Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

Shubman Gill अब अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से भी हुए आउट, कितने और मैच करेंगे मिस? BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

Published at :October 9, 2023 at 10:40 PM
Modified at :October 9, 2023 at 10:43 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


भारतीय ओपनर शुभमन गिल मेडिकल निगरानी में चेन्नई में ही रहेंगे।

शुभमन गिल (Shubman Gill) अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के अगले मैच से भी बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहली बार शुभमन गिल को लेकर मेडिकल अपडेट जारी किया है और बताया है कि गिल अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के दूसरे मैच के लिए भी उपलब्ध नहीं होंगे। फिलहाल, गिल मेडिकल टीम की निगरानी में चेन्नई में ही रहेंगे। भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के शुरुआती मैच से भी चूक गए थे।

बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले और चेन्नई पहुंचने के बाद ही शुभमन गिल डेंगू बुखार से पीड़ित हुए थे। आम तौर पर, डेंगू से पूरी तरह से ठीक होने के लिए 7-10 दिनों की आवश्यकता होती है, इसलिए गिल को पूरी तरह से ठीक होने में और अपना पहला विश्व कप मैच खेलने में अभी कुछ और दिनों का समय लगेगा। इस बीच बीसीसीआई ने शुभमन गिल पर एक आधिकारिक मेडिकल रिपोर्ट जारी की है और बताया है कि शुभमन 9 अक्टूबर को टीम के साथ दिल्ली नहीं जाएंगे और चिकित्सकीय देखरेख में चेन्नई में ही रहेंगे।

BCCI ने Shubman Gill के हेल्थ को लेकर दिया बड़ा अपडेट

BCCI के आधिकारिक अपडेट में कहा गया है कि, "टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल 9 अक्टूबर 2023 को टीम के साथ दिल्ली नहीं जाएंगे... वह चेन्नई में ही रहेंगे और मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे।" भारतीय टीम प्रबंधन को उम्मीद थी कि गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती मैच में हिस्सा लेंगे, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया कि गिल को पूरी तरह से ठीक होने में कुछ और दिन लग सकते हैं।

इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स आई थीं जिनमें कहा गया था कि शुभमन गिल टीम के साथ दिल्ली जा सकते हैं और फिर चंडीगढ़ जाकर कुछ दिनों के लिए अपने परिवार के साथ रह सकते हैं। बता दें इस समय पूरी संभावना है कि गिल पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले ठीक हो जाएंगे। लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए ऐसा नहीं लग रहा है कि गिल इस सप्ताह भी सामान्य फिटनेस हासिल कर पाएंगे। वह संभवत: 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप में अपना डेब्यू करेंगे।

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच 6 विकेट से जीता। हालांकि, इस मैच में भारतीय टॉप ऑर्डर पूरी तरह से विफल रहा। शुभमन की जगह इस मैच में रोहित के साथ ओपनिंग कर रहे ईशान किशन शून्य पर आउट हो गए। वहीं उनके पीछे-पीछे रोहित और अय्यर भी बिना खाता खोले, पवेलियन लौटे। 200 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने पहले दो ओवर के अंदर ही अपने शुरुआती तीन विकेट खो दिए। लेकिन इसके बाद विराट कोहली (85) और केएल राहुल (97*) ने 165 रनों की साझेदारी करके भारत को जीत दिलाई।

Latest News
Advertisement