Asian Games 2023: Yashasvi Jaiswal ने नेपाल के खिलाफ शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज
यशस्वी जायसवाल टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं।
एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला क्वार्टरफाइनल मुकाबला भारत और नेपाल के बीच हांगझू में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शतकीय पारी खेली है। यह उनके T20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक था।
मैच के बारे में अधिक बात करें तो ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और नेपाल को पहले गेंदबाजी करने को कहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल की 49 गेंदों पर 100 और रिंकू सिंह के 14 गेंदों पर 37 रनों की विस्फोटक पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 202 रन बनाए हैं।
Asian Games: यशस्वी जायसवाल ने शुभमन गिल को पछाड़ा
यशस्वी जायसवाल ने इस मुकाबले में 48 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। वह अपना छठा T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं। उन्होंने इस मामले में शुभमन गिल को पीछे छोड़ दिया है।
दरअसल, शुभमन गिल ने इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में शतक जड़ा था और इसी के साथ वह यह कारनामा करने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए थे। उस समय उनकी उम्र 23 वर्ष 146 दिन थी। गिल ने इस मामले में सुरेश रैना को पीछे छोड़ा था, जिन्होंने 23 वर्ष 156 दिन की उम्र में शतक जड़ा था।
हालांकि, यशस्वी जायसवाल ने मात्र 21 वर्ष 279 दिन की उम्र में टी20 अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ा है और यह कारनामा करने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। अपने करियर के शुरुआत में यह उपलब्धि हासिल करना उनके भविष्य के लिए एक अच्छा संकेत है।
बता दें कि, दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद ही जरूरी है क्योंकि इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद वह सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी और वहां जीत हासिल करके गोल्ड मेडल के लिए लड़ाई करेंगे। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में एक बड़ा टोटल खड़ा किया है जिसको देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके लिए जीत की राह आसान होगी।
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम