World Cup 2023: प्वाइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची

विश्व कप इतिहास में ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी और शर्मनाक हार मिली।
ऑस्ट्रेलिया को हराकर दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) में अपनी दूसरी जीत हासिल की, साथ ही दो बहुमूल्य अंक भी प्राप्त किए। बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत के बाद प्रोटियाज अब चार अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गए हैं। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका का नेट रन रेट भी काफी अच्छा हुआ है। वहीं शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को नेट रन रेट में काफी नुकसान हुआ है और वो प्वाइंट्स टेबल में लुढ़क कर नौवें स्थान पर पहुंच गया है।
वहीं न्यूजीलैंड दूसरे, भारत तीसरे, जबकि पाकिस्तान चौथे स्थान पर मौजूद है। इसके बाद इंग्लैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका और नीदरलैंड की टीम है। बता दें अपने पहले दो मैच बुरी तरह से हराकर अफगानिस्तान टेबल में सबसे नीचे है।
World Cup 2023 प्वाइंट्स टेबल:

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023: सबसे ज्यादा रन
दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में लगातार दूसरा शतक लगाया। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपने शुरुआती मैच में अपना पहला शतक बनाया था और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और शतक बनाया। बैक टू बैक शतक के बाद अब क्विंटन डी कॉक 209 रनों के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं। वहीं मोहम्मद रिजवान 199 रनों के साथ अग्रणी रन-स्कोरर सूची में दूसरे स्थान पर हैं।
जबकि श्रीलंका के कुसल मेंडिस 2 पारियों में 198 रनों के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। वहीं न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे अब 2 पारियों में 184 रनों के साथ खिसक कर चौथे स्थान पर आ गए हैं, और उनके साथी रचिन रवींद्र 2 पारियों में 174 रनों के साथ पांचवें स्थान पर ठीक उनके पीछे हैं।
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में टॉप 5 अग्रणी रन-स्कोरर
1. क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका) - 209 रन
2. मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)- 199 रन
3. कुसल मेंडिस (श्रीलंका) - 198 रन
4. डेवोन कॉन्वे (न्यूजीलैंड)- 184 रन
5. रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड)- 174 रन
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023: सबसे ज्यादा विकेट
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच के बाद न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर मिशेल सैंटनर 2 मैचों में 7 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं उनके बाद भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 2 मैचों में 6 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। जबकि पाकिस्तान के हसन अली 6 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के गेंदबाज मैट हेनरी 2 मैचों में 6 विकेट के साथ ज्यादा पीछे नहीं है। वहीं बेस डी लीडे के नाम भी 6 विकेट हैं और वह सूची में पांचवें स्थान पर हैं।
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में टॉप 5 अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज
1. मिशेल सेंटनर (न्यूजीलैंड) - 7 विकेट
2. जसप्रीत बुमराह (भारत) - 6 विकेट
3. हसन अली (पाकिस्तान) - 6 विकेट
4. मैट हेनरी (न्यूजीलैंड) - 6 विकेट
5. बेस डी लीडे (नीदरलैंड) - 5 विकेट
- IND vs SA Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, तीसरा टी20 मैच
- टी20 वर्ल्ड कप 2026 जीतने के लिए भारत को करने होंगे ये तीन बड़े बदलाव
- ICC और JioStar का रिश्ता कायम, चार साल के लिए क्रिकेट फैंस की टेंशन हुई खत्म
- IPL 2026: टॉप पांच सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो ऑक्शन का होंगे हिस्सा
- IND vs SA Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, दूसरा टी20 मैच
- John Cena को सबसे ज्यादा बार हराने वाले टॉप 10 WWE सुपरस्टार्स
- IPL 2026 के ऑक्शन से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
- WPL 2026 के ऑक्शन में अनसोल्ड हुए पांच चौंकाने वाले नाम
- WPL 2026 के ऑक्शन में बिके पांच सबसे महंगे खिलाड़ी
- महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट