khelNowLogo
Login
क्रिकेट न्यूज

Quinton de Kock ने अपने 150वें वनडे मैच में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, शतक ठोक रोहित शर्मा के खास क्लब में मारी एंट्री

Subhajit ChakrabortySubhajit Chakraborty
October 24 2023
Quinton De Kock ने अपने 150वें वनडे मैच में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, शतक ठोक रोहित शर्मा के खास क्लब में मारी एंट्री

क्विंटन डिकॉक ने बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का अपना तीसरा शतक लगाया।

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) के 23वें मैच में दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton De Kock) ने बांग्लादेश के खिलाफ एक ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। 24 अक्टूबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बांग्लादेश का सामना साउथ अफ्रीका से हो रहा है। इस मैच में सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 101 गेंदों का सामना करते हुए शतक ठोका। इस दौरान उन्होंने एक खास मामले में पूर्व दक्षिण अफ्रीका कप्तान एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा डिकॉक ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के विशेष क्लब में प्रवेश कर लिया है। तो चलिए इस बारे में और अधिक जानते हैं। 

World Cup 2023 में Quinton De Kock ने जड़ा तीसरा शतक  

जैसा की आप जानते होंगे यह विश्व कप इस विकेटकीपर बल्लेबाज का आखिरी वनडे विश्व कप है। दरअसल, क्विंटन ने विश्व कप 2023 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। लेकिन संन्यास लेने से पहले क्विंटन अपना आखिरी विश्व कप बहुत खास बनाना चाहते हैं और इस बात का पता साउथ अफ्रीका के पहले दो मैचों में ही हो गया था। जब क्विंटन डिकॉक ने पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर श्रीलंका के खिलाफ बैक-टू-बैक शतक जड़ा था। 

हालांकि, इसके बाद खेले गए दो मुकाबलों में डिकॉक का बल्ला शांत रहा, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए अपने 150वें वनडे मैच में डिकॉक ने विश्व कप 2023 का अपना तीसरा शतक जड़ते हुए कई रिकॉर्ड्स को अपने नाम किया। बता दें क्विंटन इस विश्व कप में 3 शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए डिकॉक ने 320 पारियों में 12,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स के खास क्लब में एंट्री मार ली है।

साउथ अफ्रीका के लिए सबसे कम पारियों में 12,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज

264 पारी – हाशिम अमला

285 पारी – ग्रीम स्मिथ

300 पारी – जैक्स कैलिस

305 पारी – एबी डिविलियर्स

317 पारी – गैरी कर्स्टन

320 पारी – क्विंटन डि कॉक*

वनडे विश्व कप के एक संस्करण में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज

रोहित शर्मा (2019)- 5 बार

कुमार संगकारा (2015) – 4 बार

क्विंटन डिकॉक (2023)*- 3 बार

डेविड वॉर्नर (2019) – 3 बार

मैथ्यू हेडन (2007) – 3 बार

सौरव गांगुली (2003) – 3 बार

मार्क वॉ (1996) – 3 बार

बता दें कि विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉप पर हैं, उन्होंने 2019 में खेले गए वनडे विश्व कप में कुल 5 शतक जड़े थे। मौजूदा खिलाड़ियों की बात करें तो रोहित के बाद अब क्विंटन ने भी इस विशेष क्लब में एंट्री मार ली है। क्विंटन तीन शतक के साथ फिलहाल तीसरे स्थान पर हैं। लेकिन अगर आने वाले मुकाबलों में वह और शतक लगाते हैं, तो निश्चित तौर पर वह रोहित और संगकारा को पछाड़ते हुए इस सूची के शीर्ष पर पहुंच सकते हैं।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.