PKL 10: आगामी पीकेएल सीजन के लिए यू मुम्बा की संभावित स्टार्टिंग 7
टीम का डिफेंस इस बार काफी सेटल दिखाई दे रहा है।
यू-मुम्बा पीकेएल की उन टीमों में से है, जिनका प्रदर्शन काफी मिला-जुला रहा है। इस टीम ने दूसरे सीजन में पीकेएल का टाइटल अपने नाम किया था लेकिन उसके बाद से ये अभी तक दूसरी बार ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं। टीम हर एक सीजन अच्छा प्रदर्शन तो करती है लेकिन प्लेऑफ से आगे नहीं बढ़ पाती है। अगर बात करें 9वें सीजन की तो यू-मुम्बा ने 22 में से 10 मैचों में जीत हासिल की थी और और 12 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। प्वॉइंट्स टेबल में टीम 9वें पायदान पर रही थी। अगर यू-मुम्बा ने दो और मुकाबले जीते होते तो वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाते।
यू-मुम्बा ने PKL 10 के ऑक्शन के दौरान कुल 9 खिलाड़ियों को खरीदा। गुमान सिंह के लिए उन्होंने एफबीएम कार्ड का प्रयोग किया और गिरीश एर्नाक और महेंद्र सिंह जैसे खिलाड़ियों को भी हासिल किया। ऐसे में यू-मुम्बा की टीम आगामी पीकेएल सीजन के लिए काफी संतुलित नजर आ रही है। आइए जान लेते हैं आगामी पीकेएल सीजन के लिए यू-मुम्बा की संभावित स्टार्टिंग सेवन क्या हो सकती है।
रेडिंग में गुमान सिंह पर टीम ने एक बार फिर जताया भरोसा
9वें सीजन के ऑक्शन के दौरान गुमान सिंह को यू-मुम्बा ने काफी महंगे दाम में खरीदा था और इसी वजह से टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था। ऑक्शन के दौरान गुमान सिंह के लिए सिर्फ 85 लाख तक की बोली लगी और टीम ने एफबीएम कार्ड का प्रयोग कर उन्हें दोबारा हासिल कर लिया।ऐसे में गुमान सिंह एक बार फिर रेडिंग में टीम की अगुवाई करेंगे। पिछले सीजन उन्होंने 18 मैचों में 137 प्वॉइंट हासिल किए और सबसे ज्यादा रेड प्वॉइंट के मामले में 16वें पायदान पर रहे थे। ऐसे में वो एक रेडर होने वाले हैं।
इस बार टीम के पास इस बार कुल 11 रेडर हैं जिसमें से 5 राइट और 6 लेफ्ट रेडर हैं। ऐसे में यू-मुम्बा के पास रेडिंग डिपार्टमेंट में कई सारे विकल्प हैं। दूसरे और तीसरे रेडर के तौर पर जय भगवान और हैदरअली एकरामी को मौका दिया जा सकता है। जय भगवान ने पिछले सीजन 19 मैचों में 75 प्वॉइंट हासिल किए थे और ओवरऑल रेडिंग प्वॉइंट के मामले में 27वें पायदान पर रहे थे। टीम ने उन्हें रिटेन किया था और इसी वजह से उनका स्टार्टिंग सेवन में होना तय है। ईरान के बेहतरीन रेडर हैदरअली एकरामी को भी यू-मुम्बा ने रिटेन किया था। उन्होंने पिछले सीजन 12 मैचों में 34 प्वॉइंट हासिल किए थे।
डिफेंस में कई सारे विकल्प हैं मौजूद
यू-मुम्बा का डिफेंस इस बार काफी अच्छा दिखाई दे रहा है। राइट कवर में सुरेंदर सिंह उनके पास पहले से ही मौजूद थे। अब लेफ्ट कवर की पोजिशन पर महेंद्र सिंह भी आ गए हैं। इसके अलावा लेफ्ट कॉर्नर पर गिरीश एर्नाक जैसा अनुभवी खिलाड़ी उन्हें मिल गया है। राइट कॉर्नर पर रिंकू शर्मा हैं, जिन्हें टीम ने रिटेन किया था। इसी वजह से यू-मुम्बा का डिफेंस पहले से ही काफी सेट है। अगर ये खिलाड़ी बेहतर नहीं कर पाते हैं तो फिर उनके पास सोमबीर गोस्वामी और शिवांश ठाकुर जैसे ऑप्शन हैं।
हालांकि सुरेंदर, महेंद्र सिंह, गिरीश एर्नाक और रिंकू को ही स्टार्टिंग सेवन में मौका मिलने की उम्मीद है। इसमें बदलाव की संभावना कम ही दिख रही है। सुरेंदर और रिंकू ने पिछले सीजन टीम की तरफ से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। गिरीश एर्नाक से टीम उम्मीद करेगी कि वो अपने अनुभव का फायदा उठाएं।
PKL 10 के लिए यू-मुम्बा की संभावित स्टार्टिंग सेवन
रेडर्स - जय भगवान (राइट रेडर), गुमान सिंह (लेफ्ट रेडर) और हैदरअली एकरामी (लेफ्ट रेडर)।
डिफेंडर्स - सुरेंदर सिंह (राइट कवर), रिंकू शर्मा (राइट कॉर्नर) गिरीश एर्नाक (लेफ्ट कॉर्नर) और महेंद्र सिंह (लेफ्ट कवर)।
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा