PKL 10: ऑक्शन के बाद तेलुगु टाइटंस की पूरी टीम
टीम के पास इस बार 'हाई फ्लायर' जैसा बड़ा स्टार प्लेयर है
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 10वें सीजन के दौरान तेलुगु टाइटंस ने एक ऐसे खिलाड़ी का चयन किया है जो अगर पूरी तरह से फिट रहा तो इस बार उन्हें टाइटल भी जिता सकता है। हम बात कर रहे हैं हाई-फ्लायर पवन सेहरावत की जिन्हें तेलुगु टाइटंस ने रिकॉर्ड बोली लगाकर खरीदा। पवन सेहरावत की बेस प्राइस 20 लाख थी लेकिन तेलुगु टाइटंस ने सीधे उनके लिए एक करोड़ की बोली लगा दी। इसके बाद बेंगलुरु बुल्स ने भी उन्हें खरीदने की पूरी कोशिश की लेकिन तेलुगु टाइटंस ने 2 करोड़ से ज्यादा की बोली लगा दी। ऐसे में तेलुगु टाइटंस को वो स्टार खिलाड़ी मिल गया है जिसकी उन्हें सख्त जरूरत थी।
तेलुगु टाइटंस की अगर बात करें तो उन्होंने पीकेएल के 10वें सीजन के ऑक्शन के दौरान पवन सेहरावत के अलावा किसी और बड़े प्लेयर को नहीं खरीदा। इसकी वजह ये रही कि उन्होंने अपने ज्यादातर पैसे पवन सेहरावत के लिए ही खर्च कर दिए और इसी वजह से बाकी बड़े प्लेयर्स को हासिल करने के लिए उनके पास ज्यादा पैसे ही नहीं बचे। आइए जान लेते हैं कि 10वें सीजन के लिए तेलुगु टाइटंस की टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं।
रेडिंग में पवन सेहरावत जैसा दिग्गज टीम के पास है
तेलुगु टाइटंस के लिए इस बार सबसे बड़ा प्लस प्वॉइंट और उनकी सबसे मजबूत चीज ये है कि पवन सेहरावत उनके पास हैं। पवन सेहरावत इस वक्त कबड्डी जगत के सबसे बड़े रेडर्स में से एक हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में एशियन गेम्स में भारतीय टीम को जीत दिलाई। ऐसे में तेलुगु टाइटंस को अब कप्तानी का भी बेहतरीन विकल्प मिल गया है। टाइटंस को एक जबरदस्त कप्तान की जरूरत थी और इस बार उन्हें रेडर के अलावा कप्तान भी मिल गया है और इसी वजह से वो इस बार काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।
अन्य रेडर्स की अगर बात करें तो तेलुगु टाइटंस के पास पवन के अलावा और ज्यादा बड़े रेडर नहीं हैं। विनय रेधू और रजनीश दलाल हैं जो पीकेएल खेल चुके हैं लेकिन इनके पास उतना ज्यादा एक्सपीरियंस नहीं है। ऐसे में रेडिंग की पूरी जिम्मेदारी पवन सेहरावत के ऊपर ही ज्यादातर रहेगी।
डिफेंस में प्रवेश भैंसवाल के ऊपर रहेंगी निगाहें
पीकेएल के 9वें सीजन के दौरान तेलुगु टाइटंस के पास कई दिग्गज डिफेंडर्स थे लेकिन टीम ने सबको रिलीज करके केवल प्रवेश भैंसवाल को ही बरकरार रखा था। अगर बात करें तो प्रवेश भैंसवाल के अलावा मोहित नरवाल, मिलाद जब्बारी और हामिद नादेर जैसे ईरानियन डिफेंडर हैं। ऐसे में डिफेंस में सिर्फ प्रवेश भैंसवाल ही टीम का बड़ा चेहरा होने वाले हैं।
ईरानियन डिफेंडर काफी अच्छा कर सकते हैं। इसकी वजह ये है कि ईरान के जो डिफेंडर होते हैं, उनके पास काफी स्किल होती है। फजल अत्राचली और मोहम्मदरेजा शादलू का उदाहरण आप देख सकते हैं। शायद यही वजह है कि तेलुगु टाइटंस ने इन डिफेंडर्स पर भरोसा जताया है।
PKL 10 के ऑक्शन में तेलुगु टाइटंस ने इन खिलाड़ियों को खरीदा
पवन सेहरावत (2 करोड़, 61 लाख), हामिद मीरजाई नादेर (13 लाख), मिलाद जब्बारी (13 लाख), शंकर गदई (13 लाख), ओमकार मोरे (9 लाख), गौरव दहिया (9 लाख), मोहित (9 लाख), अजित पंवार (9 लाख) और रॉबिन चौधरी (9 लाख)।
PKL 10 के लिए तेलुगु टाइटंस की पूरी टीम
रेडर्स - पवन सेहरावत (राइट रेडर), रजनीश दलाल (राइट रेडर), विनय रेधू (लेफ्ट रेडर), प्रफुल जावरे (लेफ्ट रेडर), ओमकार पाटिल (राइट रेडर) और रॉबिन चौधरी (राइट रेडर)।
डिफेंडर्स - प्रवेश भैंसवाल (लेफ्ट कवर), मोहित नरवाल (लेफ्ट कवर), नितिन देशवाल (राइट कवर), अंकित जगलान (लेफ्ट कॉर्नर), गौरव दहिया (लेफ्ट कवर), अजीत पंवार (लेफ्ट कवर), मिलाद जब्बारी (राइट कवर) और मोहित राठी (राइट कॉर्नर)।
ऑलराउंडर - शंकर गदई, हामिद नादेर, ओमकार मोरे और एस संजीवी।
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन