World Cup 2023 के शुरू होते ही ध्वस्त हुए ये पांच महारिकॉर्ड, टूटना लगभग नामुमकिन
विश्व कप 2023 की शुरुआत काफी धमाकेदार रही है, जिसमें भरपूर रोमांच देखने को मिला।
वनडे विश्व कप के 13वें संस्करण (World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत में हो चुकी है। एक हफ्ते बीते इस टूर्नामेंट में लगभग हर रोज कोई ना कोई रिकॉर्ड बंटे और टूटते नजर आ रहे हैं। पहले हफ्ते में कुछ टीमों ने अपने सभी मुकाबले जीते हैं तो कुछ टीमें अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई हैं, जिसमें 5 बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया का भी नाम शामिल है।
विश्व कप 2023 के पहले हफ्ते में अब तक पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले के अलावा लगभग सभी मुकाबले एक तरफ़ा हुए हैं। हालांकि, इस दौरान जहां एक ओर रोहित शर्मा विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने, तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान ने विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज भी किया। आईए अब हम आपको बताते हैं कि विश्व कप 2023 के पहले हफ्ते में कौन-कौन से बड़े रिकॉर्ड टूटे हैं।
World Cup 2023 के पहले हफ्ते में टूटे ये बड़े रिकॉर्ड्स:
1. विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक शतक:
विश्व कप 2023 की शुरुआत होने से पहले विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में भारत के सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा संयुक्त रूप से पहले स्थान पर थे। लेकिन रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेले गए मुकाबले में 131 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर (6 शतक) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
2. विश्व कप इतिहास में सबसे बड़ा रन चेज:
विश्व कप 2023 में पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज किया। इस मुकाबले में श्रीलंका ने 345 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे पाकिस्तान ने 10 गेंदें शेष रहते हुए मात्र 4 विकेट खोकर चेज कर लिया था। इस बड़े टारगेट को चेज करने में अब्दुल्लाह शफीक और मोहम्मद रिजवान की शतकीय पारियों का सबसे बड़ा योगदान था।
बता दें कि, उस मुकाबले से पहले विश्व कप इतिहास में सबसे बड़ा रन चेंज करने का रिकॉर्ड आयरलैंड के नाम दर्ज था जिन्होंने विश्व कप 2011 में बेंगलुरु में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 328 रनों का टारगेट चेज किया था।
3. विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा टोटल:
विश्व कप 2023 में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली में खेले गए मुकाबले में विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बनाया था। उस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 428 रन बनाए थे। इससे पहले विश्व कप इतिहास में सबसे बड़ा टोटल बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज था। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विश्व कप 2015 में अफगानिस्तान के खिलाफ पर्थ में 417/6 का टोटल बनाया था।
4. विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक:
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एडेन मार्क्रम ने विश्व कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली में खेले गए मुकाबले में मात्र 49 गेंदों पर शतक जड़ दिया था और विश्व कप इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। इससे पहले यह रिकॉर्ड आयरलैंड के केविन ओ'ब्रायन के नाम दर्ज था, जिन्होंने विश्व कप 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरु में 50 गेंदों पर शतक जड़ा था।
5. विश्व कप इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट:
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ चेन्नई में खेले गए मुकाबले में विश्व कप इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने अपने विश्व कप करियर के 19वें मैच में 941 गेंदों पर 50 विकेट पूरे करके पूर्व श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड को तोड़ा था, जिन्होंने 25 मैचों में 1187 गेंदों पर 50 विकेट चटकाए थे।
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: यू मुम्बा vs तमिल थलाइवाज मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात