Khel Now logo
HomeSportsBangladesh Premier LeagueLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

टॉप आठ टीमें जो Champions Trophy 2025 के लिए कर चुकी हैं क्वालीफाई

Neetish has been part of Khel Now since March 2023, covering Hindi Sports articles on the Cricket desk.
Published at :November 14, 2023 at 1:31 PM
Modified at :January 14, 2024 at 1:05 AM
टॉप आठ टीमें जो Champions Trophy 2025 के लिए कर चुकी हैं क्वालीफाई

पाकिस्तान मेजबान के रूप में पहले ही Champions Trophy 2025 के लिए क्वालीफाई कर चुका है।

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का लीग स्टेज कल यानी 12 नवंबर को समाप्त हो गया है। जैसा की आप जानते होंगे भारत और नीदरलैंड के बीच विश्व कप 2023 का आखिरी लीग स्टेज मुकाबला खेला गया था। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ने डच टीम को 160 रन से हराकर अपने सभी 9 लीग स्टेज के मैचों में जीत हासिल की। मौजूदा विश्व कप उम्मीद से ज्यादा रोमांचक और जबरदस्त था और अब सेमीफाइनल और फाइनल का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

बता दें इस बार का विश्व कप एक और चीज के लिए बहुत खास था और वो है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की 8 टीमों का सिलेक्शन। दरअसल, आईसीसी ने पहले ही ऐलान किया था कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में क्वालीफाई करने वाली टीमों का फैसला, मौजूदा विश्व कप 2023 के प्वाइंट्स टेबल के आधार पर ही होगा।

अब आखिरी लीग मैच खत्म होने के साथ ही हमें इस मेगा इवेंट की टॉप 8 टीमें मिल चुकी हैं, जो बहुत जल्द इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ेंगी। बतौर मेजबान पाकिस्तान पहले ही क्वालीफाई कर चुका था, वहीं लीग स्टेज की समाप्ति के बाद अन्य टॉप सात टीमों को टिकट मिल गया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कौन-कौन सी टीमें क्वालीफाई हुई हैं, आइए एक नजर उन टीमों के ऊपर डालते हैं।

यह है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में क्वालीफाई करने वाली टीमों की सूची:

1. Pakistan (मेजबान):

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team. (Image Source: Getty Images)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है, इसीलिए उसे सीधे क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा। हालांकि, विश्व कप 2023 में पाकिस्तान की टीम ने 9 मुकाबले खेले, जिसमें उन्हें 4 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है और उन्होंने अंक तालिका में 5वें स्थान पर रहकर अपना अभियान समाप्त किया।

2. India:

Indian Cricket Team
Indian Cricket Team. (Image Source: Getty Images)

भारतीय टीम को विश्व कप 2023 में 9 में से 9 में जीत हासिल हुई और उन्होंने 18 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर रहकर लीग स्टेज समाप्त किया। इसी के साथ वह 2025 में पाकिस्तान में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए भी क्वालीफाई कर चुकी है।

3. South Africa:

South Africa Cricket team
South Africa Cricket team. (Image Source: Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप 2023 के लीग स्टेज में 9 में से 7 मुकाबलों में जीत हासिल की और अंक तालिका में 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहकर लीग स्टेज समाप्त किया। इसी के साथ उन्होंने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी अपनी जगह पक्की कर ली।

4. New Zealand:

New Zealand Cricket Team
New Zealand Cricket Team. (Image Source: Getty Images)

न्यूजीलैंड को विश्व कप 2023 के लीग स्टेज में 9 में से 5 मुकाबलों में जीत हासिल हुई और अंक तालिका में 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसी के साथ उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया।

5. Australia:

Australian cricket team ODI 2023
Australian cricket team. (Image Source: BCCI)

ऑस्ट्रेलिया टीम ने विश्व कप 2023 के लीग स्टेज में कुल 9 मुकाबले खेले जिसमें उसे 7 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है और वह 14 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहे। इसी के साथ उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी जगह पक्की कर ली। इतना ही नहीं वह विश्व 2023 का सेमीफाइनल भी खेलेंगे।

6. Afghanistan:

Afghanistan Cricket Team, Champions Trophy 2025
Afghanistan Cricket Team (Image Source: ACB Official)

अफगानिस्तान ने विश्व कप 2023 में अब तक 9 में से 4 मुकाबलों में जीत हासिल की और वह 8 अंकों के साथ विश्व कप 2023 की अंक तालिका में छठे स्थान पर रहे। इसी के साथ उन्होंने भी पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया।

7. England:

England Cricket Team in the ICC Cricket World Cup 2023
England Cricket Team in the ICC Cricket World Cup 2023. (Image Source: ICC)

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, लेकिन किसी तरह से उन्होंने इस लिस्ट में अपनी जगह पक्की कर ली। बता दें इंग्लैंड अपने पहले 7 लीग मैचों में से केवल 1 मैच जीतकर 2 अंकों के साथ सबसे निचले स्थान पर था, लेकिन पिछले दो मैचों में लगातार दो जीत के चलते उन्होंने पाकिस्तान में आयोजित होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई कर लिया। कुल मिलाकर डिफेंडिंग चैंपियन को विश्व कप 2023 में अपने 9 मैचों में से केवल 3 में जीत हासिल हुई।

8. Bangladesh:

Bangladesh Cricket team
Bangladesh Cricket team. (Image Source: Getty Images)

पुणे के एमसीए स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ अपना अंतिम मैच जीतने के बाद बांग्लादेश ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। श्रीलंका भी इस टूर्नामेंट में जगह बनाने की रेस में था, लेकिन उसके लिए उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ जीत की सख्त दरकार थी, मगर नतीजा श्रीलंका की बजाय बांग्लादेश के पक्ष में गया। बांग्लादेश का विश्व कप 2023 अभियान भले ही बेहद खराब रहा हो, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई करने का उनका सपना पूरा हो गया।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Neetish
Neetish

Neetish Kumar Mishra started content writing in 2018 due to his interest in cricket. He has experience writing and editing work for more than 10 sports websites to date.

Latest News
Advertisement