PKL 10: ऑक्शन के बाद बंगाल वॉरियर्स की पूरी टीम
By Rahul Gupta
बंगाल वॉरियर्स की टीम में इस बार कई दग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं।
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 10वें सीजन का ऑक्शन खत्म हो चुका है। नीलामी के दौरान सभी टीमों ने अपने-अपने पसंदीदा प्लेयर्स के लिए जमकर बोली लगाई। बंगाल वारियर्स ने भी बिडिंग में हिस्सा लिया और बेहतरीन प्लेयर्स का चयन किया। सबसे बड़ी बात ये रही कि मनिंदर सिंह को बंगाल वारियर्स ने वापस हासिल कर लिया।
बंगाल वारियर्स को टीम ने रिलीज कर दिया था और उनके लिए ऑक्शन में जमकर बोली भी लगी थी लेकिन बंगाल वारियर्स ने एफबीएम कार्ड का प्रयोग करते हुए उन्हें दोबारा वापस हासिल कर लिया। ऐसे में उनकी टीम अब काफी मजबूत नजर आ रही है। आइए जानते हैं पीकेएल के 10वें सीजन के लिए बंगाल वॉरियर्स की टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी हैं।
बंगाल वॉरियर्स के रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट
बंगाल वॉरियर्स ने पीकेएल ऑक्शन से पहले कुछ ही खिलाड़ियों को रिटेन किया था और अपने कई सारे खिलाड़ी रिलीज कर दिए थे। टीम ने वैभव गरजे, आर गुहान, सुयोन गायकर और प्रशांत कुमार को रिटेन किया था और कप्तान मनिंदर सिंह समेत सभी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था। ऐसे में टीम को ऑक्शन में काफी ज्यादा मेहनत करनी थी।
बंगाल वॉरियर्स ने ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को खरीदा
बंगाल वॉरियर्स की टीम ने पीकेएल के 10वें सीजन के ऑक्शन के दौरान 11 खिलाड़ियों को खरीदा और 15 प्लेयर्स की टीम बनाई। बंगाल ने दो विदेशी प्लेयर्स का भी चयन किया। सबसे पहले बात कप्तान मनिंदर सिंह की करते हैं। जिन्हें टीम ने एफबीएम कार्ड का प्रयोग करते हुए अपनी टीम में रिटेन किया।
मनिंदर सिंह के लिए ‘FBM कार्ड’ का प्रयोग
मनिंदर सिंह कई सीजन के बाद पीकेएल ऑक्शन में गए थे और उनके लिए जमकर बोली भी देखने को मिली। मनिंदर सिंह की बेस प्राइस 30 लाख थी और पटना पाइरेट्स ने उनके लिए सबसे पहले बोली लगाई। इसके बाद तेलुगु टाइटंस ने भी उन्हें खरीदने की कोशिश की। बेंगलुरु बुल्स ने भी मनिंदर सिंह के लिए बोली लगाई। इसके बाद दबंग दिल्ली ने भी बिडिंग किया। हालांकि बाद में दो करोड़ 12 लाख में तेलुगु टाइटंस ने उन्हें हासिल कर लिया लेकिन बंगाल वारियर्स ने एफबीएम कार्ड का प्रयोग कर उनके सपनों पर पानी फेर दिया।
श्रीकांत जाधव को टीम ने 35.25 लाख में खरीदा
मनिंदर सिंह के अलावा और भी कई खिलाड़ी रहे जिन्हें बंगाल वारियर्स ने ऑक्शन के दौरान खरीदा। अगर बात करें तो ऑलराउंडर नितिन रावल को टीम ने 30 लाख और शुभम शिंदे को 32.25 लाख में एफबीएम कार्ड का प्रयोग कर हासिल किया। इसके अलावा श्रीकांत जाधव (35.25 लाख), चाई मिंग चांग (13 लाख), असलम थंबी (13 लाख), अक्षय भरत (13 लाख), अक्षय कुमार (13 लाख), अक्षय बोडाके (13 लाख), नितिन कुमार (32.20 लाख) और एस विश्वास (13 लाख) को टीम ने ऑक्शन के दौरान हासिल किया। कुल मिलाकर अगर देखें तो बंगाल वारियर्स की टीम में युवा और अनुभव का बेहतरीन मिक्सचर दिखाई दे रहा है।
PKL के 10वें सीजन के लिए बंगाल वॉरियर्स की पूरी टीम इस प्रकार है:
रेडर्स
मनिंदर सिंह, श्रीकांत जाधव, सुयोग गैकर, गुहान राजू, प्रशांत यादव, असलम सजा, विश्वास गौड़ा, चाई मिंग चांग, महारुद्र गरजे और नितिन धनकर।
डिफेंडर्स
शुभम शिंदे, वैभव गरजे, अक्षय राठी, आदित्य शिंदे, श्रेयस उम्बारदंड, दीपक शिंदे, अक्षय बोडाके, नितिन रावल और अक्षय भोईर।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram and join our community on Whatsapp & Telegram.