Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

टॉप पांच ODI मुकाबले जिनमें बने हैं सबसे ज्यादा रन

Published at :October 29, 2023 at 8:53 PM
Modified at :October 29, 2023 at 8:53 PM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


इन मुकाबलों में कई रिकॉर्ड्स टूटे हैं।

वनडे (ODI) इतिहास में कई सारे हाई-स्कोरिंग मुकाबले ऐसे हुए हैं जिसमें दोनों टीमों की ओर से कांटे की टक्कर देखने को मिली है। हाल ही में विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब 389 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम को मात्र 5 रनों के करीबी अंतर से हार झेलनी पड़ी।

गौरतलब हो कि, विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से कुल मिलाकर 771 रन बनाए गए। यह विश्व कप के किसी एक मैच में दोनों टीमों की ओर से बनाए गए सबसे रनों का एक रिकॉर्ड है, लेकिन वनडे क्रिकेट में यह मुकाबला सबसे अधिक रनों के मामले में चौथे स्थान पर है। यहां हम आपको उन टॉप 5 ODI मुकाबलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें सबसे अधिक रन बनाए गए हैं।

इन ODI मुकाबलों में बने हैं सबसे ज्यादा रन:

5. Netherlands vs England - 764 रन, Amstelveen, 2022:

साल 2022 में नीदरलैंड्स और इंग्लैंड के बीच एम्स्टेलवीन में खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से कुल 764 रन बनाए गए थे। उस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 498 रन बनाए थे, जो वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी है। जवाब में उतरी नीदरलैंड्स मात्र 266 के स्कोर पर आलआउट हो गई थी और उन्हें 232 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।

4. Australia vs New Zealand - 771 रन Dharmshala, World Cup 2023:

वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से कुल मिलाकर 771 रन बनाए गए। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवरों में 10 विकेट खोकर 388 रन बनाए थे। जवाब में उतरी न्यूजीलैंड 383/9 ही बना सकी थी और उन्हें 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

3. West Indies vs England - 807 रन, St. George's, 2019:

साल 2019 में वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बीच सेंट जॉर्ज में खेले गए 5 मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से कुल 807 रन बनाए गए थे। उस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 418 रन बनाए थे। जवाब में उतरी वेस्टइंडीज 389 के स्कोर पर आलआउट हो गई थी और उन्हें 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

2. India vs Sri Lanka - 825 रन, Rajkot, 2009:

साल 2009 में भारत और श्रीलंका के बीच राजकोट में खेले गए 5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से कुल 825 रन बनाए गए थे। उस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 414 रन बनाए थे। जवाब में उतरी श्रीलंका 8 विकेट खोकर 411 रन बना सकी थी और उन्हें 3 रनों के करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।

1. South Africa vs Australia - 872 रन, Johannesburg, 2023:

साल 2006 में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जोहांसबर्ग में खेले गए 5 मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से कुल मिलाकर 872 रन बनाए गए थे। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 434 रन बनाया था। जवाब में उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 49.5 ओवरों में 439/9 का स्कोर बनाकर जीत हासिल की थी। यह वनडे क्रिकेट इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा रन चेज भी है।

Latest News
Advertisement