PKL 10: आगामी पीकेएल सीजन के लिए तेलुगु टाइटंस की संभावित स्टार्टिंग सेवन
टीम में इस बार पवन सेहरावत जैसा दिग्गज खिलाड़ी है।
तेलुगु टाइटंस का परफॉर्मेंस प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के इतिहास में अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है। टीम पिछले दो सीजन से तो आखिरी पायदान पर रह रही है। आठवें सीजन के दौरान टाइटंस ने सिर्फ एक मुकाबला जीता था और 9वें सीजन के दौरान टीम सिर्फ दो ही मैच जीत पाई थी। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि तेलुगु टाइटंस ने कितना निराश किया। हर बार टीम में कई सारे बदलाव होते हैं और कई बेहतरीन खिलाड़ियों को लाया जाता है लेकिन नतीजा नहीं बदलता है।
तेलुगु टाइटंस ने PKL 10 के ऑक्शन से पहले प्रवेश भैंसवाल और कुछ युवा खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी प्लेयर्स को रिलीज कर दिया था। इसी वजह से उनके पास पर्स में काफी पैसे बचे थे और इसका फायदा उठाते हुए उन्होंने पवन सेहरावत जैसे दिग्गज खिलाड़ी को खरीद लिया। पवन सेहरावत के आने से टीम को एक नई ऊर्जा मिलेगी और आगामी सीजन में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा हो सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि तेलुगु टाइटंस किन-किन प्लेयर्स के साथ मैदान में उतर सकती है।
रेडिंग में पवन सेहरावत होंगे टीम के अगुआ
पवन सेहरावत को तेलुुगु टाइटंस ने ऑक्शन के दौरान 2 करोड़, 60 लाख, 50 हजार में खरीदा।पवन सेहरावत की बेस प्राइस 20 लाख थी लेकिन तेलुगु टाइटंस ने सीधे उनके लिए एक करोड़ की बोली लगा दी। इसके बाद बेंगलुरु बुल्स ने भी उन्हें खरीदने की पूरी कोशिश की लेकिन तेलुगु टाइटंस ने 2 करोड़ से ज्यादा की बोली लगा दी। हालांकि इसकी वजह से वो और ज्यादा बड़े प्लेयर्स को नहीं खरीद पाए। ऐसे में रेडिंग में पवन सेहरावत तेलुगु टाइटंस के सबसे बड़े खिलाड़ी होंगे और वो कप्तानी भी कर सकते हैं।
अन्य रेडर्स में रजनीश दलाल और विनय रेधू को मौका दिया जा सकता है। विनय ने 9वें सीजन में 15 मैच खेले और कुल 42 प्वॉइंट हासिल किए थे जिसमें से 38 रेड प्वॉइंट थे। टाइटंस की टीम जब टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी तब उन्हें ज्यादातर मौके दिए गए थे और उसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया था। रजनीश की अगर बात करें तो उन्होंने पिछले सीजन काफी कम मुकाबले खेले थे, लेकिन टीम ने उनके ऊपर फिर से भरोसा जताया है।
प्रवेश भैंसवाल के हाथ में होगी डिफेंस की कमान
तेलुगु टाइटंस की टीम 9वें सीजन में भले ही लगातार मुकाबले हार रही थी लेकिन लेफ्ट कवर पर प्रवेश भैंसवाल अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। प्रवेश भैंसवाल गुजरात जायंट्स की टीम से तेलुगु टाइटंस में आए थे और उन्होंने यहां अपने परफॉर्मेंस से निराश नहीं किया। वो 9वें सीजन के सबसे ज्यादा सुपर टैकल करने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 21 मैचों में 10 सुपर टैकल किए और शायद यही वजह रही कि टाइटंस की टीम भी बीते सीजन सबसे ज्यादा सुपर टैकल करने वाली टीम रही।
इसके अलावा प्रवेश भैंसवाल ने 21 मैचों में 54 टैकल प्वॉइंट भी लिए थे। यही वजह है कि टीम ने उन्हें रिटेन कर लिया था और इस बार भी डिफेंस की कमान उनके ही हाथ में रह सकती है।
उनके अलावा अंकित जगलान, ईरान के मिलाद जब्बारी और मोहित राठी जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। लेफ्ट कवर की पोजिशन पर प्रवेश भैंसवाल, राइट कवर पर मिलाद जब्बारी, लेफ्ट कॉर्नर पर अंकित जगलान और राइट कॉर्नर पर मोहित राठी खेल सकते हैं।
PKL 10 के लिए तेलुगु टाइटंस की संभावित स्टार्टिंग सेवन
रेडर्स - पवन सेहरावत (राइट रेडर), रजनीश दलाल (राइट रेडर) और विनय रेधू (लेफ्ट रेडर)।
डिफेंडर्स - प्रवेश भैंसवाल (लेफ्ट कवर), अंकित जगलान (लेफ्ट कॉर्नर), मिलाद जब्बारी (राइट कवर) और मोहित राठी (राइट कॉर्नर)।
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: यू मुम्बा vs तमिल थलाइवाज मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात