World Cup 2023: 2011 विश्व कप के ये 10 खिलाड़ी इस बार भी है टूर्नामेंट का हिस्सा, 12 साल में किया दमदार प्रदर्शन
पिछले 12 सालों में इन सभी खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया है।
वनडे विश्व कप (World Cup 2023) का आगाज 05 अक्टूबर को इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले से होगा। यह पहली बार है जब भारत अकेले वनडे विश्व कप की मेजबानी करने जा रहा है। हालांकि, भारत ने 1987 में पाकिस्तान के साथ और 2011 में बांग्लादेश एवं श्रीलंका के साथ मिलकर विश्व कप की मेजबानी की थी।
विश्व कप 2023 में 10 खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो 2011 का वनडे विश्व कप खेल चुके हैं। इन 10 खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स और इंग्लैंड के 1-1 खिलाड़ी, जबकि भारत और न्यूजीलैंड के 2-2 खिलाड़ी एवं बांग्लादेश के 3 खिलाड़ी शामिल हैं। यहां हम आपको उन्हीं 10 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 2011 का वनडे विश्व कप खेल चुके हैं।
ये 10 खिलाड़ी खेल चुके हैं 2011 का ODI World Cup:
1. Virat Kohli (India):
भारत के बेहतरीन बल्लेबाजों में समर विराट कोहली इस बार अपना चौथा वनडे विश्व कप खेलने जा रहे हैं। वह 2011 में वनडे विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। उस टूर्नामेंट में कोहली ने 9 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 282 रन बनाए थे। उस संस्करण में भारत ने विश्व कप का खिताब जीता था।
2. Steve Smith (Australia):
ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी इस बार अपना चौथा वनडे विश्व कप खेलने जा रहे हैं। वह 2011 के विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे, लेकिन उनकी टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सकी थी। स्मिथ ने उस टूर्नामेंट में 6 मैचों की 3 पारियों में मात्र 53 रन ही बनाए थे, लेकिन तब वह मुख्य रूप से एक बॉलिंग ऑलराउंडर हुआ करते थे और निचले क्रम में बल्लेबाजी किया करते थे।
3. Kane Williamson (New Zealand):
न्यूजीलैंड के वर्तमान कप्तान केन विलियमसन भी पहले भारत में 2011 का विश्व कप खेल चुके हैं। उस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की टीम को सेमीफाइनल में श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। विलियमसन ने उस संस्करण में 4 मैचों में मात्र 99 रन ही बनाए थे। हालांकि, अब उन्हें भारतीय सरजमीं पर खेलने का काफी अनुभव है और वह इस अनुभव का फायदा जरूर उठाना चाहेंगे।
4. Tim Southee (New Zealand):
टिम साउदी ने 2011 में पहली बार अपना विश्व कप डेब्यू किया था। उस सीजन वह सबसे अधिक विकेट चटकाने के मामले में तीसरे स्थान पर थे। उन्होंने 8 मैचों में कुल 18 विकेट अपने नाम किए थे। कीवी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में उनका काफी योगदान भी था, लेकिन सेमीफाइनल में उनकी टीम को श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। साउदी इस बार अपना चौथा विश्व कप खेलने जा रहे हैं।
5. Ravichandran Ashwin (India):
भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 2011 के विश्व कप में भी खेल चुके हैं, जब एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम चैंपियन बनी थी। उस टूर्नामेंट में अश्विन को 2 मैचों में खेलने का मौका मिला था और उन्होंने 4 विकेट चटकाए थे।
6. Adil Rashid (England):
इंग्लैंड के अनुभवी स्पिनर आदिल रशीद ने 2011 के विश्व कप में टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। उस संस्करण में उनकी टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुँच सकी थी। राशिद को इस बार भारत में आयोजित हो रहे विश्व कप मैच खेलने का मौका जरूर मिलेगा।
7. Wesley Barresi (Netherlands):
नीदरलैंड्स के अनुभवी खिलाड़ी वेस्ले बारसी दूसरी बार वनडे विश्व कप खेलने जा रहे हैं। दरअसल, नीदरलैंड्स की टीम 2011 के बाद 2015 और 2019 के विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी। बारसी ने 2011 के पहली बार विश्व कप खेलते हुए 6 मैचों में 153 रन बनाए थे।
8. Shakib Al Hasan (Bangladesh):
बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर और वर्तमान कप्तान शाकिब अल हसन 5वीं बार विश्व कप खेलने जा रहे हैं। उन्होंने 2007 में पहली बार अपना विश्व कप खेला था। वह 2011 के विश्व कप में भी बांग्लादेश के कप्तान थे। उन्होंने उस टूर्नामेंट में 6 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 142 रन बनाए थे और गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट चटकाए थे।
9. Mushfiqur Rahim (Bangladesh):
बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम भी शाकिब की तरह ही इस बार अपना 5वां विश्व कप खेलने जा रहे हैं। उन्होंने 2011 के विश्व कप में 6 मैचों में मात्र 81 रन ही बनाए थे। लेकिन इस बार वह भारत में यादगार प्रदर्शन करके अच्छी विदाई लेना चाहेंगे।
10. Mahmudullah Riyad (Bangladesh):
बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर महमुदुल्लाह रियाद 2011 के विश्व कप में भी खेल चुके हैं। वह चौथी बार विश्व कप खेलने जा रहे हैं। उन्होंने उस विश्व कप में 4 मैच खेले थे और 3 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 32 रन बनाए थे और गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए थे।
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार