Asian Games 2023: पुरुष क्रिकेट क्वार्टरफाइनल का पूरा शेड्यूल, कब और कहां पर देखें मुकाबले?
IND बनाम NEP क्वार्टर फाइनल-1 ZJUT क्रिकेट फील्ड, हांग्जो में खेला जाएगा।
चीन के हांगझोऊ में जारी एशियन गेम्स (Asian Games 2023) का पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट, देखते ही देखते क्वार्टर फाइनल तक पहुंच गया है। बता दें सोमवार को मलेशिया ने थाईलैंड को 194 रनों से हराकर ग्रुप स्टेज का अंत किया। ग्रुप स्टेज खत्म होने के साथ ही, अब क्वार्टर फाइनल की सभी 8 टीमें तय हो गई हैं।
जैसा की आप जानते ही होंगे भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को पहले से ही बेहतर रैंकिंग के आधार पर अंतिम 8 में डायरेक्ट एंट्री मिल गई थी। इसके साथ ही अब क्वार्टरफाइनल में होने वाले सभी चारों मुकाबलों का कार्यक्रम भी निश्चित हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें लीग स्टेज की समाप्ति के बाद नेपाल, हांगकांग और मलेशिया ने क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की की है।
अब कल यानी मंगलवार, 3 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें अपने-अपने मुकाबले खेलने उतरेंगी। जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान 4 अक्टूबर को एक्शन में नजर आएंगी। इसके अलावा 6 अक्टूबर को पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे और 7 अक्टूबर को फाइनल मैच के साथ टूर्नामेंट की समाप्ति होगी। पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के सभी मुकाबले हांगझोऊ स्थित पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड पर खेले जा रहे हैं।
क्वार्टरफाइनल का पूरा शेड्यूल और मैच का समय
1. भारत बनाम नेपाल, 3 अक्टूबर (सुबह 6.30 भारतीय समयानुसार)
2. पाकिस्तान बनाम हांगकांग, 3 अक्टूबर (सुबह 11.30 भारतीय समयानुसार)
3. श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, 4 अक्टूबर (सुबह 6.30 भारतीय समयानुसार)
4. बांग्लादेश बनाम मलेशिया, 4 अक्टूबर (सुबह 11.30 भारतीय समयानुसार)
Asian Games के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मुकेश कुमार, आकाशदीप, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
क्वार्टरफाइनल के सभी मैचों का लाइव प्रसारण कहां देखें?
एशियन गेम्स 2023 का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर हो रहा है, आप इस मुकाबले को भी सोनी के स्पोर्ट्स चैनल्स पर देख सकते हैं।
क्वार्टरफाइनल के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
भारत बनाम नेपाल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV ऐप पर होगी।
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- TEL vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 111, PKL 11
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार