PKL 10 Auction: ईरानी स्टार मोहम्मद नबीबख्श को गुजरात जायंट्स ने खरीदा, नहीं लगी महंगी बोली
स्टार ऑलराउंडर के लिए ज्यादा महंगी बोली नहीं लगी।
ईरान के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श को गुजरात जायंट्स ने 22 लाख की रकम में खरीद लिया है। नबीबख्श के लिए ज्यादा महंगी बोली नहीं लगी और उन्हें गुजरात जायंट्स ने खरीदा। मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श की बेस प्राइस 22 लाख थी और सबसे पहले गुजरात जायंट्स ने उनके लिए बोली लगाई। इसके बाद दबंग दिल्ली ने भी उन्हें खरीदने की कोशिश की लेकिन आखिर में गुजरात ने उन्हें सिर्फ 22 लाख में खरीद लिया। इसके अलावा मोहम्मद अरकाम शेख को भी गुजरात ने खरीदा।
पिछले सीजन पुनेरी पलटन का हिस्सा थे मोहम्मद नबीबख्श
मोहम्मद नबीबख्श पीकेएल के 9वें सीजन के दौरान पुनेरी पलटन की टीम का हिस्सा थे। हालांकि उनका परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा था। वो 15 मैचों में केवल 36 प्वॉइंट ही हासिल कर पाए थे। यही वजह है कि पुनेरी पलटन ने उन्हें रिलीज कर दिया था। नबीबख्श को रिलीज करने का एक कारण ये भी हो सकता है कि पिछले सीजन वो काफी महंगे दाम में बिके थे और शायद दोबारा उतनी रकम में टीम उनको रिटेन नहीं करना चाहती थी।
मोहम्मद नबीबख्श एक जबरदस्त ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं
मोहम्मद नबीबख्श के करियर की अगर बात करें तो उन्होंने अभी तक कुल 58 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 266 प्वॉइंट हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने 203 रेड प्वॉइंट्स और 63 टैकल प्वॉइंट हासिल किए हैं। मोहम्मद नबीबख्श ने जिस तरह से पीकेएल के छठे सीजन में बंगाल वारियर्स के लिए प्रदर्शन किया था वो काफी काबिलेतारीफ रहा था। दबंग दिल्ली के खिलाफ फाइनल मुकाबले में मनिंदर सिंह इंजरी का शिकार हो गए थे और उनकी अनुपस्थिति में मोहम्मद नबीबख्श ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और टीम को जीत दिला दी थी। रेडिंग और डिफेंस दोनों में उनका परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा था।
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार