PKL 10: ऑक्शन के बाद तमिल थलाइवाज की पूरी टीम
टीम में ज्यादातर पुराने खिलाड़ी ही नजर आएंगे।
तमिल थलाइवाज ने पीकेएल (PKL) के 9वें सीजन के दौरान सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था और ये पहली बार था, जब टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी। बिना किसी बड़े खिलाड़ी के टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। पवन सेहरावत टीम का हिस्सा थे लेकिन पहले ही मैच में चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इस बार भी तमिल थलाइवाज की स्थिति लगभग ऐसी ही है। इस बार भी से थलाइवाज की टीम में कोई बड़ा स्टार प्लेयर नहीं है।
तमिल थलाइवाज ने ऑक्शन से पहले अपने ज्यादातर प्लेयर्स को रिटेन कर लिया था और इसी वजह से उन्हें ऑक्शन में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। टीम ने केवल छह ही खिलाड़ियों को खरीदा और किसी एक प्लेयर के लिए अधिकतम राशि 31 लाख खर्च किया।
थलाइवाज ने पीकेएल के 10वें सीजन के ऑक्शन के दौरान चार रेडर, एक ऑलराउंडर और दो डिफेंडर खरीदे। भारतीय रेडर एम लक्षणन के लिए तमिल थलाइवाज ने 31 लाख 60 हजार रुपए खर्च किए। वहीं टीम ने ऑक्शन के दौरान दो ईरानियन डिफेंडर को भी हासिल किया। आइए जानते हैं इस बार तमिल थलाइवाज की टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं।
रेडिंग में नरेंद्र कंडोला पर जताया भरोसा
तमिल थलाइवाज ने रेडिंग डिपार्टमेंट में एक बार फिर नरेंद्र कंडोला पर भरोसा जताया है और वो टीम के मेन रेडर होंगे। थलाइवाज ने उन्हें ऑक्शन से पहले ही रिटेन कर लिया था। कंडोला ने पिछले सीजन 23 मैचों में 243 रेड प्वॉइंट हासिल किए थे और सीजन के चौथे सबसे बेस्ट रेडर साबित हुए थे। नरेंद्र ने डू और डाई सिचुएशन में 40 प्वॉइंट लिए और ये दिखाता है कि वो दबाव में भी बेहतर खेलना जानते हैं।
इसके अलावा अजिंक्य पंवार भी टीम का हिस्सा हैं जिन्होंने पिछले सीजन 22 मैचों में 141 प्वॉइंट हासिल किए थे। फ्रेंचाइजी ने एक बार फिर उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें टीम में शामिल किया है। अन्य रेडर्स की बात करें तो के सेल्वामनी, हिमांशु तुषीर और नितिन सिंह जैसे रेडर टीम का हिस्सा हैं।
डिफेंस में सागर है टीम का बड़ा चेहरा
तमिल थलाइवाज का डिफेंस पिछले सीजन जैसा ही है। सभी पांच खिलाड़ी रिटेन किए गए थे और दो और ईरानियन डिफेंडर्स को टीम में जगह दी गई है। ईरान के डिफेंडर आमिरहुसैन बास्तामी को थलाइवाज ने 30 लाख की रकम में खरीदा। इसके अलावा मोहम्मदरेजा कबोदरहांगी को भी 19 लाख 20 हजार की रकम में टीम ने शामिल किया। टीम ने ऑक्शन के दौरान सिर्फ दो ही डिफेंडर को सेलेक्ट किया, क्योंकि उनके पास पहले से ही कई बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद थे।
राइट कॉर्नर स्पेशलिस्ट सागर इस बार भी टीम का हिस्सा हैं जिन्होंने पिछले सीजन 17 मैच खेले और 53 टैकल प्वॉइंट हासिल किए थे। लेफ्ट कॉर्नर पर हिमांशु टीम का हिस्सा हैं। वहीं एम अभिषेक और साहिल टीम के डिफेंस को और मजबूती प्रदान करते हैं।
PKL 10 के ऑक्शन में तमिल थलाइवाज ने इन खिलाड़ियों को खरीदा
हिमांशु सिंह (25 लाख), के सेल्वामनी (13 लाख), रितिक (9 लाख), एम लक्षणन (31 लाख 60 हजार), सतीष कनन (18 लाख 10 हजार), आमिरहुसैन बास्तामी (30 लाख) और मोहम्मदरेजा कबोदरहांगी (19 लाख 20 हजार)।
PKL 10 के लिए तमिल थलाइवाज की पूरी टीम
रेडर्स - अजिंक्य पंवार (लेफ्ट रेडर), हिमांशु नरवाल (लेफ्ट रेडर), नरेंद्र कंडोला (लेफ्ट रेडर), हिमांशु तुषीर (राइट रेडर), के सेल्वामनी (राइट रेडर), विशाल चहल (राइट रेडर), नितिन सिंह (राइट रेडर), जतिन फोगाट (राइट रेडर), एम लक्षणन (राइट रेडर) और सतीष कनन (राइट रेडर)।
डिफेंडर्स - सागर राठी (राइट कॉर्नर), हिमांशु यादव (लेफ्ट कॉर्नर), एम अभिषेक (राइट कवर), साहिल गुलिया (लेफ्ट कॉर्नर), मोहित जाखर (लेफ्ट कवर), आशीष मलिक (लेफ्ट कवर), आमिर हुसैन बास्तामी (राइट कॉर्नर), नितेश कुमार (लेफ्ट कॉर्नर), रौनक खर्ब (राइट कवर) और मोहम्मदरेजा कबोदरहांगी (लेफ्ट कॉर्नर)।
ऑलराउंडर - रितिक।
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा