टॉप 10 टीम जिन्होंने ODI World Cup में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक

इस सूची में भारतीय टीम टॉप पर मौजूद है।
वनडे विश्व कप (ODI World Cup) के 13वें संस्करण की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है। भारत में आयोजित होने वाले इस विश्व कप में बल्लेबाजों की ओर से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा और कई सारे बल्लेबाज बड़ी-बड़ी पारियां खेलते हुए भी नजर आएंगे। यह भी देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि किस टीम की ओर से कितने शतक लगाए जाएंगे।
फिलहाल, विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक शतक लगाने वाली टीमों के मामले में भारत का नाम पहले स्थान पर है। हालांकि इस मामले में दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया उनकी बराबरी करने से मात्र एक शतक ही दूर है। यहां पर हम आपको विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक शतक लगाने वाली टॉप 10 टीमों की सूची बताने जा रहे हैं।
इन टीमों ने World Cup में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक:
10. Bangladesh - 5 Centuries:
बांग्लादेश की टीम ने 1999 में पहली बार अपना विश्व कप डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक वह हर बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई हुए हैं और हर विश्व कप में खेलते नजर आ रहे हैं। बता दें कि, विश्व कप इतिहास में बांग्लादेश की ओर से अब तक कुल पांच शतक लगाए गए हैं।
9. Zimbabwe - 6 Centuries:
जिंबॉब्वे की टीम ने 1983 में पहली बार विश्व कप खेला था। तब से लेकर 2015 तक उन्होंने विश्व कप के 9 संस्करणों में हिस्सा लिया। जिंबॉब्वे की ओर से विश्व कप में अब तक कुल 6 शतक लगाए जा चुके हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, 2015 के बाद जिंबॉब्वे की टीम 2019 और 2023 के विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी है।
8. South Africa - 15 Centuries:
दक्षिण अफ्रीका टीम ने 1992 में पहली बार विश्व कप खेला था जब आईसीसी ने उन पर से प्रतिबंध हटाया था। तब से लेकर अब तक उसे टीम की ओर से 15 शतक लगाए जा चुके हैं। हालांकि, दुनिया की बड़ी टीमों में शुमार दक्षिण अफ्रीका अब तक कभी भी विश्व कप में सेमीफाइनल से आगे नहीं जा सके हैं।
7. Pakistan - 16 Centuries:
पाकिस्तान की टीम ने 1975 में अपना पहला विश्व कप खेला था और तब से लेकर अब तक वह हर बार विश्व कप खेलते हुए नजर आए हैं। पाकिस्तान की ओर से विश्व कप में अब तक 16 शतक लगाए जा चुके हैं। बता दें कि, पाकिस्तान की टीम ने 1992 में इमरान खान की कप्तानी में अपना इकलौता विश्व कप खिताब भी जीता था।
6. New Zealand - 17 Centuries:
न्यूजीलैंड टीम की गिनती दुनिया की सबसे बड़ी टीमों में की जाती है। यह उन टीमों में से एक है जिसने 1975 से लेकर अब तक सभी बार विश्व कप में हिस्सा लिया है। बता दें कि, कीवी टीम की ओर से अब तक 17 शतक लगाए जा चुके हैं।
5. England - 18 Centuries:
इंग्लैंड की टीम भी 1975 से विश्व कप खेलने आ रही है और उन्होंने अब तक विश्व कप के सभी संस्करणों में हिस्सा लिया है। उन्होंने 2019 में अपना पहला विश्व कप खिताब भी जीता था। इंग्लैंड की टीम की ओर से विश्व कप में अब तक 18 शतक लगाए जा चुके हैं।
4. West Indies - 19 Centuries:
पहले के समय में वेस्टइंडीज टीम की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक टीमों में की जाती थी। वेस्टइंडीज की टीम ने 1975 और 1979 में विश्व कप का खिताब जीता था। कैरेबियाई टीम की ओर से विश्व कप इतिहास में अब तक 19 शतक लगाए जा चुके हैं। यह भी बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम 2023 के विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी है और ऐसा पहली बार होगा, जब यह टीम विश्व कप खेलते हुए नहीं दिखाई देगी।
3. Sri Lanka - 25 Centuries:
श्रीलंकाई टीम भी 1975 से विश्व कप खेल रही है और तब से लेकर अब तक उन्होंने विश्व कप के हर एक संस्करण में हिस्सा लिया है। 1996 के विश्व कप का खिताब जीतने वाली श्रीलंकाई टीम की ओर से विश्व कप इतिहास में अब तक कुल 25 शतक लगाए जा चुके हैं।
2. Australia - 31 Centuries:
विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक बार फाइनल में पहुंचने और सबसे अधिक बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है। यह इकलौती ऐसी टीम भी है जिनके नाम तीन बार लगातार विश्व कप का खिताब जीतने का रिकॉर्ड भी है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से अब तक कुल 31 शतक लगाए जा चुके हैं।
1. India - 32 Centuries:
विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक शतक लगाने वाली टीमों में भारत का नाम पहले स्थान पर है। 1975 से लेकर अब तक विश्व कप के हर संस्करण में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम की ओर से अब तक कुल 32 शतक लगाए जा चुके हैं। यह भी बता दें कि, भारतीय टीम 1983 और 2011 में विश्व कप का खिताब भी जीत चुकी है।
- RCB vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 34, IPL 2025 (Indian T20 League)
- MI vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 33, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे युवा कप्तान
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 31वें मैच के बाद, PBKS vs KKR
- DC vs RR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 32, IPL 2025 (Indian T20 League)