टॉप आठ टीमें जो Champions Trophy 2025 के लिए कर चुकी हैं क्वालीफाई
पाकिस्तान मेजबान के रूप में पहले ही Champions Trophy 2025 के लिए क्वालीफाई कर चुका है।
आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का लीग स्टेज कल यानी 12 नवंबर को समाप्त हो गया है। जैसा की आप जानते होंगे भारत और नीदरलैंड के बीच विश्व कप 2023 का आखिरी लीग स्टेज मुकाबला खेला गया था। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ने डच टीम को 160 रन से हराकर अपने सभी 9 लीग स्टेज के मैचों में जीत हासिल की। मौजूदा विश्व कप उम्मीद से ज्यादा रोमांचक और जबरदस्त था और अब सेमीफाइनल और फाइनल का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बता दें इस बार का विश्व कप एक और चीज के लिए बहुत खास था और वो है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की 8 टीमों का सिलेक्शन। दरअसल, आईसीसी ने पहले ही ऐलान किया था कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में क्वालीफाई करने वाली टीमों का फैसला, मौजूदा विश्व कप 2023 के प्वाइंट्स टेबल के आधार पर ही होगा।
अब आखिरी लीग मैच खत्म होने के साथ ही हमें इस मेगा इवेंट की टॉप 8 टीमें मिल चुकी हैं, जो बहुत जल्द इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ेंगी। बतौर मेजबान पाकिस्तान पहले ही क्वालीफाई कर चुका था, वहीं लीग स्टेज की समाप्ति के बाद अन्य टॉप सात टीमों को टिकट मिल गया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कौन-कौन सी टीमें क्वालीफाई हुई हैं, आइए एक नजर उन टीमों के ऊपर डालते हैं।
यह है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में क्वालीफाई करने वाली टीमों की सूची:
1. Pakistan (मेजबान):
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है, इसीलिए उसे सीधे क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा। हालांकि, विश्व कप 2023 में पाकिस्तान की टीम ने 9 मुकाबले खेले, जिसमें उन्हें 4 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है और उन्होंने अंक तालिका में 5वें स्थान पर रहकर अपना अभियान समाप्त किया।
2. India:
भारतीय टीम को विश्व कप 2023 में 9 में से 9 में जीत हासिल हुई और उन्होंने 18 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर रहकर लीग स्टेज समाप्त किया। इसी के साथ वह 2025 में पाकिस्तान में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए भी क्वालीफाई कर चुकी है।
3. South Africa:
दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप 2023 के लीग स्टेज में 9 में से 7 मुकाबलों में जीत हासिल की और अंक तालिका में 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहकर लीग स्टेज समाप्त किया। इसी के साथ उन्होंने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी अपनी जगह पक्की कर ली।
4. New Zealand:
न्यूजीलैंड को विश्व कप 2023 के लीग स्टेज में 9 में से 5 मुकाबलों में जीत हासिल हुई और अंक तालिका में 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसी के साथ उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया।
5. Australia:
ऑस्ट्रेलिया टीम ने विश्व कप 2023 के लीग स्टेज में कुल 9 मुकाबले खेले जिसमें उसे 7 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है और वह 14 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहे। इसी के साथ उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी जगह पक्की कर ली। इतना ही नहीं वह विश्व 2023 का सेमीफाइनल भी खेलेंगे।
6. Afghanistan:
अफगानिस्तान ने विश्व कप 2023 में अब तक 9 में से 4 मुकाबलों में जीत हासिल की और वह 8 अंकों के साथ विश्व कप 2023 की अंक तालिका में छठे स्थान पर रहे। इसी के साथ उन्होंने भी पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया।
7. England:
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, लेकिन किसी तरह से उन्होंने इस लिस्ट में अपनी जगह पक्की कर ली। बता दें इंग्लैंड अपने पहले 7 लीग मैचों में से केवल 1 मैच जीतकर 2 अंकों के साथ सबसे निचले स्थान पर था, लेकिन पिछले दो मैचों में लगातार दो जीत के चलते उन्होंने पाकिस्तान में आयोजित होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई कर लिया। कुल मिलाकर डिफेंडिंग चैंपियन को विश्व कप 2023 में अपने 9 मैचों में से केवल 3 में जीत हासिल हुई।
8. Bangladesh:
पुणे के एमसीए स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ अपना अंतिम मैच जीतने के बाद बांग्लादेश ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। श्रीलंका भी इस टूर्नामेंट में जगह बनाने की रेस में था, लेकिन उसके लिए उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ जीत की सख्त दरकार थी, मगर नतीजा श्रीलंका की बजाय बांग्लादेश के पक्ष में गया। बांग्लादेश का विश्व कप 2023 अभियान भले ही बेहद खराब रहा हो, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई करने का उनका सपना पूरा हो गया।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 68 तक
- AUS vs IND Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, Dream11 प्लेइंग 11, पहला टेस्ट मैच
- PKL 11: जयपुर पिंक पैंथर्स vs दबंग दिल्ली मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: हम पवन सहरावत की वापसी चाहते हैं, गुजरात जॉयंट्स के कोच ने दिया दिल छूने वाला बयान
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 68 तक
- PKL 11: हम पवन सहरावत की वापसी चाहते हैं, गुजरात जॉयंट्स के कोच ने दिया दिल छूने वाला बयान
- PKL 11: असलम इनामदार के नहीं होने का पड़ रहा असर, पुनेरी पलटन के कोच ने खराब प्रदर्शन के बाद कही बड़ी बात
- PKL 11: पवन सहरावत की चोट पर आया बड़ा अपडेट, तेलुगू टाइटंस के कोच ने कर दिया वापसी की तारीख का खुलासा
- PKL 11: मेरे छोटे रेडर्स पर भी ध्यान दें, हरियाणा स्टीलर्स के कोच ने जीत के बाद की खास गुजारिश