IND vs AUS: प्लेयर ऑफ द मैच नहीं होने के बाद भी Virat Kohli को मिला गोल्ड मेडल, ड्रेसिंग रुम में मचा हल्ला- देखिए वीडियो
By Subhajit Chakraborty
Virat Kohli और KL Rahul ने IND vs AUS मैच में भारत को जीत दिलाने के लिए 165 रन जोड़े।
आईसीसी विश्व कप (World Cup 2023) के अपने पहले मैच में मेजबान भारत ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को 6 विकेट से हराया। भारतीय टीम की इस जीत के असल हीरो विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) थे, जिन्होंने चौथे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी निभाते हुए टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। एक समय पर ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम आसानी से मैच जीत जाएगा, लेकिन विराट और राहुल ने मिलकर उनके हाथों से जीत छीन लिया।
बता दें अंत में छक्का लगाकर टीम इंडिया को विश्व कप 2023 की पहली जीत दिलाने वाले राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि, ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली को भी गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया
Virat Kohli को मिला गोल्ड मेडल
आपकी जानकारी के लिए बता दें, बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय टीम को मैच के बाद जीत का जश्न मनाते हुए ड्रेसिंग रूम में देखा जा रहा है। इस दौरान हेड कोच राहुल द्रविड़ और फील्डिंग कोच टी दिलीप को मैच में बेस्ट फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी को गोल्ड मेडल देते हुए साफ देखा जा रहा है।
📽️ BTS from the #TeamIndia 🇮🇳 dressing room 😃👌 – By @28anandA kind of first 🥇 #CWC23 | #INDvAUS And the best fielder of the match award goes to….🥁WATCH 🎥🔽https://t.co/wto4ehHskB
— BCCI (@BCCI) October 9, 2023
बता दें दिलीप पहले ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की बढ़िया फील्डिंग की तारीफ करते हैं, जिन्होंने मैदान पर काफी चुस्ती और स्फूर्ति दिखाई। लेकिन इसके बाद वह विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए उन्हें इस मैच का बेस्ट फील्डर नियुक्त करते हैं। इस वीडियो में दिलीप, विराट को गोल्ड मेडल पहनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, कोहली भी मजाकिया अंदाज में मेडल को दांतों से दबाते हुए फोटो के लिए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। जैसा की आप जानते होंगे कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के पहले ही ओवर में बुमराह की गेंदबाजी पर मिशेल मार्श का एक शानदार कैच लपका था, और ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया था।
भारतीय टीम ने किया शानदार प्रदर्शन
भारत की शानदार गेंदबाजी और बढ़िया फील्डिंग के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम मात्र 199 के स्कोर पर सिमट गई। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने गेंद से शानदार वापसी की और टॉप तीन भारतीय बल्लेबाजों को शून्य पर आउट कर दिया। लेकिन फिर विराट कोहली ने दिखाया कि उन्हें “चेज मास्टर” क्यों कहा जाता है। विराट कोहली और केएल राहुल ने बहुत दृढ़ संकल्प दिखाया और चौथे विकेट के लिए 165 रनों की बहुमूल्य साझेदारी की, जो विश्व कप मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी चौथे विकेट की साझेदारी थी। इस साझेदारी के परिणामस्वरूप, भारत ने मैच जीत लिया और टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।
रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के शून्य पर आउट होने से भारत 2/3 के स्कोर पर गहरे संकट में था। लेकिन विराट कोहली ने 116 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 85 रन बनाए। वहीं केएल राहुल ने भी उतना ही प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 115 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 97 रन बनाए। इन दोनों की बढ़िया पारी के चलते भारत ने 41.2 ओवर में 201/4 रन बनाकर मैच जीत लिया और 2 बहुमूल्य अंक प्राप्त किए।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.