Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

Rohit Sharma ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, सचिन का खास कीर्तिमान किया ध्वस्त

Published at :October 12, 2023 at 4:53 AM
Modified at :October 12, 2023 at 4:53 AM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के 9वें मैच में रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रन बनाए।

वनडे विश्व कप (World Cup 2023) का 9वां मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को 8 विकेट से आसान जीत हासिल हुई। इस मुकाबले में भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 84 गेंद पर 131 रनों की बेहतरीन पारी खेली और कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए।

मैच के बारे में अधिक बात करें तो अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 272 रन बनाए थे। जवाब में उतरी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की शतकीय और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी की बदौलत मात्र 35.0 ओवरों में 2 विकेट खोकर 273 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया।

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में कई सारी बड़ी उपलब्धियां हासिल की और कई सारे पुराने रिकॉर्ड भी तोड़े। उन्होंने इस मुकाबले में अपने विश्व कप करियर का 7वां शतक जड़ा और साथ ही साथ 1000 रनों के आंकड़े को भी पार किया। आइए नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर जिन्हें रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में तोड़ा है।

Rohit Sharma ने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाए ये रिकॉर्ड्स:

1. विश्व कप में सबसे कम पारियों में 1000 रन:

Rohit Sharma
Rohit Sharma. (Image Source: ICC)

रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में विश्व कप में 1000 रनों के आंकड़े को पार किया। उन्होंने 19वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। इसी के साथ वह विश्व कप में सबसे कम (19) पारियों में 1000 रन पूरे करने के मामले में डेविड वार्नर के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं।

2. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के:

Broke Chris Gayle's record for most sixes in international cricket
Broke Chris Gayle's record for most sixes in international cricket. (Image Source: Getty Images)

रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल (553 छक्के) का रिकॉर्ड तोड़ा और इस सूची में पहले स्थान पर आ गए। अब रोहित के नाम कुल 556 छक्के दर्ज हो चुके हैं। इस मुकाबले से पहले उन्हें गेल का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए मात्र 3 छक्कों की जरूरत थी।

3. विश्व कप मैच के शुरुआती 10 ओवरों में भारत की ओर से सबसे अधिक व्यक्तिगत रन:

Rohit Sharma
Rohit Sharma. (Image Source: ICC)

इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने भारतीय पारी के दौरान शुरुआती 10 ओवरों में व्यक्तिगत रूप से 76 रन बनाए। इसी के साथ वह किसी विश्व कप मैच की शुरुआती 10 ओवरों में सबसे अधिक व्यक्तिगत रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

4. विश्व कप में सबसे अधिक शतक:

रोहित ने इस मुकाबले में अपने विश्व कप करियर का 7वां शतक जड़ा। इसी के साथ वह विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर (6) को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर आ गए हैं। पिछले विश्व कप में रोहित ने सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।

5. विश्व कप में भारत की ओर से सबसे तेज शतक:

Rohit Sharma
Rohit Sharma. (Image Source: Twitter)

विश्व कप इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में भी रोहित शर्मा पहले स्थान पर आ गए। उन्होंने इस मुकाबले में मात्र 63 गेंदों पर शतक जड़कर कपिल देव (72 गेंद) का रिकॉर्ड तोड़ा।

6. विश्व कप में रन चेज के दौरान भारत की ओर से सबसे बड़ी पारी:

विश्व कप इतिहास में रन चेज के दौरान सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में भी रोहित शर्मा पहले स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने इस मैच में 273 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 131 रनों की पारी खेलकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1996 के विश्व कप म केन्या के खिलाफ कटक में 127* रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

7. सफल रन चेज के दौरान बतौर कप्तान दूसरी सबसे बड़ी पारी:

रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में विश्व कप इतिहास में सफल रन चेज के दौरान बतौर कप्तान दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया है। रोहित ने इस मुकाबले में 131 रनों की पारी खेली, जिसके चलते भारत को 273 रनों के लक्ष्य का सफल रन चेज करते हुए जीत मिली।

Latest News
Advertisement