PKL 10 Auction: ईरानी स्टार मोहम्मद नबीबख्श को गुजरात जायंट्स ने खरीदा, नहीं लगी महंगी बोली

स्टार ऑलराउंडर के लिए ज्यादा महंगी बोली नहीं लगी।
ईरान के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श को गुजरात जायंट्स ने 22 लाख की रकम में खरीद लिया है। नबीबख्श के लिए ज्यादा महंगी बोली नहीं लगी और उन्हें गुजरात जायंट्स ने खरीदा। मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श की बेस प्राइस 22 लाख थी और सबसे पहले गुजरात जायंट्स ने उनके लिए बोली लगाई। इसके बाद दबंग दिल्ली ने भी उन्हें खरीदने की कोशिश की लेकिन आखिर में गुजरात ने उन्हें सिर्फ 22 लाख में खरीद लिया। इसके अलावा मोहम्मद अरकाम शेख को भी गुजरात ने खरीदा।
पिछले सीजन पुनेरी पलटन का हिस्सा थे मोहम्मद नबीबख्श
मोहम्मद नबीबख्श पीकेएल के 9वें सीजन के दौरान पुनेरी पलटन की टीम का हिस्सा थे। हालांकि उनका परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा था। वो 15 मैचों में केवल 36 प्वॉइंट ही हासिल कर पाए थे। यही वजह है कि पुनेरी पलटन ने उन्हें रिलीज कर दिया था। नबीबख्श को रिलीज करने का एक कारण ये भी हो सकता है कि पिछले सीजन वो काफी महंगे दाम में बिके थे और शायद दोबारा उतनी रकम में टीम उनको रिटेन नहीं करना चाहती थी।
मोहम्मद नबीबख्श एक जबरदस्त ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं
मोहम्मद नबीबख्श के करियर की अगर बात करें तो उन्होंने अभी तक कुल 58 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 266 प्वॉइंट हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने 203 रेड प्वॉइंट्स और 63 टैकल प्वॉइंट हासिल किए हैं। मोहम्मद नबीबख्श ने जिस तरह से पीकेएल के छठे सीजन में बंगाल वारियर्स के लिए प्रदर्शन किया था वो काफी काबिलेतारीफ रहा था। दबंग दिल्ली के खिलाफ फाइनल मुकाबले में मनिंदर सिंह इंजरी का शिकार हो गए थे और उनकी अनुपस्थिति में मोहम्मद नबीबख्श ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और टीम को जीत दिला दी थी। रेडिंग और डिफेंस दोनों में उनका परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा था।
Sawan Gupta is a passionate sports enthusiast with a strong interest in cricket, hockey, badminton, and kabaddi. He supports RCB in the IPL and UP Yoddhas in the PKL, and admires PV Sindhu and Virat Kohli. Since 2017, Sawan has been writing sports articles, covering major events like the Pro Kabaddi League, Asian Games, Olympics, and various cricket tournaments.
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल