World Cup 2023 Stats: प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंचा भारत, Virat Kohli के खाते में सबसे ज्यादा रन, विकेट चटकाने में बुमराह टॉप पर
विश्व कप इतिहास में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत मिली।
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) के 21वें मैच में भारत ने टेबल टॉपर न्यूजीलैंड को हरा दिया है, इस जीत के साथ ही अब टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गया है। इसके अलावा भारत एकमात्र ऐसी टीम है जिसे एक भी मुकाबले में अभी तक हार नहीं मिली है।
भारत अब 10 प्वाइंट्स के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश करने के बहुत करीब पहुंच गया है। वहीं अब तक अजेय रही न्यूजीलैंड टूर्नामेंट का अपना पहला मैच मेजबान भारत से हार गई, इस हार के चलते अब वह 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है। वहीं दक्षिण अफ्रीका तीसरे और ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर है। जबकि पाकिस्तान छठे स्थान पर है, उसके बाद बांग्लादेश, नीदरलैंड, श्रीलंका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान हैं।
World Cup 2023: प्वाइंट्स टेबल
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023: सबसे ज्यादा रन
न्यूजीलैंड के खिलाफ एक शानदार पारी खेलने बाद अब विराट कोहली मौजूदा विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने अब तक खेले 5 पारियों में 354 रन बनाए हैं। उनके बाद रोहित शर्मा 5 पारियों में कुल 311 रन के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छी शुरुआत की और 46 के स्कोर पर आउट हुए। वहीं चार पारियों में 294 रन के साथ तीसरे स्थान पर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान हैं। जबकि भारत के खिलाफ शानदार पारी खेलकर रचिन रवींद्र 290 रनों के साथ सूची में चौथे स्थान पर मौजूद है।
न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल ने भारत के खिलाफ धमाकेदार शतक लगाया और 130 रन बनाए। इस शानदार पारी के चलते अब वह कुल 268 रन के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023: टॉप 5 अग्रणी रन-स्कोरर
1. विराट कोहली (भारत)- 354 रन
2. रोहित शर्मा (भारत)- 311 रन
3. मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)- 294 रन
4. रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड)- 290 रन
5. डेरिल मिशेल (न्यूजीलैंड)- 268 रन
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023: सबसे ज्यादा विकेट
मौजूदा विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में जसप्रीत बुमराह टॉप पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अब तक खेले 5 मैचों में 11 विकेट लिए हैं। न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज मिचेल सेंटनर 5 मैचों में 11 विकेट के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ कोई विकेट नहीं लिया। वहीं दिलशान मदुशंका 11 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है।
शाहीन अफरीदी टूर्नामेंट में 9 विकेट के साथ चौथे स्थान पर, जबकि मैट हेनरी भी 9 विकेट के साथ इस सूची में पांचवें स्थान पर मौजूद है।
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023: टॉप 5 अग्रणी विकेट लेने वाले खिलाड़ी
1. जसप्रीत बुमराह (भारत) - 11 विकेट
2. मिशेल सेंटनर (न्यूजीलैंड) - 11 विकेट
3. दिलशान मदुशंका (श्रीलंका) - 11 विकेट
4. शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान) - 9 विकेट
5. मैट हेनरी (न्यूजीलैंड) - 9 विकेट
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक