PKL 10: ऑक्शन के बाद पटना पाइरेट्स की पूरी टीम
तीन बार की चैंपियन ने अपने दो अहम खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
पटना पाइरेट्स की टीम PKL इतिहास की सबसे सफल टीम रही है। जैसा की आप जानते ही होंगे इस टीम ने अभी तक सबसे ज्यादा कुल 3 बार पीकेएल की ट्रॉफी जीती है। लेकिन पिछले कुछ सीजन से इस टीम का प्रदर्शन लड़खड़ा सा गया है, लगातार तीन सीजन जीतने के बाद पटना की टीम के रवैये में काफी बदलाव देखने को मिला है। बता दें टीम ने आठवें सीजन के दौरान जरूर फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
वहीं इसके बाद 9वें सीजन के दौरान टीम का परफॉर्मेंस बेहद खराब रहा था। इस टीम ने बीते सीजन 22 में से केवल 8 ही मुकाबले जीते थे और 11 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, जबकि तीन मैच टाई रहे थे। इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद पटना से जरा भी नहीं की जाती, क्योंकि उनकी टीम को जोश और जुनून बाकी टीमों के मुकाबले काफी विपरीत है। बता दें बीते सीजन के खराब प्रदर्शन को देखते हुए पटना पाइरेट्स ने पीकेएल के 10वें सीजन से पहले अपनी टीम में कई बड़े बदलाव किए हैं।
पटना ने न केवल अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव किया था, बल्कि टीम के कई दिग्गज खिलाड़ियों को भी रिलीज कर दिया था। इन सभी बदलावों में से सबसे चौंकाने वाला बदलाव, मोहम्मदरेजा शार्दलू को टीम से रिलीज कर देना था। जो पिछले दो सीजन से लगातार टीम के सबसे बेहतरीन डिफेंडर थे। ऑक्शन के दौरान भी पटना ने उन्हें अपनी टीम में वापस शामिल करने की इच्छा नहीं जताई और ‘FBM कार्ड’ का इस्तेमाल नहीं किया। हालांकि पटना ने अपने कुछ खिलाड़ियों पर भरोसा भी जताया और उन्हें ऑक्शन से पहले रिटेन किया था।
तो चलिए बिना समय गंवाए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों के ऊपर जिन्हें पटना पाइरेट्स ने रिटेन किया और ऑक्शन के दौरान खरीदा।
एलीट रिटेन्ड प्लेयर्स
इस कैटेगरी में पटना ने दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिनमें सचिन और नीरज कुमार जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं।
सचिन तंवर- तीन बार की चैंपियन पटना ने अपने स्टार रेडर सचिन को रिटेन किया था। बता दें सचिन पिछले कई सीजन से लगातार टीम के साथ बने हुए हैं और इस बार भी वो पटना के रेडिंग डिपार्टमेंट में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। सचिन का टीम को 8वें सीजन के फाइनल में पहुंचाने में बहुत अहम योगदान रहा था। इसके अलावा 9वें सीजन के दौरान भी सचिन ने रेडिंग में सबसे ज्यादा प्वाइंट लिए थे। उन्होंने 20 मैचों में 176 प्वाइंट हासिल किए थे और टॉप-10 रेडर्स की लिस्ट में आठवें पायदान पर मौजूद थे।
इसके अलावा जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है, उस समय वो टीम की उम्मीदों में हमेशा खरा उतरते हैं। शायद यही कारण है कि पटना ने इस बार भी उन पर भरोसा जताया है।
नीरज कुमार- सचिन के अलावा राइट कवर में खेलने वाले नीरज कुमार को भी पटना पाइरेट्स ने रिटेन किया था। वहीं नीरज कुमार पिछले सीजन पटना के कप्तान भी थे और उन्होंने 21 मैचों में 29 पॉइंट लिए थे। उनका प्रदर्शन भले ही खराब रहा था, लेकिन उनके अनुभव और लीडरशिप रोल को देखते हुए शायद पटना ने एक बार फिर उन्हें रिटेन किया है।
रिटेन्ड यंग प्लेयर्स
रिटेन्ड यंग प्लेयर्स की बात करें तो पटना ने इस कैटेगरी में केवल एक खिलाड़ी को रिटेन किया है और वो मनीष धुल है, जो पटना की डिफेंस में अहम भूमिका निभाते हैं। हालांकि उनका पिछला सीजन अच्छा नहीं गया था, इसके बावजूद टीम ने इस बार उन पर भरोसा जताया है।
न्यू यंग प्लेयर्स
न्यु यंग प्लेयर्स की बात करें तो पटान ने इस कैटेगरी में कुल चार युवा खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिनमें टी युवराज, नवीन शर्मा, रंजीत नायक और अनुज कुमार शामिल हैं। इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है और अपनी प्रतिभा और कौशल का उदाहरण पिछले कुछ सीजन में पेश किया है। जिस वजह से पटना ने एक बार फिर इन पर भरोसा जताया है।
PKL 10 के ऑक्शन में पटना पाइरेट्स ने इन खिलाड़ियों को खरीदा
मंजीत दहिया, झेंग-वेई चेन, डेनियल ओधिआम्बो, रोहित, साजिन चन्द्रशेखर, कृष्ण, अंकित दीपक कुमार, महेंद्र चौधरी।
PKL 10 के लिए पटना पाइरेट्स की फुल स्क्वाड
रेडर- मंजीत दहिया, सचिन तंवर, कुनाल मेहता, सुधाकर, रंजीत नायक, अनुज कुमार, संदीप कुमार, राकेश नरवाल, झेंग-वेई चेन
डिफेंडर- नीरज कुमार, टी युवराज, मनीष धुल नवीन शर्मा, अविनंद सुभाष, संजय, महेंद्र चौधरी, दीपक कुमार, कृष्ण
ऑलराउंडर- अंकित, रोहित, डेनियल ओधिआम्बो, साजिन चन्द्रशेखर
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन