टॉस जीत कर पहले न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 322 रन बनाए।
इस दौरान विल यंग (70), रचिन रविंद्र (51) और टॉम लैथम (53) ने अर्धशतकीय पारियाँ खेली। इसके अलावा, डेरिल मिशेल ने 48 और मिशेल सैंटनर ने 17 गेंदों पर 36* रन बनाए। नीदरलैंड्स की ओर से आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरन और रुओल्फ वैन डर मर्व ने 2-2 विकेट चटकाए। इसके अलावा, बैस डी लीड को एक सफलता हासिल हुई। हालांकि, उनके अलावा विक्रमजीत सिंह (1 ओवर), कॉलिन एकरमैन (4 ओवर) और रियान क्लेन (7 ओवर) गेंदबाजी की लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।
NZ vs NED: 223 रनों पर आलआउट हुई नीदरलैंड्स:
323 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम 46.4 ओवरों में 223 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और न्यूजीलैंड को 99 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल हुई। हालांकि, डच बल्लेबाज कॉलिन एकरमैन ने 73 गेंदों पर 69 रनों की एक जबरदस्त पारी खेली, लेकिन उनकी यह पारी किसी काम ना आ सकी।
न्यूजीलैंड की ओर से मिशेल सैंटनर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में 59 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उनके अलावा, तेज गेंदबाज मैट हेनरी को 3 विकेट मिले, जबकि रचिन रविंद्र ने भी एक विकेट अपने नाम किया।
इस जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम अंक तालिका में खुद को पहले स्थान पर बरकरार रखा है। उन्होंने अब तक 2 मैचों खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। अब वह 4 अंकों और +1.958 के नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं। इसके अलावा, नीदरलैंड्स को अपने दोनों मुकाबलों में बड़े अंतर से हार झेलनी पड़ी है, जिसके चलते वह 0 अंक और -1.888 के नेट रन रेट के साथ 8वें स्थान पर हैं।
यह भी बता दें कि, न्यूजीलैंड को अपना अगला मुकाबला 13 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलना है। इसके अलावा, नीदरलैंड्स को अपना अगला मुकाबला 17 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला में खेलना है। जहां एक और न्यूजीलैंड अपने जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी तो वहीं दूसरी ओर नीदरलैंड्स को पहली जीत की तलाश होगी।
- PKL 11: सचिन और नरेंदर का खराब प्रदर्शन है टीम की हार का कारण, तमिल थलाइवाज के कोच ने कही बड़ी बात
- PKL 11: पवन सहरावत की चोट पर आया बड़ा अपडेट, तेलुगु टाइटंस के कोच ने हार के बाद दिया बड़ा बयान
- JAI vs GUJ Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 56, PKL 11
- PAT vs BEN Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 55, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 54 तक
- PKL 11: सचिन और नरेंदर का खराब प्रदर्शन है टीम की हार का कारण, तमिल थलाइवाज के कोच ने कही बड़ी बात
- PKL 11: पवन सहरावत की चोट पर आया बड़ा अपडेट, तेलुगु टाइटंस के कोच ने हार के बाद दिया बड़ा बयान
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 54 तक
- PKL 11: भारत में प्रो कबड्डी 2024 फ्री में कब, कहां और कैसे देखें?
- PKL 11: फॉर्म और प्रदर्शन के आधार पर देंगे मौके, गुजरात जॉयंट्स के कोच ने नीरज कुमार को नहीं खिलाने के पीछे का कारण बताया