टॉप तीन खिलाड़ी जो न्यूजीलैंड के खिलाफ Hardik Pandya को करेंगे रिप्लेस
टखने की चोट के कारण Hardik Pandya भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम को 7 विकेट से आसान जीत मिली थी। लेकिन इस मुकाबले में भारत को एक बड़ा झटका भी लगा था। दरअसल, गेंदबाजी के दौरान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को चोटिल होने के चलते मैदान छोड़ना पड़ा था, इसके बाद विराट कोहली ने उस ओवर में बची हुई गेंदें फेंकी थी।
गौरतलब हो कि, भारतीय टीम के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या उस मुकाबले में टीम की तरफ से 9वां और अपने कोटे का पहला ओवर फेंकने आए थे। उन्होंने शुरुआती 3 गेंदों में दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार चौके खाए। हालांकि, तीसरी गेंद फेंकने के बाद बल्लेबाज लिटन दास के स्ट्रेट ड्राइव को रोकने के चक्कर में फिसलकर गिर गए थे और इसी के चलते उन्हें बाएं पैर के टखने में तेज दर्द शुरू हुआ और मैदान छोड़ना पड़ा। हालांकि, पांड्या के टखने की चोट उतनी अधिक गंभीर नहीं है, लेकिन उन्हें इससे रिकवर होने के लिए लगभग एक हफ्ते का समय चाहिए। इसीलिए अनुभवी ऑलराउंडर के न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से बाहर रहने की उम्मीद है।
बता दें कि, भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला 22 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रहीं है। हालांकि, हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव करना पड़ेगा। यहां हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में हार्दिक पांड्या को रिप्लेस कर सकते हैं।
ये तीन खिलाड़ी Hardik Pandya को कर सकते हैं रिप्लेस:
1. Suryakumar Yadav:
भारत के स्टाइलिश बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अब तक विश्व कप डेब्यू नहीं कर सके हैं। लेकिन यदि हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में भारतीय टीम को एक अतिरिक्त बल्लेबाज की जरूरत पड़ी तो उन्हें डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। लेकिन इस स्थिति में प्लेइंग इलेवन में एक गेंदबाज कम हो जाएगा। इसीलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान रोहित शर्मा फिनिशर की भूमिका के लिए सूर्या को प्लेइंग 11 में जगह देते हैं या नहीं।
2. Ravichandran Ashwin:
रविचंद्रन अश्विन को इस विश्व कप में अब तक सिर्फ एक ही मुकाबला खेलने का मौका मिला है। उन्होंने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है क्योंकि भारतीय टीम को अपनी गेंदबाजी में गहराई के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी गहराई चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाने वाला मुकाबला भारतीय टीम के लिए आसान नहीं होगा और उसे मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए दोनों विभागों में बेहद ही मजबूती चाहिए।
3. Mohammed Shami:
अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को विश्व कप 2023 में अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। लेकिन यह उम्मीद जताई जा रही है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है। धर्मशाला की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है और उस मुकाबले के लिए कप्तान रोहित शर्मा; शार्दुल ठाकुर की जगह अनुभवी मोहम्मद शमी को और पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करके टीम का संतुलन बनाने की कोशिश करेंगे।
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- TEL vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 111, PKL 11
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार