Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

टॉप 11 खिलाड़ी जिन्होंने सबसे ज्यादा बार ODI World Cup का फाइनल खेला है

Published at :October 5, 2023 at 7:34 PM
Modified at :October 5, 2023 at 7:34 PM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


2019 तक वनडे विश्व कप के 12 संस्करण खेले जा चुके हैं और इसका 13वाँ संस्करण (World Cup 2023) 05 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सबसे अधिक बार फाइनल में पहुँचने और खिताब जीतने का गौरव भी हासिल किया है, जबकि अन्य टीमें उनसे काफी पीछे हैं।

वैसे तो विश्व कप इतिहास में कई सारे खिलाड़ियों को फाइनल खेलने का मौका मिला है, लेकिन मात्र 11 खिलाड़ी ही ऐसे हैं जिन्होंने 3 या उससे अधिक बार विश्व कप का फाइनल खेला है। इनमें से 2 खिलाड़ियों को तो 4-4 बार फाइनल खेलने का मौका मिला है। यहां हम आपको उन 11 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सबसे अधिक बार वनडे विश्व कप का फाइनल खेला है।

इन 11 खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा बार खेला है World CUP फाइनल:

11. Steve Waugh (Australia) - 3 बार:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान दिग्गज बल्लेबाज और दिग्गज बल्लेबाज ने अपने करियर में कुल 3 बार (1987, 1996 और 1999 में) विश्व कप का फाइनल खेला था। इस बीच ऑस्ट्रेलिया को 1987 और 1999 के विश्व कप फाइनल में जीत हासिल हुई थी, जबकि 1996 के विश्व कप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। 1999 के विश्व कप में स्टीव वॉ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान भी थे।

10. Andy Roberts (West Indies) - 3 बार:

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स ने अपने करियर में कुल 3 बार (1975, 1979 और 1983 में) विश्व कप का फाइनल खेला था। इस दौरान वेस्टइंडीज को क्लाइव लॉयड की कप्तानी में 1975 और 1979 के विश्व कप फाइनल में जीत मिली थी, जबकि 1983 के विश्व कप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

9. Sir Vivian Richards (West Indies) - 3 बार:

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स ने भी अपने करियर में कुल 3 बार (1975, 1979 और 1983 में) विश्व कप का फाइनल खेला था। इस दौरान उनकी टीम को 1975 और 1979 के विश्व कप फाइनल में जीत मिली थी, जबकि 1983 के विश्व कप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। तीनों ही विश्व कप में क्लाइव लॉयड ने कैरिबियाई टीम की कप्तानी की थी।

8. Muttiah Muralitharan (Sri Lanka) - 3 बार:

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन भी 3 बार विश्व कप का फाइनल खेल चुके हैं। उन्होंने 1996, 2007 और 2011 में विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला था। 1996 के विश्व कप में श्रीलंकाई टीम अर्जुन राणातुंगा की कप्तानी में चैंपियन भी बनी थी।

7. Clive Lloyd (West Indies) - 3 बार:

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड ने अपने करियर में कुल 3 बार (1975, 1979 और 1983 में) विश्व कप का फाइनल खेला था। उन्होंने इन तीनों विश्व कप में वेस्टइंडीज की कप्तानी की थी। उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज को 1975 और 1979 के विश्व कप फाइनल में जीत मिली थी, जबकि 1983 के विश्व कप फाइनल में हार झेलनी पड़ी थी।

6. Gordon Greenidge (West Indies) - 3 बार:

वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज गार्डन ग्रीनिज ने अपने करियर में कुल 3 बार (1975, 1979 और 1983 में) विश्व कप का फाइनल खेला था। इस दौरान वेस्टइंडीज को क्लाइव लॉयड की कप्तानी में 1975 और 1979 के विश्व कप फाइनल में जीत मिली थी, जबकि 1983 के विश्व कप फाइनल में कपिल देव की कप्तानी वाली भारतीय टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

5. Graham Gooch (England) - 3 बार:

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और बेहतरीन टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ग्राहम गूच ने अपने करियर में 1979, 1987 और 1992 में यानी कुल मिलाकर 3 बार विश्व कप का फाइनल खेला था। तीनों ही बार इंग्लैंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि, गूच ने 1992 के विश्व कप में इंग्लैंड की कप्तानी भी की थी।

4. Adam Gilchrist (Australia) - 3 बार:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने अपने करियर में कुल 3 बार (1999, 2003 और 2007 में) विश्व कप का फाइनल खेला था। तीनों ही विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत हासिल हुई थी। बता दें कि, गिलक्रिस्ट के नाम विश्व कप के फाइनल मुकाबलों में सबसे अधिक (260 रन) रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

3. Michael Bevan (Australia) - 3 बार:

अपने समय में लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के सबसे सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक माने जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व मध्य क्रम बल्लेबाज माइकल बेवन भी 3 बार (1996, 1999 और 2003) विश्व कप का फाइनल खेल चुके हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया को 2 बार (1999 और 2003 में) जीत हासिल हुई थी।

2. Ricky Ponting (Australia) - 4 बार:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग 4 बार विश्व कप का फाइनल खेल चुके हैं। उन्होंने 1996, 1999, 2003 और 2007 के विश्व कप का फाइनल खेला है। इतना ही नहीं, उन्होंने 2003 और 2007 में अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन भी बनाया था।

1. Glenn McGrath (Australia) - 4 बार:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा भी 4 बार विश्व कप का फाइनल खेल चुके हैं। उन्होंने भी पोंटिंग की ही तरह 1996, 1999, 2003 और 2007 के विश्व कप का फाइनल खेला था। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया को 1999, 2003 और 2007 के विश्व कप के फाइनल मुकाबलों में जीत हासिल हुई थी।

Latest News
Advertisement