Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

World Cup 2023: महज 77 रन बनाते ही Virat Kohli रचेंगे इतिहास, ध्वस्त करेंगे सचिन तेंदुलकर का बड़ा विश्व रिकॉर्ड

Published at :October 19, 2023 at 9:08 PM
Modified at :October 19, 2023 at 9:08 PM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


Virat Kohli अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 26 हजार रन पूरे करने से सिर्फ 77 रन दूर हैं।

विश्व कप (World Cup 2023) का 17वां मैच भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे में खेला जा रहा है, जिसमें बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर के एक विश्व रिकॉर्ड को ध्वस्त करने और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर मौजूद महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ने के लिए बल्लेबाजी करेंगे।

दरअसल, विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 26,000 रन पूरे करने के लिए मात्र 77 रनों की आवश्यकता है। भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले से पहले कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की 566 पारियों में 53.78 की औसत से कुल 25,923 रन बनाए हैं। वर्तमान समय में वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 5वें स्थान पर हैं।

77 रन बनाते ही विराट कोहली तोड़ देंगे ये बड़ा विश्व रिकॉर्ड

यदि विराट कोहली भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले में 77 रन बना देते हैं तो फिर वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 26,000 रन पूरे करने के मामले में सचिन तेंदुलकर का विश्व रिकॉर्ड तोड़ देंगे। बता दें कि, वर्तमान समय में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 26,000 रन बनाने का रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम दर्ज है, जिन्होंने 601 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी, जबकि कोहली मात्र 567 पारियों में ही यह कारनामा कर देंगे।

गौरतलब हो कि, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक सिर्फ 3 ही बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर (34357 रन), कुमार संगकारा (29016 रन) और रिकी पोंटिंग (27483 रन) ने 26000 से अधिक रन बनाए हैं। इसका मतलब यह है कि इस मुकाबले में मात्र 77 रन बनाते ही विराट कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले विश्व के चौथे और भारत के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।

मात्र 35 रन बनाते ही विराट कोहली छोड़ देंगे महेला जयवर्धने को पीछे

इस मुकाबले में विराट कोहली के पास अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में महेला जयवर्धने को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर पहुंचने का भी मौका है। यदि वह इस मुकाबले में मात्र 35 रन और बना देते हैं तो वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल, पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज जयवर्धने 25957 रनों के साथ इस सूची में चौथे स्थान पर हैं।

Latest News
Advertisement