‘धोनी से काफी कुछ सीखा लेकिन…’ Asian Games 2023 के क्वार्टरफाइनल मुकाबले से पहले ऋतुराज गायकवाड़ का बड़ा बयान

महिला टीम के बाद अब भारतीय पुरूष क्रिकेट टीम भी Asian Games में स्वर्ण पदक जीतने की प्रबल दावेदार होगी।
भारत के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) लंबे समय से दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते आ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में नेपाल के खिलाफ मुकाबला से पहले एमएस धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। गायकवाड़ का कहना था कि उन्होंने धोनी से काफी कुछ सीखा है और वह एशियन गेम्स में अपने लीडरशिप के यूनिक अप्रोच को अपनाएंगे।
दरअसल, ऋतुराज गायकवाड़ को एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है। उनके नेतृत्व में भारतीय टीम मंगलवार को नेपाल के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलने को तैयार है। यह मुकाबला भारत और नेपाल के बीच हांगझू के पिंगफेंग क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
धोनी से बहुत सी चीजें सीखने को मिली – ऋतुराज गायकवाड़
सोमवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए एशियन गेम्स 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा: “मुझे उनसे (धोनी) बहुत सी चीजें सीखने को मिलीं, लेकिन हर व्यक्ति की शैली अलग होती है। उनकी शैली अलग है, उनका व्यक्तित्व अलग है और मेरा व्यक्तित्व थोड़ा अलग है।”
उन्होंने आगे कहा: “मैं अपने जैसा बनने की कोशिश करूंगा और वास्तव में यह नहीं देखूंगा कि वह (धोनी) आमतौर पर क्या करते हैं। जाहिर सी बात है कि, हां, आपको कुछ चीजें चुननी होंगी जो वह वास्तव में अच्छा करते हैं, वह परिस्थितियों को कैसे संभालते हैं और मैच के दौरान वह विशेष खिलाड़ियों को कैसे संभालते हैं। ये कुछ चीजें हैं जो मैंने वास्तव में उनसे ली हैं, लेकिन मैं उस तरह से नेतृत्व करना चाहूंगा जैसा मैं चाहता हूं। मैं बस चाहता हूं कि खिलाड़ी खुद को अभिव्यक्त करें और मैं जितनी संभव हो उन्हें उतनी स्वतंत्रता दे सकूं।”
गौरतलब हो कि, भारतीय टीम ने एशियन गेम्स 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सीधे जगह बनाई है। इसके विपरीत, नेपाल ने ग्रुप स्टेज में दोनों मुकाबले शानदार तरीके से जीतकर यहाँ तक पहुँची है। अच्छे फॉर्म में दिख रही नेपाल के सामने भारत के लिए जीत हासिल करना उतना आसान नहीं होगा, लेकिन फिर भी वह इस मुकाबले को जीतने के प्रबल दावेदार हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.