Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

Asian Games 2023: पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में PAK और AFG की होगी भिड़ंत, श्रीलंका मेडल की दौड़ से बाहर

Published at :October 4, 2023 at 6:05 PM
Modified at :October 5, 2023 at 12:09 AM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


एशियन गेम्स में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 8 रन से हराया।

एशियन गेम्स (Asian Games 2023) के पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में, श्रीलंका को अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। एक समय पर ये मैच काफी रोमांचक हो गया था, लेकिन अंत में अफगानिस्तान ने 8 रनों के मामूली अंतर से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अब वे टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेंगे।

श्रीलंका बड़ी उम्मीदों के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंचा था। हालांकि अब उनके सपनों को अफगानिस्तान ने चकनाचूर कर दिया है। गौरतलब हो की, श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम को भी एशियन गेम्स के फाइनल में भारतीय टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, उन्होंने सिल्वर मेडल हासिल किया था, लेकिन पुरुष क्रिकेट को खाली हाथों ही लौटना पडेगा। वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान की नजरें टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश करने की तरफ रहेगी।

Asian Games में अफगानिस्तान ने श्रीलंका का किया सफाया

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, खतरनाक श्रीलंकाई गेंदबाजी का जैसे-तैसे सामना किया। सेदिकुल्लाह अटल, सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उसके बाद मोहम्मद शहजाद और नूर अली जादरान के बीच बहुमूल्य साझेदारी हुई और अफगानिस्तान को थोड़ी बहुत राहत मिली। लेकिन तुषारा और अराचिगे ने ज्यादा देर तक किसी बल्लेबाज को मैदान पर सेट होने नहीं दिया और बल्लेबाजों को अपनी धारदार गेंदबाजी से काफी परेशान किया। बढ़िया गेंदबाजी के चलते अफगानिस्तान अपने निर्धारित 20 ओवरों में कुल 116 रन बनाने में ही कामयाब हुआ।

जवाब में श्रीलंका की शुरुआत भी कुछ खास अच्छी नहीं हुई, गुलबदीन नाइब और कैस अहमद की गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज भी असहाय नजर आए। हालांकि, कप्तान सहान अराचिगे ने 22 रन बनाकर थोड़ी लड़ाई लड़ी, लेकिन वो भी कुछ नहीं कर पाए। अंत में, श्रीलंका लक्ष्य से पीछे रह गया और केवल 108 रन ही बना पाया और इस तरह उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

अफगानिस्तान अब 6 अक्टूबर को पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट फील्ड, हांगझू में दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान से खेलेगा। वहीं पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश या मलेशिया में से किसी एक टीम के खिलाफ होगा। सेमीफाइनल की विजेता टीमों के बीच 7 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा।

Latest News
Advertisement