ODI World Cup 2023 में टूट सकते हैं ये टॉप पांच बड़े रिकॉर्ड्स, जानिए रोचक आंकड़े

इस बार विश्व कप में हमें कई विश्व रिकॉर्ड बनते और टूटते हुए देखने को मिलेंगे।
वनडे विश्व कप (ODI World Cup 2023) के 13वें संस्करण की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत कर रहा है और यहाँ पर भारतीय खिलाड़ियों का काफी दबदबा देखने को मिल सकता है और वह कई बड़े और पुराने रिकॉर्ड्स भी तोड़ सकते हैं।
हालांकि, इस विश्व कप में कई सारे रिकॉर्ड्स टूटने की संभावना है। इनमें से कई रिकॉर्ड विश्व कप इतिहास के सर्वकालिक रिकॉर्ड होंगे तो कुछ रिकॉर्ड वनडे क्रिकेट से संबंधित व्यक्तिगत रिकॉर्ड होंगे। आइए जानते हैं उन 5 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में जो वनडे विश्व कप 2023 में टूट सकते हैं।
World Cup 2023 में टूट सकते हैं ये 5 बड़े रिकॉर्ड्स:
1. वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक शतक:
वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। उन्होंने अपने करियर में कुल 49 शतक लगाए थे। वर्तमान समय में विराट कोहली के नाम 47 शतक दर्ज हैं और यदि वह इस विश्व कप में 3 शतक और लगा लेते हैं तो फिर वह तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने के साथ ही साथ वनडे क्रिकेट इतिहास में 50 शतक लगाने वाले पहले और इकलौते बल्लेबाज बन जाएंगे।
2. वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक विकेट:
वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा के नाम दर्ज है। उन्होंने अपने विश्व कप करियर में कुल 71 विकेट चटकाए थे। वर्तमान समय में ऑस्ट्रेलिया के ही तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के नाम 49 विकेट दर्ज हैं और यदि वह इस विश्व कप में 23 विकेट और ले लेते हैं तो मैक्ग्रा के रिकॉर्ड को तोड़कर विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
3. वनडे विश्व कप में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट:
वनडे विश्व कप इतिहास में भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड जहीर खान और जवागल श्रीनाथ के नाम दर्ज है। दोनों ही गेंदबाजों ने विश्व कप इतिहास में 444 विकेट चटकाए हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अब तक विश्व कप में 31 विकेट चटकाए हैं और उन्हें जहीर और श्रीनाथ को पीछे छोड़ने के लिए मात्र 14 विकेटों की आवश्यकता है।
4. वनडे विश्व कप में सबसे अधिक शतक:
वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर दोनों पहले स्थान पर हैं। दोनों ही बल्लेबाजों ने अब तक 6-6 शतक जड़े हैं। यदि रोहित इस वर्ल्ड कप में एक और शतक लगा देते हैं तो वह तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे और खुद अकेले पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे।
5. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के:
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज हैं। उन्होंने अब तक कुल 553 छक्के जड़े हैं। दूसरी ओर भारत के रोहित शर्मा ने अब तक कुल 551 छक्के लगाए हैं। यदि वह इस विश्व कप में मात्र 3 छक्के और लगा देते हैं तो वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
- GT vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 35, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में रिटायर्ड आउट हुए सभी बल्लेबाजों की लिस्ट
- RCB vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 34, IPL 2025 (Indian T20 League)
- MI vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 33, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे युवा कप्तान