IND vs ENG: Rohit Sharma ने मैदान पर उतरते ही जड़ा 'खास शतक', छह भारतीय खिलाड़ी ही हासिल कर पाए हैं ये मुकाम

भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा ने अब तक 99 मैचों में से 73 में जीत हासिल की है।
भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप 2023 के 29वें मैच में मैदान पर कदम रखते ही एक ‘खास शतक’ अपने नाम कर लिया। दरअसल, रोहित शर्मा आज इंग्लैंड के खिलाफ बतौर कप्तान अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं। बता दें 36 साल के रोहित बतौर कप्तान 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले सातवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। वैसे, वो दुनिया के 49वें क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 100 अंतरराष्ट्रीय मैचों में राष्ट्रीय टीम की कप्तानी की है।
Rohit Sharma से पहले इन खिलाड़ियों ने हासिल की है ये खास उपलब्धि
रोहित शर्मा से पहले भारत के लिए इस खास उपलब्धि को छह और खिलाड़ी हासिल कर चुके हैं। बता दें रोहित से पहले 100 या उससे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी करने वाले कप्तानों की सूची में, एमएस धोनी (332), मोहम्मद अजहरुद्दीन (221), विराट कोहली (213), सौरव गांगुली (196), कपिल देव (108) और राहुल द्रविड़ (104) जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी भारत के लिए 100 या ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तान की भूमिका निभा चुके हैं।
बतौर कप्तान Rohit Sharma का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने अब तक 9 टेस्ट, 39 वनडे और 51 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं। वहीं भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 99 मैचों में से 73 मुकाबले जीते हैं। रोहित का रिकॉर्ड जीत के मामले में बाकी भारतीय कप्तानों के मामले में सबसे अच्छा है। अब भारतीय टीम रोहित की कप्तानी में विश्व कप 2023 का खिताब अपने नाम करना चाहेगी।
भारत ने अब तक किया शानदार प्रदर्शन
भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें तो विश्व कप 2023 में अब तक इस टीम ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने अब तक खेले सभी पांच मुकाबलों में जीत हासिल की है। बता दें भारतीय टीम टूर्नामेंट में एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। ऐसे में भारत की कोशिश आज इंग्लैंड को मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पुख्ता करने के तरफ होगी।
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल