IND vs PAK: Rohit Sharma ने रचा नया कीर्तिमान, इस खास 'ट्रिपल सेंचुरी' तक पहुंचने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज
रोहित शर्मा ने अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ 36 गेंदों में अर्धशतक लगाया।
वनडे विश्व कप (World Cup 2023) का 12वाँ मैच भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारत को 7 विकेट से जीत हासिल हुई। इस मुकाबले में भारत के कप्तान एवं सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 63 गेंदों पर 86 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की।
मैच के बारे में अधिक बात करें तो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवरों में 191 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। भारत ने 192 रनों के लक्ष्य को मात्र 30.3 ओवरों में ही 3 विकेट खोकर चेज कर लिया। इस दौरान रोहित शर्मा ने 63 गेंद पर 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 86 रनों की बेहतरीन पारी खेल कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की।
वनडे क्रिकेट में 300 छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने Rohit Sharma:
रोहित शर्मा ने अपनी 86 रनों की पारी के दौरान मुकाबले में कुल 6 छक्के लगाए। पारी के 9वें ओवर में हारिस रउफ के खिलाफ तीसरा छक्का जड़ते ही वह वनडे क्रिकेट में 300 छक्के लगाने वाले विश्व के तीसरे और भारत के इकलौते बल्लेबाज बन गए। उन्होंने यह उपलब्धि हासिल करके शाहिद अफरीदी और क्रिस गेल जैसे दिग्गजों की सूची में अपना नाम दर्ज कराया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के जड़ने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के नाम दर्ज है। उन्होंने अपने वनडे करियर में कुल 351 छक्के लगाए थे। इस मामले में दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम आता है, जिन्होंने अपने वनडे करियर में कुल 331 छक्के जड़े थे। विश्व कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के बाद रोहित शर्मा अब 303 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं।
वनडे क्रिकेट में 300 से अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज:
शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) - 351 छक्के
क्रिस गेल (वेस्ट इंडीज) - 331 छक्के
रोहित शर्मा (भारत) - 303 छक्के* (भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले तक)
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- TEL vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 111, PKL 11
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार